वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की वेडिंग प्लानर क्या है (What is wedding planner in Hindi) वेडिंग प्लानर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a wedding planner in Hindi) दोस्तों तो अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है की वेडिंग प्लानर की योगयता क्या है (Wedding Planner Qualification) वेडिंग प्लानर की कितनी सैलरी है (Wedding Planner Salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.

दोस्तों आज के समय में युवाओं के पास बहुत सारे अवसर है। आज दोस्तों अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां युवा अपने हुनर को आजमा सकते हैं और अपने आप को सफल बना सकते हैं. दोस्तो आज एक ऐसे ही कोर्स के बारे में बात करूंगा जिसे करने से आपको बहुत ही फायदा होगा। 

wedding planner kya hai kaise bane
wedding planner kya hai kaise bane

दोस्तों आपने तो देखा होगा हमारे देश में शादियों में कितने खर्च होती हैं और शादियां कितने धूमधाम से मनाई जाते हैं। तो दोस्तों आज मैं आपको ऐसे एक कोष के बारे में बताओ जिसमें आप वेडिंग प्लानर (wedding planner) बन सकते हैं। दोस्तों आज के समय में वेडिंग प्लानर की बहुत ज्यादा मांगे और इस क्षेत्र में आपको बहुत अच्छी खासी कमाई हो भी जाते हैं. और इस क्षेत्र में अब कभी बेरोजगार नहीं रह सकते क्योंकि हमारे यहां हर महीने कोई ना कोई शादी होती है. एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको कंपटीशन कम मिलेगा और कमाई बहुत अच्छी मिलेगी।

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको वेडिंग प्लानर(wedding planner) की पूरी जानकारी लूंगा जैसे कि:-

दोस्तों इस आर्टिकल को आप पूरा ध्यान से पढ़ें इसमें मैं आपको वेडिंग प्लानर (wedding Planner) की पूरी जानकारी दूंगा जिससे आपको काफी मदद होगी।

वेडिंग प्लानर क्या है (What is Wedding Planner in Hindi)

दोस्तों शादी किसी परिवार की सबसे अहम फंक्शन में से एक है हर कोई आदमी चाहता कि उनके घर की जो शादी हो वह यादगार और और बहुत ही आकर्षक हो। आजकल बड़े-बड़े शहरों में लोग शादियों के लिए वेडिंग प्लानर की मदद लेते हैं ताकि इनकी शादी बहुत ही आकर्षक और यादगार रहे। अभी लोग अपनी शादियों में बहुत सारे पैसे खर्च करते ताकि उनके साथी बहुत आकर्षक और यादगार रहे इसके लिए लोग बहुत ही ज्यादा प्लानिंग करते हैं।

दोस्तों वेडिंग प्लानर रखने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि लोग अपने घर के साथी को इंजॉय कर सकें क्योंकि अगर वह वेडिंग प्लानर नहीं रखते हैं तो सारे काम का जिम्मेदारी इनके ऊपर आ जाती है जिससे यह लोग अपने ही घर की शादी को इंजॉय नहीं कर पाते हैं।

दोस्तों वेडिंग प्लानर का सबसे मुख्य काम यह है कि वह शादी को सुचारू रूप से संचालित करें और उसको बहुत ही आकर्षक और यादगार बनाएं।

वेडिंग प्लानर शादी की हर एक चीज और हर एक रसम की जिम्मेदारी लेता है वह घर की सजावट भी करवाता है मेहमानों के खाने का इंतजाम मेहमानों के रहने का इंतजाम लाइटिंग कैटरिंग इत्यादि जैसे कामों को वह देखता है।

 दोस्तों साथियों में संगीत का इंतजाम और रस में जैसे हल्दी इन सब की जिम्मेदारी भी वेडिंग प्लानर की होती है कि वह इन सारी रस्मों को सुचारू रूप से और सही तरीके से आयोजित करें।

इसके लिए वेडिंग प्लानर अपनी टीम  बनाता है जिसे वह कई कामों में बांट देता जैसे सजावट के लिए कोई अलग टीम कैटरिंग के लिए कोई अलग टीम म्यूजिक और DJ के लिए अलग टीम होती है।

दोस्तों इसी वजह से वेडिंग प्लानर बहुत सारे रोजगार को युवाओं में देता है। आज के समय में वेडिंग प्लानर में जो अवसर है वह बहुत ही अच्छा है इसमें आपको कंपटीशन कम मिलेगा और आपको बहुत जल्दी आगे बढ़ने की अवसर प्राप्त होंगे।

