PSC क्या है? PSC की योग्यता एग्जाम पूरी जानकारी

psc kya hai दोस्तों हमारे देश के स्टूडेंट की हर तरह के कुछ करने या कुछ बनने का चाहते होता है क्यूंकि हर किसी को अपने लाइफ का बड़ा फ़िक्र होता है और वो चाहता है की में आपने लाइफ को सफल बनाये तो ऐसे में हर किसी का सपना अलग अलग होता है किसी को बहुत बड़ा पोस्ट पाना होता है किसी स्टूडेंट को छोटा पोस्ट पाना होता है तो ऐसे में आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ की psc क्या होता है (What is psc information in hindi), (what are the requirement for psc exam in hindi)  और इसका एग्जाम कैसे दे और इसकी रेक्विरेमेंट (psc requirement) क्या है

psc kya hai
psc kya hai

PSC क्या है? (What is PSC Information In Hindi)

PSC परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा संघ और राज्य की सेवाओं की नियुक्तियों के लिए आयोजित की जाती है। लोक सेवा आयोग संविधान द्वारा बनाई गई एक महत्वपूर्ण संस्था है जिसका मुख्य कार्य सरकारी सेवा के लिए चयनित कर्मियों की नियुक्ति और नियुक्ति के मामले में राज्य को सलाह (Suggestion) देना है। यानी की जो कुछ भी स्टेट में डेवेलोप करना है.

उसपे सलाह देना और इन कर्मियों का कर्तव्य विभिन्न स्तरों पर राज्य के प्रशासन को चलाना है। भारत के संविदान के भाग 315 से 323 धारा प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग की अस्थापना प्रदान करती है भारत में लगभग 28 PSC हैं। इनमें से कुछ हैं – आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, गोवा लोक सेवा आयोग आदि।

पी एस सी का फुल फॉर्म (Full Form)

पी एस सी (PSC) का फुल फॉर्म पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) होता है यानी की लोक सेवा आयोग होता है

पी एस सी परीक्षा आवेदन प्रक्रिया और योग्यता (Qualification and Eligibility)

  • भारत में आयोजित PSC की अधिसूचनाएं रोजगार समाचार और भारत के अन्य प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित होती हैं।
  • 21 और 28 साल की आयु के बीच के सभी स्नातक (Graduation Degree) इस परीक्षा को लेने के लिए योग्य (Eligible) हैं।
  • और आपकी ग्रेजुएशन में मार्क्स अच्छी होना चाहिए
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, servicemen, शारीरिक रूप से विकलांग और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है।
  • भले ही परीक्षा अखिल भारतीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की जाती है, लेकिन साक्षात्कार (Interview) के दौरान कैंडिडेट को संबंधित अपने राज्य (State) की भाषा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को जानना जरुरी है।
  • आपको अपने देश के नागरिक होना चाहिए
  • लड़को की हाइट कम से कम 5′ 7″ और महिला का 5′ 3″ होना जरुरी है

इसे भी पढ़े

PSC का तैयारी कैसे करे

दोस्तों ये एक ऐसी एग्जाम जो एक बहार में निकलना थोड़ी मुश्किल पद सकती है आपको बहुत जाइयेदा म्हणत करने की जरुरत है तो में आपको कुछ सजेस्शन देना चाहता हु इसको भी आप जरूर फॉलो करे
दोस्तों आज कल के टाइम में हर चीज का ज्ञान होना बहुत जरुरी है.

लेकिन आपको सबसे जैड़ा फोकस उसी पे करना है जो एग्जाम में पूछे जाते है तो आप अगर कोचिंग कही करते हो तो उसको आपको अच्छे से पढ़ना है क्यूंकि कोचिंग में आपको वही चीज पढ़ाया जाता है जो एग्जाम पूछे जाते है तो उसको आपको डिटेल्स में जानना है और धेयान से पढाई करना है.

इसके बाद आपको करंट अफेयर के लिए न्यूज़ पेपर और मैगजीन को पढ़ना है ऐसे में आपका हर चीज मजबूत होगा  इसके बाद आप कभी भी स्ट्रेस के साथ पढाई नहीं करना है.

