How To Recover Delete Data Files In Hindi

आज कल के टाइम में अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे फोटोज वीडियोस फाइल्स जैसे वर्ड फाइल power point फाइल को अपने कंप्यूटर पेण्ड्रीवे या फिर एक्सटर्नल डिवाइस में स्टोर करके रखते है जैसे की  emory card hard drive में स्टोर करके रखते है.

अब ऐसे में कभी कभी हमलोगो से गलती से हमारे जरुरी फाइल्स डाक्यूमेंट्स या इमेज डिलीट हो जाती है
या फिर किसी भी वजह से हमारे सारे फाइल डिलीट हो जाता है तो ऐसे में हमलोग कैसे रिकवर कर सकते है सारा डिलीट डाटा को how to recover delete data in hindi (Delete Data ko recover kaise kare)

आज कल के टाइम में कई सारा लोग होते है और सबका  अपना personal documents image या videos को मोबाइल के memory card pendrive या फिर external hard disk स्टोरेज में जरुरी डाटा को स्टोर करके रखते है

अब ऐसे में हमारा devise कभी कभी किसी भी वजह से crupt हो जाता है तो ऐसे में अपने memory card
को formate करना पड़ता है तो ऐसे में हमलोग बहुत जैड़ा टेंशन पद जाते है की कैसे अपना photos videos को रिकवर कर पाएंगे या फिर नहीं कर पाएंगे तो ऐसे में आप परेशान हो जाते हो

और इंटरनेट में सर्च करने लग जाते है लेकिन आपको जायदातर paid version मिलता है और आपको समझ में उतना नहीं अत है तो basically इस post में मई आपको बताने  वाला हूँ की कैसे आप अपने delete photos videos

या फिर डाक्यूमेंट्स ये सारे जरुरी files कैसे recover कर सकते है how to recover delete data in hindi  बिलकुल easy तरीके से बताने वाला हूँ इस लिए इस post को पूरा पढ़ना और धेयान से तभी आपको समझ में आएगा.

How To Recover Delete data from pendrive hard disk memory card

Recovery free Software ko download kare

  • 1)डाउनलोड पे क्लिक करे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे
  • 2)सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करे
  • 3)सॉफ्टवेयर को ओपन करे

सबसे पहले आपको download पे क्लिक करे और Recoverit फ्री सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करे ये सॉफ्टवेयर  बिलकुल फ्री है इसकी हेल्प से आप आसानी से डिलीट डाटा को रेकवेर कर सकते है डाउनलोड करने के बाद आपको इससे इनस्टॉल कर लेना है और इससे आपको ओपन कर लेना है.

Download Recoverit Software

Features of recoverit software

  • – Deleted Files Recovery
  • – Recycle Bin Recovery
  • – Formatted Drive Recovery
  • – Lost Partition Recovery
  • – External Device Data Recovery
  • – Virus Attack Data Recovery
  • – System Crash Recovery

साथ ही आप हर तरह के devices से डाटा को रिकवर कर सकते हैं.

  • – Hard Drive
  • – USB Drive
  • – SD Card
  • – Memory Card
  • – Camera
  • – Camcorder
  • – SSD and More…

Note:-

ये सारे devices एक्सटर्नल device डाटा रिकवरी के अंदर सारा features मिल जायेंगे

recover deshboard

Recover Delete Photos

फाइल रिकवर करने के लिए आपको बस कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने हैं .

#1 अब आपको Delete Files रिकवरी ऑप्शन पर क्लिक करे

recover files ko click kare

#2 आपका Data या Photos जिस drive में था उसे मार्क करें और स्टार्ट पर क्लिक करें .

recover start kare

Scan का process start हो जायेगा. इसमें थोड़ा time लग सकता है तो आपको बस इंतज़ार करना है.

#3 स्कैन कम्पलीट होने के बाद आप फोटोज फाइल को preview करके देख सकते हैं. जिस फाइल को भी रिकवर करना है उसे मार्क किहिये और uske बाद Recover पर क्लिक करें .

recover finally ho jayega

#4 आप अगर Recoverit Free version use कर रहे हैं तो आप सिर्फ 100MB तक की फाइल ही रिकवर कर सकते हैं. अगर आपको ज़रुरत है तो आप  इतर पेड प्लेन ले सकते हैं. Finally Evaluate पर क्लिक कीजिये

#5 इस ड्राइव में आप रिकवर photos को सेव करना चाहते हैं उस ड्राइव को सेलेक्ट कीजिये और रिकवर पर क्लिक कीजिये

#And finally Aapka Data aapke system recover hokar save ho jaayega

Note:-

Agar Scanning me aapki file nhi aa paati hai to aapko neeche he All – Around Recovery ka Option mil jayega jske upar click karke aap Deep Scan kar sakte hain.
Thank You

Previous articleJio Phone Me Video Song Download Kaise Kare new Tarika
Next articleBest GFX Tool For PUBG Mobile Lite New Update Smooth Play
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here