दोस्तों एसएसबी का फुल फॉर्म सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (Service Selection Board) होता है ये एक सिलेक्शन बोर्ड होता है जो लोग NDA का एग्जाम क्लियर किये है या फिर CDS का एग्जाम को क्लियर किये है ये सारे स्टूडेंट SSB इंटरव्यू के लिए चुने जाते है तो ऐसा मन जाता है कि एक फ्रेशर स्टूडेंट के पास एसएसबी क्लियर करने का सबसे अच्छा अवसर होता है कई सारे स्टूडेंट अपनी पहली प्रयास में ही एसएसबी इंटरव्यू को क्रैक (Crack) करना चाहते है तो दोस्तों में आपको कुछ टिप्स देने वाला हूँ (How to crack SSB interview information in hindi), (Top 10 tips to crack ssb interview in hindi) जिसके हेल्प से आपका एसएसबी इंटरव्यू क्लियर होने में अशान होगा.

दोस्तों एसएसबी का इंटरव्यू तो बहुत सारे स्टूडेंट देते है लेकिन कई सारे स्टूडेंट को 1st राउंड में ही रिजेक्ट कर देते है और लास्ट में बहुत ही काम स्टूडेंट बचते है एशा क्या होता है की लगभग स्टूडेंट को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आज की पोस्ट को पूरा धेयान से पढ़ना आपको बहुत जैड़ा हेल्प मिलेगी |
लेकिन दोस्तों एसएसबी इंटरव्यू (SSB interview Crack) को क्रैक करना कोई आसान काम नहीं है। नाही कोई भरी काम है यानी की नाही Impossible है लेकिन ये सारा कुछ डिपेन्ड आपकी पढाई पे करती है की किस तरह से अआपने तैयारी की है में आपको तो कुछ टिप्स दे दूंगा लेकिन आपको पढ़ना और तैयारी करना ये सारा चीज आपका काम होता है तो दोस्तों मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर करूँगा ये टिप्स आपको SSB को क्रैक करने में सक्षम रहेंगे! लेकिन हे.
एसएसबी इंटरव्यू क्रैक कैसे करे (How To Crack SSB Interview in Hindi)
1 SSB में पूछे गए क्वेश्चन को जरूर पढ़े
दोस्तों ये भी एक बहुत बड़ी इम्पॉर्टन्ट चीज है कई सारे स्टूडेंट ऐसे होते है जो पिछले बार जो पूछे जाते है उसका क्वेश्चन को नहीं पढ़ते है आपको कई सारे क्वेश्चन इंटरनेट में मिल जायेगा या फिर बुक मिल जायेगा जो एक आपको आईडिया लग जायेगा की आखिर SSB इंटरव्यू में क्या पूछे जाते है
किस तरह का क्वेश्चन होता है ये जानना हर स्टूडेंट के लिए इम्पोरटेंट होता है क्यूंकि आप तो बुक पढ़ लेते है पर क्या आपको आईडिया लगता है की आखिर बुक से कैसे सवाल पूछे जाते है नहीं न लगता है इसलिए आप SSB में पूछे गए क्वेश्चन को जरूर पढ़े
2 आपको कोशिश करना है इंटरव्यू देने का
कोई सच कहा है की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती तो आपको कोशिश करना एक बेहतर और तेज बना सकता है इससे पहले आप अच्छी तरह से मनोवैज्ञानिक टेस्ट के लिए प्रेपरेशन करे, ऐसा इसलिए है क्योंकि ये exam बहुत कम समय ली जाती है,
- पारा कमांडो (Para Commando) कैसे बने पूरी जानकारी
- एन एस जी कमांडो (NSG Commando) कैसे बने पूरी जानकारी
यदि आप पहले से ही उनके लिए प्रेपरेशन (Preparation) कर रहे हैं; तो आपके लिए एसएसबी इंटरव्यू क्रैक करने से कोई नहीं रोक सकता और साथ ही आप English बोलने का भी कोशिश करे क्यूंकि ये बहुत बड़ी बात होती है की इंटरव्यूवर के सामने आप इंग्लिश से भी बात कर सकते हो ये आपके लिए पुश पॉइंट होता है एसएसबी क्रैक करने के लिए।
3 जो SSB का इंटरव्यू दे दिया है उससे जरूर मिले
दोस्तों ये एक बहुत बड़ी बात है अक्षर लोग ये गलती करते है अगर आपके कोई दोस्त या फिर किसी भी तरह का पहचान हो तो आप एक बार जरूर मिले क्यूंकि उनसे आपको हर चीज मालूम होगा की कैसे इंटरव्यू दिया जाता है कौनसी कौनसी चीज पूछी जाती है.