पीएससी परीक्षा पैटर्न और प्रवेश प्रक्रिया (Exam Pattern)

 1  इस परीक्षा में एक पैटर्न है, जो कि सम-प्रारंभिक परीक्षा (Exam) द्वारा आयोजित परीक्षा के समान है, सिवाय संबंधित राज्य के रिवाज, परंपराओं, योजना और समस्याओं के बारे में पूछे गए कुछ प्रश्नों (Question) को छोड़कर बाकि सारे कुछ पूछे जाते है।

 2  अपेक्षाकृत कम रिक्तियों और कम कैंडिडेट वाले छोटे राज्य प्रारंभिक परीक्षा को छोड़ सकते हैं। राज्य के भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर, परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किए जाते हैं।

 3  मुख्य परीक्षा के लिए, अधिकांश राज्यों ने सिविल सेवा (civil Service) परीक्षा के पाठ्यक्रम (Program) और पैटर्न को अपनाया है। अंतर केवल इतना है कि पेपर यानी अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के क्वेश्चन पत्र (Question) फुल पेपर होते हैं और इन विषयों में प्राप्त अंक भी अंतिम मेरिट लिस्ट (list) तैयार करने के लिए शामिल किए जाते हैं। इसके अलावा, सामान्य अध्ययन के पेपर में, विशेष राज्य के सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों, योजना, रीति-रिवाजों, संस्कृति आदि पर प्रश्न भी प्रकट हो सकते हैं।

 4  अंतिम मेरिट लिस्ट (list) मुख्य परीक्षा (Main Paper) में प्राप्त अंकों के साथ-साथ साक्षात्कार (Interview) / व्यक्तित्व परीक्षण / वाइवा-वॉयस के आधार पर तैयार की जाती है। बाद में, सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को आरक्षण प्रदान करने के बाद उनकी रैंक और सेवा की पसंद के आधार पर सेवाएं आवंटित (Allotted) की जाती हैं।

ये सारे सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते है

  • जनरल इश्यूज ऑन एनवायर्नमेंटल इकोलॉजी
  • साइंस
  • जनरल साइंस
  • इंग्लिश
  • करंट इवेंट्स
  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस
  • इकनोमिक एंड सोशल डेवलपमेंट
  • हिंदी

psc की कार्य (Work)

  • Civil Services और Civil Post की भर्ती के रिलेटेड सभी कामो को करना
  • Civil Services और post के लिए Appointment और एक सेवा (Service) से दूसरे में Promotion व Transfer और इस तरह की Appointments, promotions or transfers के लिए उम्मीदवारों (Candidate) के चयन के लिए नियमों का पालन करना।
  • एक नागरिक (Citizen) की हैसियत से भारत सरकार के अंडर सेवारत (Serving) व्यक्ति को प्रभावित करने वाले सभी अनुशासनात्मक मामले जिसमें इन मामलों से संबन्धित स्मृति पत्र या याचिकाएं शामिल हों ।
  • भारत सरकार से कोई क्वेश्चन कर सकता है लोगों की जरूरतों के लिए यानी की जो लोग कभी घायल हो जाते है या फिर कुछ भी कारण हो जिसे के लिए SPSC क्वेश्चन कर सकता है।
  • personnel के रिलेटेड संबन्धित कोई भी मामले।

भारत में कई प्रकार के PSC परीक्षा होते हैं।

  • जिला। ट्रेजरी ऑफिसर
  • जिला कल्याण अधिकारी
  • सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ
  • राज्य सिविल सेवा, कक्षा- I (SCS)
  • राज्य पुलिस सेवा, वर्ग- I (SPS)
  • खंड विकास अधिकारी
  • तहसीलदार / तालुकदार / सहायक कलेक्टर
  • आबकारी और कराधान अधिकारी
  • जिला। रोजगार अधिकारी

पीएससी परीक्षा प्रोसेस (Exam Process)

पीएससी एग्जाम 3 चरणों में होती है तभी आप PSC क्लियर कर सकते हो इसकी एग्जाम थोड़ा हाई लेवल की होती है

प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
मुख्य परीक्षा (Main Exam )
साक्षात्कार ( Interview )

 1  प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

दोस्तों पीएससी बनने के पहला प्रारम्भिक परीक्षा होता है वो हर कैंडिडेट से एग्जाम लेता है यानी की आपको एग्जाम देना होगा और उसमे आपको पास करना होगा नेक्स्ट लेवल प्रोसेस के लिए इस एग्जाम आपको बेसिक और कुछ हाई लेवल की चीज पूछे जाते है

 2  मुख्य परीक्षा (Main Exam )

तो जैसे ही आप प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam ) में पास हो जाते है आपको मैन (Main) एग्जाम के लिए बुलाया जाता है और इसमें भी आपको पास होना होता है जैसे ही आप पास हो जाते है आप नेक्स्ट प्रोसेस में पहुँच जाते है

 3  साक्षात्कार ( Interview )

तो जैसे ही आप मुख्य परीक्षा (Main Exam) को पास कर लेते है इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जता है तो आपको इसमें अच्छे से इंटरव्यू देना होता है तो जैसे ही आप इंटरव्यू को पास कर लेते है इसके बाद आप PSC बनने का लायक हो जाते हो

पी एससी (PSC) क्या है PSC की पूरी जानकारी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना पी एससी की पढाई कर सकते (What is psc information in hindi), (Qualification, Job full deatils infrmation in hindi) है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here