वेडिंग प्लानर कैसे बने (How To Become a Wedding Planner in Hindi) 

दोस्तों वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको इवेंट मैनेजमेंट जैसे कोर्स को करने होते हैं हमारे देश में आजकल ऐसी बहुत सारी यूनिवर्सिटीज हैं जबकि इवेंट  मैनेजमेंट से जुड़ी कोर्सेज कराती हैं। वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट के कोर्स इसमें आपको शादी विवाह से जुड़े सिलेबस भी मिल जाते हैं इसमें आपको वह सारी चीजें सिखाई जाती है जिससे कि आप किसी इवेंट को अच्छे तरीके से ऑर्गेनाइज कर सके और इसमें लोगों को आकर्षित कर सकें।

दोस्ती इसमें आपको कई तरह के कोर्स उपलब्ध है जैसे कि सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आपको जिसे 6 महीने या 3 महीने का समय लगती है जबकि डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है और बैचलर डिग्री के लिए आपको 3 साल का समय और मास्टर डिग्री के लिए आपको 2 साल का समय लगता है।

दोस्तों में कुछ प्रमुख courses के लिस्ट आपको दे रहा हूं

  • ​सर्टिफिकेट कोर्स इन वेडिंग प्लैनिंग
  • डिप्लोमा कोर्स इन वेडिंग प्लैनिंग
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा कोर्स इन इवेंट मैनेजमेंट
  • पीजी डिप्लोमा इन वेडिंग प्लैनिंग
  • पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
  • बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
  • एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
  • बैचलर डिग्री इन इवेंट मैनेजमेंट
  • मास्टर डिग्री इन इवेंट मैनेजमेंट

Best Institute For Wedding Planner and Event Manager Course 

दोस्तों में आपको कुछ अच्छे इंस्टिट्यूशन का लिस्ट आपको दूंगा जहां पर वेडिंग प्लानर या इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कराया जाता है (best institute for wedding planner and event manager course) 

  • Event Management and Development Institute Mumbai
  • International Institute of Event Management Mumbai
  • National Institute of Event Management delhi
  • Amity Institute of Event Management Delhi
  • Asian Academy of film and Television Noida
  • दोस्तों वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपके अंदर कुछ योग्यता होना भी बहुत जरूरी है

​सबसे बड़ी बात तो आपको क्रिएटिव और इनोवेटिव होना बहुत जरूरी है ताकि आप नए डिजाइन और नए आकर्षक चीजों को अपने हर एक सजावट में introduced कर सकें और लोगों को आकर्षित कर सकें. आपको नई टेक्नोलॉजी को जल्दी से अडॉप्ट करना होता है.

आपको मिलनसार होना होता यानी आप लोगों से मिलते जुलते रहे और लोगों को अपनी बातों को अच्छे से समझा सके या नहीं कह तो आपके कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए.

वेडिंग प्लानर की सैलरी (Wedding Planner Salary)

दोस्तों वेडिंग प्लानर का कोर्स करके आप महीने में 30000 से 40,000 आराम से कमा सकते हैं फिर बाद में आपको 15000 ₹20000 मिलेंगे लेकिन जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ेगा आप बहुत ज्यादा कमा पाएंगे।

दोस्तों अपने खुद का वेडिंग प्लानर का कंपनी खोलें तो आप लाखों तक में कमा सकते हैं शुरुआत में आपकी थोड़ी परेशानी होगी पर जैसे आपको कस्टमर मिलने लगते हैं अगर आपने किसी की एक शादी करवाई है तो उस में आए हुए जो लोग आपसे प्रभावित होंगे वह जरूर आपको अपने घर के शादी के फंक्शन में काम देंगे।

दोस्तों आप  इसके जरिए आप बहुत से लोगों को रोजगार दे सकते हैं जो लोग सजावट के लिए आप उन्हें रोजगार दे सकते हैं जो लोग कैटरीन करते आप उनको रोजगार दे सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल आपको वेडिंग प्लानर की सारी जानकारी आपको दिए जैसे वेडिंग प्लानर क्या है (Wedding Planner kya hai) वेडिंग प्लानर कैसे बने पूरी जानकारी (Wedding planner kaise bane) वेडिंग प्लानर में क्या रोजगार है. वेडिंग प्लानर में आप कितना कमा सकते हैं। अगर आपको कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here