इससे आपको एक तरह का डायरेक्शन मिलता है जो आपको SSB crack करने के लिए एक रास्ता मिल जाता है अगर आप किसी को नहीं जानते है तो यूट्यूब में भी बहुत सारे वीडियो मिल जायेंगे जो SSB क्रैक किया हो और आपको इससे आपको आसान होगा और एक कॉन्फिडेंस भी मिलेगा
4 सामान्य ज्ञान को अच्छे से पढ़े
आपको अपने देश और विश्व में क्या हो रहा है, इसके बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। SSB क्रैक करने के लिए ये भी बहुत बड़ी भूमिका निभाती है आपको अपने देश के करेंट अफेयर से जागरूक होना होगा कई सारे स्टूडेंट तो GK पढ़ते है पर करंट अफ़ेयर को पढ़ना छोड़ते देते लेकिन आप एशा ना करे आपको GK को अच्छे से पढ़ना है क्यूंकि जाएदा इंटरव्यूवर GK से ही सवाल पूछते है इसलिए आप जनरल नॉलेज को मजबूत बना के रखे.
5 कोचिंग जरूर ज्वाइन करे
हम में से कई स्टूडेंट ये सोचते है की कोचिंग के लिए जाना चाहिए या नहीं। इसका उत्तर यह है कि यदि आप SSB प्रक्रिया के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट हैं, यानी की आपको अगर SSB को लेकर अच्छे से जानना है और अच्छे से ज्ञान लेना है तो आपको निश्चित रूप से एक अच्छी कोचिंग में जाना चाहिए।
हालांकि कोचिंग उन लोगों के लिए बेहतर है जिनके पास कोई है जो उन्हें मार्गदर्शन दे, कोई है जो एसएसबी प्रक्रिया के बारे में अच्छी जानकारी रखता है। विभिन्न चीजों को ध्यान में रखते हुए सही सही कोचिंग सेण्टर का चयन करें ये आपके लिए बहुत बेस्ट रहेगा अगर आप SSB को अच्छे से क्रैक करना ही चाहते है.
तो और एक बात कोचिंग में आपको हर तरह का स्टूडेंट भी मिलेगा जिससे आपको हेल्प भी अच्छा खाशा मिल सकता है इसलिए आप अनुशार से कोचिंग सेण्टर का चयन करे।
6 अपने बॉडी को फिटनेस रखे
SSB इंटरव्यू के लिए आपके बॉडी का फिटनेस होना बहुत जरुरी है जैसे ही आप इंटरव्यू के लिए जाते है और आपका बॉडी फिटनेस सही है तो वहीँ आपका प्लस पॉइंट इंटरव्यू वर के सामने हो जाता है और भी चीजे है जैसे की आपको लंबे समय तक कार्यों से गुजरना होगा जो थका देने वाला होगा;
हालाँकि आपको इसके बारे में पता नहीं चलेगा! लेकिन आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा, क्योंकि इसमें आपको शररिक रूप से काम भी करना होता है अपने चलने और बैठने के तरीके से सावधान रहें, यह आपके चाल से आलसी नहीं लगेगा। और आपका हो सके इससे इंटरव्यू अच्छा चला जाये इसलिए कोसिस करे की आप अपने बॉडी को जितना हो सके फिटनेस रखे.
7 इंटरव्यूवर के सामने डरो मत
कई सारे ऐसे स्टूडेंट होते है की जब स्टूडेंट इंटरव्यू देने जाते है तो कई सारे स्टूडेंट इंटरव्यूवर को देखर लगभग सारा कुछ भूल जाते है और सही से आंसर नहीं दे पाते है और वहां असफल हो जाते है तो डर ही आपका दुश्मन बन जाता है तो पहले अपने आप को अच्छी तरह से तैयार करें और डर को हरा दें। नर्वस होने का कोई फायदा नहीं है, तो आपको पुरे कॉन्फिडेंस के साथ इंटरव्यूवर के सामने इंटरव्यू देना है और एसएसबी को क्रैक करके आना है.
