बी फार्मा कोर्स (B Pharma Course) क्या है बी फार्मा कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी

बी फार्मा कोर्स क्या है (What is B Pharma Course इन Hindi?) दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है । बी फार्मा कोर्स कैसे करे इन हिंदी (How To Do B Pharma Course in Hindi) आप B Pharma कोर्स कब कर सकते है । बी फार्मा कोर्स के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता (Qualification of B Pharma) तथा एडमिशन प्रोसेस इस कोर्स की DURATION कितनी होती है । B Pharmacy Course के बाद जॉब कहाँ कर सकते है।

"<yoastmark

अक्सर 10th ,12th के बाद ही छात्र अपने करियर को ले कर काफी सचेत हो जाते है ,ऐसे ही छात्र जो अपने करियर को ले कर चिंतित है यह आर्टिकल काफी फायदेमंद है। दोस्तों फार्मेसी एक ऐसा सेक्टर है जिसमें मंदी के दौरान भी नौकरी की कोई कमी नहीं है । करियर के हिसाब से देखे तो फार्मेसी एक शानदार सेक्टर है ।

बी फार्मेसी कोर्स क्या है? (What is B Pharmacy Course in Hindi)

फार्मेसी साइंस की उस ब्रांच को कहा जाता है जिसमे की मेडिसिन के रिगार्डिंग पढ़ाई की जाती है मेडिसिन (Madicine) की मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing )। फार्मेसी का सीधा सीधा सम्बन्ध दवाई , मेडिसिन (Madicine), औषधि से है। फार्मेसी में दवाई बनाने की विधि किस रोग के लिए कौन सी मेडिसिन है ? कार्य फार्मेसी के अंतर्गत आते हैं.

B Pharmacy को बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (Bachelor of Pharmacy) कहा जाता है। जो एक ग्रेजुएशन कोर्स है।

बी फार्मा कोर्स को करने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

* बी फार्मा कोर्स को करने के लिए आपको 12th pass out (PCB /PCM /Biotechnology / Computer Science) में होना जरूरी है ।
* बी फार्मा कोर्स को करने के लिए आपको 12th में 45 % से 60 % होना जरूरी है ।

बी फार्मा कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस (Admission Process)

बी फार्मा कोर्स केलिए एडमिशन प्रोसेस तीन कैटेगरी में होती है वो आपके कॉलेज पे डिपेंड होता है।
* Direct Admission
* Merit Based (12th के base पर )
* Entrance Exam बेस्ड

बी फार्मा कोर्स की Duration कितनी होती है (How long is Duration of B Pharma Course)

बी फार्मा कोर्स की Duration 4 साल की होती है । जो कि 8 सेमेस्टर में डिवाइडेड है । यदि आप डी फार्मा (D Pharma) के बाद बी फार्मा कोर्स करते है तो यह सिर्फ 3 साल की होती है।

 

 

बी फार्मा कोर्स को करने के लिए फीस कितनी लगती है (What is the fee for doing B Pharma course)

* बी फार्मा कोर्स को करने के लिए आपको गवर्नमेंट कॉलेज में सिर्फ 35000 से 40000 हर साल खर्च हो सकते हैं ।
* यदि आप बी फार्मा प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको 75000 से 80000 हर साल फीस देने होते हैं ।

बी फार्मा कोर्स करने के बाद जॉब के स्कोप (Job scope after doing B Pharma course)

* बी फार्मा के बाद आप Drug Inspector बन सकते हैं ।
* गवर्नमेंट हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जॉब कर सकते हैं ।
* प्राइवेट फार्मास्यूटिकल कंपनी में जॉब कर सकते हैं या
* खुद का मेडिकल स्टोर Establish सकते है ।

यदि आप बी फार्मा के बाद जॉब नहीं करना चाहते पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप एम फार्मा (M Pharma) ,एम एस फार्मा (M S Pharma) या फिर MBA Pharma में कर सकते है। बी फार्मा के बाद आप GPET एग्जाम के लिए Eligible हो जाते है।

Conclusion B Pharma Kya Hai Kaise Kare

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बी फार्मेसी कोर्स क्या है (What is B Pharma Course ?) से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश की हूँ जैसे “बी फार्मेसी कोर्स क्या है ( What is B Pharma Course ?) बी फार्मा कोर्स को करने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification to do B Pharma Course) । बी फार्मा कोर्स की Duration कितनी होती है.

(How long is Duration of B Pharma Course)? बी फार्मा कोर्स को करने के लिए फीस कितनी लगती है (What is the fee for doing B Pharma course)? बी फार्मा कोर्स करने के बाद जॉब के स्कोप (Job scope after doing B Pharma course) के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से B Pharma से जुड़ी सारी जानकारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सारे SOCIAL MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि दूसरों को भी HELP मिल सके।

******* THANK YOU *******

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें
COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here