करियर काउन्सलिंग (Career Counseling) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की करियर काउन्सलिंग क्या है (What is career counseling in Hindi) करियर काउंसलर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a career counselor in Hindi) करियर काउंसलर बनने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For career counselling) करियर काउन्सलिंग में करियर स्कोप (Career scope in career counseling) करियर काउंसलर की वेतन (Salary) कितनी होती है तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये.

दोस्तों आज के समय में अधिकतर युवाओं को अपने कैरियर को लेकर चिंता होती है जिसके कारण वह बहुत ही stress महसूस करते हैं। आज के समय में हर किसी को किसी ना किसी तरह की अपने कैरियर के संबंधित परेशानी होती है।

आज के समय में जो बच्चे 12वीं के परीक्षा दे रहे हैं उनको सबसे ज्यादा यह परेशानी होती है कि वह आगे कौन सी पढ़ाई करें जिनसे उनका कैरियर बहुत अच्छा हो कौन से विषय को लेकर आगे चले यह सारी चीजें इनको बहुत सताती है. हमें जिंदगी के हर मोड़ पर किसी ने किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ती है जो कि हमें एक सही दिशा दिखा सके और हम उस दिशा में मेहनत करके अपने आप को सफल बना सके।

Career Counseling kaise bane
pic: pixabay

आज हम अपने इस आर्टिकल में एक ऐसे ही क्षेत्र के बारे में बात करेंगे जिसमें लोगों का काम होता है कि वह विद्यार्थियों को उनके कैरियर के संबंधित दिशा दिखाएं ताकि वह इन बातों का अमल करके एक अच्छा कैरियर बना सके।

दोस्तों आज के समय में हम सभी लोग कभी ना कभी कैरियर काउंसलर के पास तो गए ही होंगे जो कि हमें हमारे कैरियर के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हमें देती है और हमें आगे गाइड करती है और इससे हमारे आगे चलने की राह आसान हो जाती है और हम अपने लक्ष्य को लेकर समर्पित हो जाते हैं।

अगर आप भी कैरियर काउंसलर बनना चाहते है, लोगों की मदद करना चाहते हैं और युवाओं को एक सही राह दिखाना चाहते हैं और इसमें एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इस article मैं आपको कैरियर काउंसलर (Career Couselor) की हर छोटी-बड़ी जानकारी दूंगा।

करियर काउन्सलिंग क्या है (What is Career Counseling in Hindi)

दोस्तों जब हम किसी क्षेत्र में जाना चाहते हैं और उस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। तो हम सबसे पहले उस क्षेत्र की जानकारी लेते हैं क्योंकि उस क्षेत्र की जानकारी अगर हमारे पास होगी तो हम उस क्षेत्र में एक अच्छा काम कर सकते हैं और अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं इसीलिए हमें सबसे पहले उस क्षेत्र की जानकारी ले लेना बहुत जरूरी होता है। इसीलिए अब मैं आपको career counseling kya hai इसमें आपको क्या करना होता है यह सारी चीज की जानकारी दूंगा।

आज के समय में हमारा education बहुत ही vast हो गया है जिसके कारण आज हर एक विद्यार्थी को अपने कैरियर के संबंधित बहुत ही परेशानी होती जिस वजह से वह कभी-कभी stress भी महसूस करने लगते हैं जिससे इनकी मानसिक स्वास्थ भी खराब हो जाता है। 

केरियर काउंसलर का काम होता है कि वह ऐसे विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन दें और उन्हें एक सही सुझाव दें ताकि वह अपने कैरियर में बहुत ही सफल हो जाए।

केरियर काउंसलर बच्चों की पढ़ाई और उनको किस चीज में रुचि है और उनके skills को देखकर उन्हें सही कैरियर की सलाह देते हैं ताकि बच्चे अपने रुचि के साथ उस कैरियर में काम कर सके और एक अच्छा और सफल जीवन प्राप्त कर सकें।

दोस्तों कभी कभी बच्चे पढ़ाई को लेकर बहुत ही ज्यादा दबाव में आ जाते जिस कारण से उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी होती है career counselor का यह भी काम होता है कि वह इस तरह के बच्चों को समझाएं और उन्हें अच्छे सलाह दें ताकि बच्चे उस खराब मनोदशा से बाहर निकल सके।

कैरियर काउंसलिंग में आपको विद्यार्थियों के अलावा उन युवाओं का भी काउंसलिंग करने का मौका मिलता है जो कि नौकरी कर रहे होते हैं या किसी कॉलेज में होते हैं क्योंकि जो युवा नौकरी करते हैं उनका काम का दबाव बहुत होता है जिस कारण से उन्हें कभी-कभी मानसिक तनाव हो सकता है.

जिससे वे बीमार हो सकते उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है। इसलिए अधिकतर युवा कैरियर काउंसलर के पास जाते हैं और अपनी परेशानियां बताते हैं ताकि कैरियर काउंसलर उनको एक अच्छी सलाह दे सके और काम करने के अच्छे तरीके बता सके ताकि वह अपने काम के दबाव से बाहर निकल सके और एक अच्छा भविष्य खुशहाल जीवन प्राप्त कर सकें।

दोस्तों कॉलेज विद्यार्थियों की एक ही परेशानी होती है तो उनका प्लेसमेंट कब होगा वह अच्छे कंपनी में नौकरी कर पाएंगे क्या नहीं यह सारी परेशानी उन्हें रहती है तो कैरियर काउंसलर का यह काम होता है कि वह इस तरह के बच्चों की काउंसलिंग करें और उन्हें बताएं कि वह किस क्षेत्र में जाए जाए जिससे उन्हें बहुत ज्यादा लाभ हो।

करियर काउंसलर कैसे बने (How to Become a Career Counselor in Hindi)