8 दोस्तों के साथ कन्वर्सेशन
अपने दोस्तों के साथ कन्वर्सेशन करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे ही आपका बेस्ट कन्वर्सेशन (conversation) एक्सपेरिएंस होगा जिससे की आपके अंदर जो भी डर रहेगा इंटरव्यूवर के सामने में एक्सप्लेन करनी की या फिर जवाब देने की वो सारा कुछ इम्प्रूव होगा
और आप आसानी से जवाब दे सकते है ग्रुप के साथ आपस में बात चित करना SSB के रेलेटेड ये आपकी दिमाग को तेज करती है और आपके दिमाग में जलधि बाथ जाता है जिससे आप जलधि भूलते नहीं है और आप किसी के भी सामने जवाब दे सकते है चाहे वो कोई भी इससे आपका डर खतम होता है
बोलने का एक्सपेरिएंस बढ़ता है और मेंटली भी स्ट्रांग होते है इसलिए आप दोस्तों के साथ कंवरसातिओ जरूर करे
9 अपने आप में एग्जाम जरूर दे
Guys ये भी बहुत इम्पोर्टेन्ट ची होती है अगर आप बुक पढ़ रहे तो हफ्ते में 2 बार अपने आप में टेस्ट जरूर दे जितना आप पढ़े हो उसको एक एग्जाम की तरह जरूर टेस्ट दे इससे आपका हब्बित और ज्ञान बहुत जायदा तेज होगा ये मेरा खुद की एक्सपेरिएंस है
और इससे आपको काफी जायदा फ़ायदा होगा और अगर आपलोग एक ग्रुप में रहते हो या 2 लोग हो तो और जाएदा फ़ायदा होगा आपस में पूछ सकते हो एग्जाम की तरह दे सकते हो ये साड़ी चीजे आप देपेंद करती है की आप किस तरह से प्रयोग कर पाते है इसलिए ये भी टिप्स जरूर फॉलो करे
10 आपने आप में ईमानदार रहो
इन सारे गुण के होने से आपको पर्सनल इंटरव्यू और पूरे SSB के दौरान बहुत मदद मिलेगी। PIQ फॉर्म भरते समय ईमानदार रहें। उन चीजों के बारे में अपनी बड़ाई कभी न करें जो आपने कभी नहीं की थीं इंटरव्यू के दौरान बड़ाई करना और झूठ बोलना आपको परेशान कर देगा!
आप कभी भी स्मार्ट कार्य करने का प्रयास न करें। आपने आप में सिंपल रहो जो आपके अंदर क्वालिटी है वही चीज को दिखाए वरना किसी और की तरह काम करना अच्छे से ज्यादा नुकसान करेगा इसलिए ये भी टिप्स को धेयान रखना है।
11 कॉन्फिडेंस जायदा रखे
यह कुछ ऐसा है जो आपको निश्चित रूप से करना चाहिए। व्यक्तिगत आत्मविश्वास, ग्रुप डिस्कशन, समूह कार्य आदि में अच्छा प्रदर्शन करने में निश्चित रूप से कॉन्फिडेंस का निर्माण होगा और आपको अपने आप में बहुत जायदा अच्छा लगेगा जब ये सारे चीजों को आप करोगे इसे आपको अपने स्ट्रेंथ के बारे में पता चलेगा की आखिर आपके अंदर कितना जायदा कॉन्फिडेंस है आपने आप सारा कुछ मालूम चलेगा इसलिए कॉन्फिडेंस जरूर जाएदा करे और ये कैसे करना है वो आपको अच्छे से मालूम होगा ।
एसएसबी इंटरव्यू क्रैक (SSB Interview Crack) कैसे करे पूरी जानकारी
तो दोस्तों में आपको 10 टिप्स दिया है जिससे आपको एसएसबी क्रैक करने में काफी जाएदा हेल्प मिलेगी इसलिए आप अपने आप में ये सारे टिप्स को जरूर फॉलो करे मुझे उम्मीद है की इससे आपका एसएसबी क्रैक करने में काफी जायदा हेल्प मिलेगी तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया की कैसे एसएसबी इंटरव्यू को क्रैक कर सकते है (How to crack SSB interview information in hindi), (Top 10 tips to crack ssb interview in hindi) पूरी जानकारी देने का कोसिस क्या हूँ तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद हो तो कमेंट जरूर काना और अपना प्रॉब्लम भी बताना में आपको जरूर रिप्लाई करूँगा |