फायर सेफ्टी इंजीनियर (Fire Safety Engineer) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की फायर सेफ्टी इंजीनियर क्या है (What is fire safety engineer in Hindi) फायर सेफ्टी इंजीनियर कैसे करे पूरी जानकारी (How to do fire safety engineer in Hindi) हाउ तो डो फायर सेफ्टी इंजीनियर इन हिंदी फायर सेफ्टी इंजीनियर की योगयता क्या होना चाहिए (fire safety engineer eligibility) इसकी वेतन कितनी होती है (fire safety engineer Salary) दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये.

आज के समय में युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर हैं। बस उन्हें बहुत मेहनत करनी होती है। आज मैं इस आर्टिकल में एक ऐसे ही sector बारे में बात करूंगा जहां पर युवाओं के लिए बहुत ही ज्यादा रोजगार हैं इस सेक्टर में आप को रुतबा भी बहुत ज्यादा मिलता है। आज मैं  fire safety engineer के बारे में बताऊंगा।

Fire Safety Engineer kaise kare
pic: pixabay

fire safety sector एक ऐसा सेक्टर है जिसमें आपको बहुत कम समय में बहुत ही अच्छी सफलता मिलती है और इसमें आपको सम्मान भी बहुत अच्छा मिलता है और यह सेक्टर अभी बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। अभी बहुत सारे युवा fire safety engineer बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें आप लोगों की मदद करके खुद को सफल और पैसा कमा सकते हैं।

सबसे बड़ी बात यह बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर में से एक है क्योंकि हमारा भारत एक  विकासशील देश है और अभी हमारे देश में बहुत सारे कंस्ट्रक्शन होने बाकी है और हर एक  कंस्ट्रक्शन में फायर सेफ्टी का होना बहुत जरूरी है। हर एक घर में हर ऑफिस में पुलिस स्टेशन में हर एक जगह  fire safety का इंतजाम होता है ताकि अगर कभी भी आग लगे तो  कोई दुर्घटना ना घटित हो।

अगर आप भी fire safety सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।इस आर्टिकल में मैं आपको fire safety engineer की पूरी जानकारी दूंगा

  • फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग क्या है और फायर सेफ्टी इंजीनियर का क्या काम है (fire safety engineering kya hai or fire safety engineer ka kya kam hai)
  • फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कैसे करें (fire safety engineering kaise karen)
  • फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग के लिए योग्यता (eligibility for fire safety engineering)
  • best fire safety engineering college in india
  • फायर सेफ्टी इंजीनियर की सैलेरी (fire safety engineer ki salary)

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग क्या है (What is in fire safety Engineering Hindi)

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग में आपको fire control system के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें आपको नए नए उपकरणों के बारे में बताया जाता है और अगर कहीं दुर्घटना घटती है तो उस जगह पर आग को कैसे काबू में करें और लोगों को नुकसान ना हो यह सब चीज के बारे में पढ़ाया जाता है।

fire safety engineering मैं आपको नए-नए फायर कंट्रोल सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाता ताकि आप उन नए उपकरणों का बिल्डिंग में इस्तेमाल कर सके और आग लगने की घटना को रोक सके।

अभी कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में जो आग लगी थी वह करीब 6 महीने तक चली थी और इस आग को बुझाने के लिए फायर सेफ्टी ऑफिसर बहुत ही मेहनत कर रहे थे उनमें से कई ऑफिसरों की तो जान भी चली गई आप सोच सकते कि फायर सेफ्टी ऑफिसर हमारे समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण काम करते हैं।

फायर सेफ्टी इंजीनियर का क्या काम है (What is The Job of Fire Safety Engineer)

fire safety engineer का मुख्य काम यह है कि वह construction sight में फायर सेफ्टी सिस्टम का डिजाइन करें और फायर सेफ्टी सिस्टम को वहां पर लगाएं ताकि उस बिल्डिंग में कभी आग लगने की दुर्घटना घटित हो तो उस आपको तुरंत बुझाया जा सके।

fire safety engineer  का एक और महत्वपूर्ण काम यह है कि अगर कहीं आग लगी है तो उस जगह पर जाकर वह आग को बुझाते हैं और नए नए उपकरणों का इस्तेमाल करके उस आग को फैलने से रोकते हैं और वहां के जान माल को नुकसान होने से बचाते हैं।

फायर सेफ्टी इंजीनियर का काम यह भी होता है कि वह आग बुझाने वाले उपकरणों  का रखरखाव करें और उन्हें डिजाइन भी करें।

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कैसे करें (Fire Safety Engineering Kaise Kare) 

हमारे समाज के लिए फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग एक बहुत ही बड़ा सेक्टर है और बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्टर है। इस सेक्टर कि  importance को देखते हुए आज हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी fire safety engineering कोर्स करवा रही है।

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग के लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं मैं आपको कुछ कोर्स की लिस्ट दे रहा हूं जिससे आप कर सकते हैं और फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को ज्वाइन कर सकते है। 

  • BE in fire engineering
  • B.Tech in fire and Safety Engineering
  • Diploma in fire and Safety Engineering Management
  • Certificate course in fire and Safety Engineering
  • Diploma in fire and industrial safety engineering
  • Diploma in fire and Safety Engineering
  • Diploma in industrial safety engineering
  • Post graduation in fire and Safety Engineering

