एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

एसडीओ या सब डिविशनल ऑफिसर (Sub Divisional Officer) ये एक बहुत बड़ी पोस्ट है और एक एसडीओ ऑफिसर बनना लोगो का सपना होता है क्यूंकि ये पोस्ट को पाने के लिए स्टूडेंट बहुत जोरदार मेहनत करते है की एक अच्छे मुकाम हासिल करे तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट अपना सपना को पूरा करने के लिए बहुत जायदा आगे की पढाई करने लगते है जिससे की आगे जा के अपने जिंदगी को सक्सेस्फुल बना सके तो इसके कारण पढाई में बहुत जायदा मन लगाते है और अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट SDO बनना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की SDO Officer क्या होता है और कैसे बने (How to become an SDO in india information in hindi) हाउ तो बिकम एसडीओ ऑफिसर इन इंडिया इनफार्मेशन एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए कौनसी एग्जाम दे और इसमें क्या योग्य चाहिए (What are the qualification to become an SDO Officer) इन्ही सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

SDO Officer kaise bane
SDO Officer kaise bane

दोस्तों किसी किसी का सपना होता है एक सरकारी जॉब करनी की तो ऐसे में एसडीओ को चुनते है क्यूंकि ये एक एशा जॉब है जिससे अपने राज्य को सुचारु रूप से चलाया जा सके यानी की गाँव घरो में हर चीज को देखना और उसे सही करना तो ये भी एक तरह का देशभक्ति की तरह ही काम होता है जिस तरह से एक इंडियन आर्मी देश का रच्छा करता है ठीक उसी तरह ये भी सरकारी कामो को सही तरह से संचालन करने का काम करता है तो इसी के कारण कई सारे स्टूडेंट ये जॉब को करना बेहद पसंद करते है तो अब चलो जानत है की एक SDO officer कैसे बन सकते है इसके लिए क्या क्या योगयता होना चाहिए पूरी जानकारी।

एसडीओ ऑफिसर क्या है (What Is SDO Officer Information In Hindi)

एसडीओ का फुल फॉर्म सब डिविशनल ऑफिसर (Sub Divisional Officer) होता है ये एक डिस्ट्रिक्ट के अंदर सरकारी (Government) चीजों को चलने का काम करता है यानी की एक डिस्ट्रिक्ट के अंदर बहुत सारा ब्लॉक होता है उन सभी ब्लॉक में क्या क्या चीज का कमी है.

या फिर कौन सी चीज को बनाना है या जो भी कुछ सरकार के द्वारा फण्ड निकलती है उसे सही से चलना जरुरत के हिसाब से ब्लॉक के हर पंचायत में सरकारी चीजों को सही तरीके से संचलायन करने का काम एसडीओ ऑफिसर का होता है यानी की जिनका काम डिविशनल लेवल (Divisional Level) पर सरकारी कामो को सही तरह से चलाना होता है.

एसडीओ ऑफिसर सभी विभाग में होता है जैसे की इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट पुलिस डिपार्टमेंट सिंचाई डिपार्टमेंट यदि में होता है एसडीओ ऑफिसर राज्य सर्कार के अधीन में होता है और इसका चयन भी राज्य सर्कार द्वारा होता है तो अब आपको समझ आ गया होगा की एसडीओ ऑफिसर ऑफिसर क्या होता है और कैसे काम करता है.

एसडीओ ऑफिसर के लिए योगयता (Qualification For SDO Officer)

दोस्तों सबसे पहले ये एक हाई लेवल का पोस्ट जिसके कारण सरकार ने हाई लेवल स्टूडेंट के लिए ये पोस्ट को रखा है तो सबसे पहले तो आपको 12th पास करना है अच्छे मार्क्स से और इसके बाद आपको बैचलर डिग्री करना है यानी की ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम से इस पोस्ट को अप्लाई करने के लिए.

