ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineer) क्या है कैसे बने

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की ऑटोमोबाइल इंजीनियर क्या है (What is automobile engineer in Hindi) ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a automobile engineer in Hindi) हाउ तो बिकम ऑटोमोबाइल इंजीनियर इन हिंदी दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है की सैलरी (Salary) क्या इसमें योगयता (Ability of automobile engineer) क्या होना चाहिए पूरी जानकरी हिंदी में.

Automobile Engineer kya hai kaise bane
Automobile Engineer kya hai kaise bane

दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास कोई ना कोई वाहन है।सभी लोग कभी ना कभी किसी बात पर जरूर चलेंगे या तो बस में या रेलगाड़ी में या कार में या मोटरसाइकिल यह सारी चीजें हमारी जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। बिना ट्रांसपोर्टेशन का अब हमारी जिंदगी नहीं चल सकती क्योंकि आज इन्हीं के कारण हम अपने चीजों का आदान-प्रदान हम एक जगह से दूसरी जगह बहुत कम समय में कर पा रहे।

यह इंडस्ट्री भी बहुत बड़ी है और इस इंडस्ट्री में आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरी दोनों में जा सकते है. आज मैं आपको इस आर्टिकल में  ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बारे में आपको बताऊंगा। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करके आप ऑटोमोबाइल के सेक्टर में जा सकते हैं. इस आर्टिकल में मैं आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की सारी जानकारी दूंगा जैसे कि:-

  • automobile engineering kya hai
  • automobile engineer kaise bane
  • college for automobile engineering
  • automobile engineer salary

ऑटोमोबाइल इंजीनियर क्या है (What is Automobile Engineer in Hindi)

दोस्तों अगर हम किसी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं या किसी क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो हमें उस क्षेत्र की जानकारी होना बहुत जरूरी होती है। आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बारे में आपको बताऊंगा।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में आपको गाड़ी की parts को डिजाइन करना होता है इंजन को डिजाइन करना होता है. ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आपको रिसर्च भी करना होता है कि आप ऐसे कौन से इंजन और गाड़ी के पार्ट्स बनाए जिससे कि आपको अच्छी fuel efficiency मिले और आपको एक अच्छा गाडी़ मिले। ऑटोमोबाइल इंजीनियर का महत्वपूर्ण काम होता है कि वह गाड़ी में use हो रहे हैं parts का quality check करें।

Automobile engineer का पहला काम ही होता है कि वह गाड़ी का डिजाइन करते हैं कि से सॉफ्टवेयर पर उसके बाद मैन्युफैक्चरिंग डिपार्टमेंट उस डिजाइन के तौर पर उस गाड़ी को मैन्यूफैक्चर करते हैं और तीसरा होता है क्वालिटी चेक और प्रोडक्ट चेक इसमें ऑटोमोबाइल इंजीनियर मैन्युफैक्चरिंग गाड़ी का क्वालिटी चेक करते  बाजार में जाने के बाद इनमें कोई दिक्कत ना आए।

ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने (How To Become a Automobile Engineer in Hindi)

ऑटोमोबाइल इंजीनियर एक ऐसा क्षेत्र जो की मार्केट की सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है आपको इसमें रिचार्ज करने का मौका है आज electrical vehicles का जमाना है आज लोग electrical vehicle के लिए रिसर्च कर रहे हैं।

क्षेत्र में आपको बहुत सारी नौकरियां और अवसर प्राप्त होते हैं इसीलिए यह क्षेत्र युवाओं में बहुत पसंदीदा भी है. आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में automobile engineering करके जा सकते हैं. हमारे देश में सभी कॉलेजेस यूनिवर्सिटीज ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के course करवाती है।

आप को कुछ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स के लिस्ट दे रहा हूं जिस कोर्स को आप करके ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जा सकता है।

 1  Diploma in Automobile Engineering 

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट देती है। इस course के समय अवधि 3 साल होती है। इस कोर्स को करने के बाद जूनियर इंजीनियर के पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Educational eligibility

डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं के परीक्षा पास करनी होती है. इसके लिए आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science  से पास करनी होती है।

 2  B.Tech in Automobile Engineering 

बी टेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएशन का  कोर्स है। इस course की समय अवधि 4 साल की होती है. यह एक इंजीनियरिंग का कोर्स है।

Educational Eligibility 

बी टेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science  subject से पास करनी होती है।

 3  M.tech in Automobile Engineering 

 एमटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस कोर्स के समय अवधि 2-3 साल की होती है इसको उसमें आपको मास्टर की डिग्री मिलती है।

इसमें आपको ऑटोमोबाइल सेक्टर के किसी एक विषय को लेकर मास्टर्स की डिग्री करनी होती है इसमें आपको research का बहुत सारा अवसर मिलता ह। 

Educational Eligibility

एमटेक इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से  आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीटेक करनी होती है।

किसी भी एमटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको गेट की परीक्षा देना अनिवार्य हो जाता है। गेट की परीक्षा के अंकों के अनुसार आपको कॉलेज मिलता है इसीलिए गेट की परीक्षा में अच्छे अंक लाना अनिवार्य हो जाता है ताकि आप अच्छे कॉलेज में अपना दाखिला करवा सकें।

College for Automobile Engineering 

हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजों और यूनिवर्सिटी है जो कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करवाते हैं।