दोस्तों आज के समय में बहुत से युवा कैरियर काउंसलर में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं पर उनके मन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल रहता है कि वह career counselor कैसे बन सकते हैं. अब मैं आपको career counselor kaise bane इसकी पूरी जानकारी दूंगा।

दोस्तों career counselor एक बहुत ही अच्छा अवसर है युवाओं के लिए जिसमें वह अपना एक अच्छा future बना सकते हैं। करियर काउंसलिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए आज बहुत से कॉलेज career counselling में स्नातक (Graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करा रही है। आप कैरियर काउंसलिंग की course करके ही आप career counselor बन सकते हैं।

करियर काउंसलर के कोर्स (Career Counselor Course)

करियर काउंसलर बनने के लिए आपको यह course करनी होती है।

  • BA Psychology course
  • B.sc in psychology
  • M.sc in psychology
  • MA psychology course
  • PG diploma in psychology
  • PG diploma in guidance and counseling

कोर्स करने के बाद आप एक कैरियर काउंसलर बन सकते हैं। इन कोर्स में दाखिला (Admission) लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है लेकिन कुछ कॉलेज में आपको डायरेक्ट दाखिला मिल जाता है।

करियर काउंसलर बनने की योगयता (Education Eligibility For Career Counselor) 

दोस्तों केरियर काउंसलर के ग्रेजुएशन के कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय में पास करनी होती है।

करियर काउंसलर में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से स्नातक की डिग्री करनी होती है।

Best College For Career Counselling Course 

दोस्तों अभी बहुत सारे कॉलेजेस और इंस्टिट्यूट हैं जो कि कैरियर काउंसलिंग का कोर्स करवाती है। पर आप किसी कॉलेज इंस्टिट्यूट में दाखिला लेने से पहले उसकी जांच पड़ताल कर लें।

आपने आपको हमारे देश की best college for career counselling course की लिस्ट दूंगा जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं क्योंकि यह कॉलेज हमारे देश के बहुत ही प्रसिद्ध कॉलेज हैं इस course के लिए जहां पर आपको इसको से संबंधित बहुत अच्छी पढ़ाई और ट्रेनिंग दी जाती है।

  • Delhi University
  • Banaras hindu university
  • Rajiv Gandhi national institute of youth development
  • Jamia milia Islamiyah delhi
  • Aligarh Muslim university
  • Bharathiar university

करियर काउन्सलिंग में करियर स्कोप (Career Scope in Career Counselling) 

दोस्तों आज के समय में सारे शिक्षण संस्थान एक कैरियर काउंसलर का अपने संस्थान में रखते हैं ताकि वह उनके बच्चों का समय समय पर counselling कच्चे हैं और उनका हौसला बढ़ाते रहें।

करियर काउंसलर का हर क्षेत्र में जाना संभव है क्योंकि हर क्षेत्र में एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है कि वह उस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का काउंसलिंग करें और उन्हें सही सलाह दें।

इसके अलावा कैरियर काउंसलर को किसी भी न्यूज़ एजेंसी में नौकरी मिल सकती है क्योंकि हर न्यूज़ एजेंसी में एक कैरियर काउंसलिंग का कॉलम होता है जहां पर career counselor अपने लेख लिखते हैं।

इसके अलावा खुद की क्लासेस खोल सकते हैं जहां पर वह बच्चों का कैरियर काउंसलिंग करें। करियर काउंसलर को शिक्षण संस्थान सेमिनार के लिए बुलाते हैं।

इन सबके अलावा केरियर काउंसलर रिसर्च के क्षेत्र में भी जा सकते हैं जहां पर उन्हें अपने विषय में रिसर्च करने का मौका मिलता है और नई चीजों का अध्ययन करने का मौका मिलता है और लोगों को इन नई चीजों को बताने का और समझाने का अवसर प्राप्त होता है।

करियर काउंसलर की वेतन (Career Counselor Salary)

 केरियर काउंसलर किसी भी संस्था में काम करके वह ₹25000 से लेकर ₹30000 प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं. फिर जैसे-जैसे कैरियर काउंसलर काउंसलिंग के क्षेत्र में अपना समय देते हैं और अनुभव प्राप्त करते हैं इनके सैलरी भी बढ़ती है वह ₹40000 से लेकर ₹60000 प्रतिमाह कमा सकते हैं।

अगर आपने खुद की क्लासेस शुरू की हुई है और आप सेमिनार लेते हैं बच्चों का तब आपको महीने में ₹40000 से लेकर ₹60000 आराम से मिल जाते हैं. आज बहुत से करियर काउंसलर लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत मेहनत किया।

जैसा आप सभी से संदीप महेश्वरी का नाम सुना ही होगा यह एक मोटिवेशनल स्पीकर और कैरियर काउंसलर हैं उन्होंने इस क्षेत्र में इतना मेहनत किया कि आज वह एक बहुत बड़े celebrity है और आज वह लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं।

Conclusion 

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको कैरियर काउंसलिंग के संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जैसे कि.

  • career counseling kya hai
  • career counselor Kaise bane
  • career counseling course
  • Eligibility for a career counseling course
  • Best college For career counseling course
  • Career scope in career counseling
  • Career counselor salary

मैंने career counselling के हर एक छोटे बड़े टॉपिक को इस आर्टिकल में कवर किया है ताकि इस आर्टिकल में आपको career counselling के संबंधित सारी जानकारी मिल सके. मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि मैं आपको किसी भी टॉपिक के बारे में हर वो छोटी बड़ी जानकारी दे सकूं जिससे आपकी मदद हो सके।

इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कैरियर काउंसलिंग के संबंधित हर जानकारी मिल जाएगी अगर फिर भी आपको कैरियर काउंसलिंग के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे आर्टिकल के संबंधित आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here