दोस्तों यह सारे कोर्स में फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग के जिन्हें करके आफ फायर सेफ्टी इंडस्ट्री को ज्वाइन कर सकते हैं

फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग की योगयता Education Qualification For Fire Safety Engineering 

  1. डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास करनी होती है और दसवीं की परीक्षा में आपको 60% अंकों के साथ पास करनी होती।
  2. B.Tech or B.E के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science  विषय से 60% अंकों के साथ पास करनी होती है।
  3. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग में बीटेक करनी होती है और अंतिम वर्ष में आपको 65% अंक लाना होता है।

शरारिक योग्यता  (Physical Eligibility) 

दोस्तों fire safety engineer एक जोखिम भरा काम है और इसमें आपको बहुत ही मेहनत करना होता है इसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा fire safety engineer के लिए कुछ शारीरिक मापदंड दिए गए हैं।

  1. fire safety engineer का वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए
  2. इनकी लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  3. महिलाओं की लंबाई 157 सेंटीमीटर और वजन 46 किलोग्राम होना चाहिए।
  4. पुरुष के लिए सीने की चौड़ाई सामान्य में 81 सेंटीमीटर और फुलाने के वक्त 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  5. पुरुष और महिला दोनों के लिए आंखों का विजन 6\6 होना अनिवार्य है।
  6. आपको कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए।

बेस्ट फायर सेफ्टी कॉलेजेस इन इंडिया (Best Fire Safety Colleges in India)

वैसे तो दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस हैं जो कि fire safety engineering का कोर्स कर आती है पर मैं आपको हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध और जाने-माने कॉलेजों की लिस्ट दे रहा हूं जहां fire safety engineering के कोर्स कराई जाती है।

  • ​iit kharagpur
  • University of Petroleum and Energy Studies Dehradun
  • Cochin University of Science and Technology
  • swami Vivekananda university sagar
  • defence Institute of Advanced technology
  • National Institute of Technology Mysore
  • rajiv gandhi institute for steel technology
  • bhagwant university ajmer
  • js university
  • sardar patel university
  • suraksha fire and safety college

जॉब पोस्ट ऑफ़ फायर सेफ्टी इंजीनियर (Job Post) 

फायर सेफ्टी इंजीनियर की हर क्षेत्र में जरूरत होती है। क्योंकि किसी भी क्षेत्र में कभी भी आग की दुर्घटना घटित हो सकती है इस चीज से बचने के लिए लोग fire safety engineer को रखते हैं ताकि वह अपने बिल्डिंग को फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस कर सके और उन्हें आग लगने से बचा सके।

आए दिनों आग लगने की घटना में सुनते ही रहते हैं कभी जंगल में तो कभी malls में कभी किसी बिल्डिंग में या कभी  किसी सोसाइटी में इन सब जगह में आग बुझाने के लिए   फायर सेफ्टी इंजीनियर ही आते हैं।

Top Industry for Fire Safety Engineer 

fire safety engineer के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों चित्र में बहुत सारी नौकरियां हैं फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग का कोर्स करने वाले छात्रों को बहुत जल्दी नौकरियां मिल जाते क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

अब मैं आपको भारत की top industry का लिस्ट दूंगा जहां पर fire safety engineer के तौर पर आप नौकरी कर सकते है। 

  • Airport Authority of India
  • ​Indian railways
  • defence
  • petrochemical
  • fire brigade
  • ONGC
  • coal mines
  • refineries
  • textiles
  • businesses corporation
  • electricity board
  • LPG and CNG companies
  • ​multinational corporations

इन सारे क्षेत्र में आपको fire safety engineer की नौकरी मिल सकती है।

Job Post For Fire Safety Engineer 

fire safety engineering  के लिए हर कंपनी ने अलग-अलग पोस्ट होती है। अब मैं आपको fire safety engineer के पोस्ट की लिस्ट दे रहा हूं।

  • ​safety officer
  • ​assistant safety inspector
  • fire supervisor
  • safety supervisor
  • fire protection
  • ​health assistant
  • safety  auditor
  • environment officer

यही सारे पोस्ट में आपको फायर सेफ्टी इंजीनियर के तौर पर नौकरी मिलती है।

फायर सेफ्टी इंजीनियर की वेतन (Salary) 

 फास्टेस्ट इंजीनियर की सैलरी शुरुआत में 15000 से लेकर ₹20000 तक होती है फिर जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता है 5 से 6 साल के बाद इनकी सैलरी 40000 से लेकर ₹50000 प्रतिमा हो जाती है। सरकारी नौकरी में फायर सेफ्टी इंजीनियर को और अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती है।

Conclusion 

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको fire safety engineer के बारे में सारी जानकारी दि है जैसे fire engineer Kaise bane fire safety engineering Kya Hai फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग कैसे करें best fire safety engineering college in India, different job post for fire safety engineer fire safety engineers salary फायर सेफ्टी इंजीनियर की वेतन fire safety engineering course.

दोस्तों मैंने fire safety engineering की हर छोटी-बड़ी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में दिए अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here