यह एक core branch है इसमें आपको नौकरी के बहुत अवसर मिलते हैं क्योंकि इस इंडस्ट्री में आपको सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की भरमार पड़ी हुई है आपको बस कड़ी मेहनत करनी होती है।

अब मैं आपको अपने देश की कुछ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लिस्ट दूंगा जहां पर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेज में से एक हैं जहां से अगर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं तो आपकी नौकरी पक्की रहती है।

इन कॉलेजेस में आपको practical और theoretical  नॉलेज बहुत अच्छे से दिया जाता है ताकि आप अपने आपको इंडस्ट्री के अनुसार बना सके। इन कॉलेज उसमें आपको बहुत सारी कंपनियों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ताकि आप इंडस्ट्री के हर एक चीज से अवगत हो जाएं।

  • Indian Institute of Technology Mumbai
  • Indian Institute of Technology Madras
  • Indian Institute of Technology Delhi
  • Indian Institute of Technology Kanpur
  • Indian Institute of Technology Kharagpur

Best IIT Colleges For Automobile Engineer

हमारे देश में कुल 27 आईआईटी हैं इनमें से मैंने कुछ आईटी का लिस्ट दिया हूं जहां पर आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की बहुत अच्छी पढ़ाई होती बाकी और आईआईटी में भी आपको बहुत अच्छी पढ़ाई मिलती है यह आईटी इंडिया के टॉप आईआईटी में से एक हैं।इन कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आपको जेईई मेंस अजी एडवांस की परीक्षा देनी होती है जो बच्चे जेईई मेंस जेई एडवांस दोनों की परीक्षा में सफल हो तो वही बच्चे इन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

  • National Institute of Technology Trichy
  • National Institute of Technology Warangal
  • National Institute of Technology Surathkal

देश में बहुत सारे nits  है मैंने आपको कुछ टॉप मोस्ट एनआईटी का नाम दिया हूं जहां पर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कर सकते हैं इन कॉलेजों में दाखिला आपको JEE mains  की परीक्षा के अंकों के अनुसार होता है।

  • Delhi Technical University
  • ​Anna university
  • jadavpur university
  • vit vallore
  • punjab university

यह सारे कॉलेजेस हमारे देश के टॉप ऑटोमोबाइल कॉलेज में से एक हैं जहां पर आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स कर सकते हैं।

Automobile Engineer ka kam 

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में आपको अलग-अलग एक्सपर्ट के तौर पर रखा जाता है अब मैं आपको कुछ कामों की लिस्ट दे रहा हूं जो कि automobile industry Automobile Engineer से करवाती है।

  • ​motor vehicle mechanical repair
  • motor vehicle design
  • motor vehicle mechanic
  • motor vehicle fuel and electrical system
  • motor vehicle fuel conversion technician
  • motor vehicle diesel engine mechanic
  • automobile mechanic
  • aviation mechanic
  • propeller mechanic

कंपनियां अपने इंडस्ट्री में यह सारे एक्सपर्ट को नौकरी देती है।

Companies for Automobile Engineer 

अपने आप को देश की कुछ टॉप कंपनियों का लिस्ट दे रहा हूं जहां पर आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियर के तौर पर नौकरी मिल सकती है।

  • ​ Tata motors
  • BMW
  • jaguar
  • Mercedes
  • Oil India Limited
  • ONGC
  • Reliance Industries
  • Hyundai
  • Suzuki
  • Toyota
  • Bajaj
  • Hero MotoCorp
  • Honda
  • GE aviation
  • Mitsubishi motor
  • Force Motors
  • Mahindra and Mahindra Limited

इन सब कंपनियों में आपको development and design engineer manufacturing engineer product engineer के पद पर आपको नौकरियां मिलती है।

Automobile Engineer Salary

ऑटोमोबाइल इंजीनियर की शुरुआत में सैलरी ₹15000 से लेकर ₹30000 तक होती है। फिर जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आपको ₹50000  से लेकर ₹100000 तक प्रति महीना सैलरी मिलती है।

 इसके अलावा आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।

हमारे देश में ऑटोमोबाइल इंजीनियर करने वाले छात्रों के लिए बहुत सारी सरकारी नौकरियां हैं आज जो छात्र सरकारी नौकरी करते हैं उनको सैलरी के अलावा और बहुत सारी सुविधाएं मिलती है।

  • रहने के लिए आवास
  • मेडिकल इंश्योरेंस

 अन्य और सुविधाएं इनको प्राप्त होती हैं।

Conclusion Automobile Engineer Kya Hai Kaise Kare 

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियर की जानकारी दी है मैंने आपको ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की जानकारी दी है आप ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कैसे ज्वाइन कर सकते हैं इसकी जानकारी दी है।

मैंने आपको इसमें ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स की भी सारी जानकारी दिए जैसे कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है (Automobile Engineer kya hai) ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कैसे करें (Automobile Engineer kaise kare) और ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने कौन कौन से कॉलेज में आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है कौन सी कंपनी ऑटोमोबाइल इंजीनियर को नौकरी देती है।

मैंने इस आर्टिकल के जरिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको दिए मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं आपको सही और सारी जानकारियां उपलब्ध करा सकूं।

अगर आपको फिर भी कोई प्रश्न है ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के संबंधित है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here