  • 12th पास करे अच्छे मार्क्स से
  • ग्रेजुएशन करे किसी भी सब्जेक्ट से और अच्छे मार्क्स लाये
  • एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बिच में होनी चाहिए लेकिन यहाँ पर एससी (SC) / एसटी (ST) कैंडिडेट के लिए 5 साल की छूट होती है
  • एसडीओ एग्जाम (SDO Exam) को इंडिया (India), नेपाल (Nepal) और भूटान (Bhutan) के लोग दे सकते है

एसडीओ ऑफिसर का सैलरी

दोस्तों हर स्टूडेंट का सबसे पहला फॉक्स जॉब की सैलरी पर होती है की कौन सी जॉब की कितनी सैलरी है तो अगर आप एसडीओ ऑफिसर बन जाते हो तो आपको कम से कम 350000 से लेकर 70000 तक हो सकती है और सरकारी जॉब का फ़ायदा ये होती है की आपको अलग से कुछ कुछ और रूपए भी मिलते है.

और सरकार हर सरकारी जॉब करने वालो की सैलरी की बढ़ोतरी करती है तो आपको एसडीओ ऑफिसर जॉब में अच्छा खासा सैलरी मिल जाती है बस आपको पूरी ईमानदारी से अपना काम करना है और जनता का सेवा करना है.

एसडीओ ऑफिसर कैसे बने (How To Become An SDO Officer)

तो दोस्तों एसडीओ ऑफिसर बनने के लिए आपको क्या योगयता होना चाहिए आपको मालूम होगा तो एसडीओ ऑफिसर का वेकन्सी स्टेट गवर्नमेंट के तरफ से निकलती है और इसकी एग्जाम का आयोजन लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है बीडीओ ऑफिसर का एग्जाम तीन चरणों में होता है

सबसे पहले प्रिलिमिनार्य एग्जामिनेशन (Preliminary Examination) इसके बाद Main एग्जामिनेशन और फिर आपका फाइनल इंटरव्यू होता है तो जैसे ही आप तीनो एग्जाम को पास कर लेते हो इसके बाद आप सेलेक्ट हो जाते हो एसडीओ ऑफिसर पोस्ट के लिए.

लेकिन एक बाद धेयान रहे इसका एग्जाम इतना आसान भी नहीं होता है और ना ही भारी बस आपको खूब मेहनत से पढाई करना है और पास होना है तो बस आप इसके लिए पूरा जोर सोर से मेहनत करना है.

 1  प्रिलिमिनारी एग्जाम क्लियर करे

एसडीओ एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम को क्लियर करना होगा जिसका नाम (The Preliminary Exam) है इसमें दो पेपर होते है और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते है यानी की चार ऑप्शन वाले तो दोनों पेपर 200 – 200 के होंगे तो दूसरे राउंड के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होता है

 2  अब मैं एग्जाम क्लियर करे

जैसे ही आप अपना पहला राउंड का एग्जाम क्लियर कर लेते है इसके बाद आपको सेकुंड राउंड के लिए बुलाया जाता है तो इस मैं एग्जाम को बहुत ही अच्छे से देना होता है क्यूंकि इसमें थोड़ा मुश्किल होता है पास करना लेकिन जिसकी पढाई अच्छी होती है वो पास कर ही लेता है तो आपको मैं एग्जाम में रिटेन टेस्ट (Written Test) के साथ साथ इंटरव्यू भी देना होता है इसी के कारण ये एग्जाम हर स्टूडेंट के लिए थोड़ा भयानक होता है तो खेर आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होता है तो आप क्लियर करे नेक्स्ट एग्जाम के लिए.

 3  अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे

जैसे ही आपका दोनों राउंड क्लियर हो जाते है इसके बाद आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और इसमें आपको 40 मिनट का इंटरव्यू देना होता है जो काफी मुश्किल होता है इसमें आपको तरह तरह का क्वेश्चन पूछते है जिससे आपकी परेशानी बढ़ती है तो आपको अच्छे से इंटरव्यू देनी है और एसडीओ ऑफिसर के लिए क्लियर करना है तो आप अच्छे से क्लियर करे

एसडीओ ऑफिसर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों आप सारा राउंड का एग्जाम फाइनल करने के बाद आपको एसडीओ ऑफिसर का पद मिल जाता है तो दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में आपको बताया की कैसे आप एसडीओ ऑफिसर बन सकते है (How to become an SDO in india information in hindi), (Qualification), (Salary)और कौनसी कौनसी परीक्षा होती है हर चीज बताया है जो भी इसके रेलेटेड था हर टॉपिक को कवर क्या है ताकि आपको एसडीओ ऑफिसर बनने में दिकत न हो और आप अच्छे से एसडीओ ऑफिसर बन पाओ तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर कर देना अपने दोस्तों के साथ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here