एएनएम कोर्स (ANM Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एएनएम कोर्स क्या है (What is ANM Course in Hindi) एएनएम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do ANM Course in Hindi) हाउ तो डो एएनएम कोर्स इन हिंदी एएनएम कोर्स (eligibility for ANM course) करने के लिए योगयता क्या होना चाहिए इसकी वेतन कितनी होती है दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

दोस्तों मेडिकल के क्षेत्र में ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहां पर लड़कियों को बहुत अच्छा अवसर मिलता है। मेडिकल के क्षेत्र में लड़कियों को बहुत ही अधिक अवसर और रोजगार मिलते हैं और यहां इन लोगों को बहुत अच्छा काम भी मिलता है।

ANM Course kya hai kaise Kare
ANM Course Kaise Kare

आज मैं इस आर्टिकल में एक ऐसे ही course के बारे में बताऊंगा जो कि सिर्फ लड़कियों के लिए और इस course में लड़कियों को बहुत अच्छे अवसर मिलते हैं। आप सबने तो ANM course  के बारे में सुना ही होगा यह course सिर्फ लड़कियों के लिए है और इस कोर्स के जरिए लड़कियां बहुत ऊंचाइयों को छू रही है।

अगर आप भी मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं और लोगों की सेवा करने जाते हैं यह कोर्स आपके लिए बहुत ही अच्छे साबित होगी. आज मैं आपको ANM course  सारी जानकारी दूंगा जैसे कि:-

  • ANM course kya hai
  • ANM course kaise kare
  • eligibility for ANM course
  • ANM ka syllabus
  • ANM ki salary

आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें ताकि आपके पास  इस कोर्स की सारी जानकारी हो क्योंकि जानकारी का अभाव में ही लोग इस कोर्स को नहीं कर पाते हैं और सफल नहीं हो पाते हैं किसी भी कोर्स को करने के लिए सबसे पहले उसकी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है ताकि आप उस course को अच्छी तरीके से जाने और उसमें और अच्छे से मेहनत कर सकें।

एएनएम कोर्स क्या है (What is ANM Course in Hindi)

ANM का fullform Auxiliary nurse midwifery होता है ANM course डिप्लोमा कोर्स है यह course सिर्फ लड़कियों के लिए है। इस कोर्स में लड़कियों को मेडिकल फील्ड के बारे में सिखाया जाता है।

इस कोष में लड़कियों को डॉक्टर के साथ मिलकर काम करने का तरीका सिखाया जाता है अस्पताल में मेडिकल उपकरणों  का उपयोग सिखाया था और उनका रखरखाव भी बताया जाता है. ANM COURSE  के बाद लड़कियों को ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में काम मिल जाता है उन्हें टीका देने का काम मिलता है ग्रामीण लोगों को check करने का काम मिलता है।

बिना nurse के कोई भी अस्पताल नहीं चल सकता है क्योंकि nurse हीं  है जो कि डॉक्टर के बाद मरीजों की देखरेख करते उन्हें समय पर दवाई देती है और उनका समय-समय पर जांच करती हैं. इसीलिए ANM COURSE  लड़कियों के लिए बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है क्योंकि इस क्षेत्र में आपको बहुत जल्दी ही नौकरी मिल जाती है।

एएनएम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do ANM Course in Hindi)

दोस्तों ANM COURSE  डिप्लोमा COURSS है यह बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है हमारे देश में ऐसे बहुत से सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजेस हैं जो कि ANM COURSE करवाती है. इस course की समय अवधि 2 साल होती है.

Anm course के लिए कॉलेजों द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराया जाती है जो बच्चे इस परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें एएनएम कोर्स के लिए दाखिला मिलता है. वह सारे प्राइवेट कॉलेज अलग-अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती anm course के लिए।

Anm की प्रवेश परीक्षा में आपसे मेडिकल फील्ड के बारे में सवाल पूछे जाते हैं इसमें आपसे बहुत सारे दवाइयों के नाम पूछे जाते हैं और मेडिकल फील्ड में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के नाम और उनके बारे में पूछा जाता है।

एएनएम प्रवेश परीक्षा (ANM Entrances Exam)

अब मैं आपको anm entrance exam  के कुछ लिस्ट दे रहा हूं. इन परीक्षाओं को देखकर आप बहुत अच्छे कॉलेज में एनम की पढ़ाई कर सकते हैं।

  • ​KIMS university nursing entrances exam
  • JIPMER nursing entrance exam
  • BHU nursing entrance exam
  • indian army nursing and GNM
  • PGIMER NURSING EXAM
  • aiims nursing entrance exam

एएनएम कोर्स की योगयता (Eligibility)

दोस्तों इस पोस्ट के लिए लड़कियों में कुछ योग्यता होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक मेडिकल फील्ड लाइन है इसलिए इसमें आपकी योग्यता भी बहुत मायने रखती है. तो अब मैं आपको इस फील्ड के सारी योग्यताओं के बारे में जानकारी दूंगा।

Education qualification for anm course एएनएम कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा science या arts विषय से पास करनी होती है और आपको 12वीं  की परीक्षा में कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य रहता है। 

इसके अलावा बहुत सारे कॉलेज आपकी बारहवीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर भी ANM course के लिए दाखिला देती है।

इस कोर्स के लिए 12वीं की परीक्षा बहुत मायने रखते हैं इसीलिए आप 12वीं में अच्छे नंबर लाए ताकि आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला हो जाए।

उम्र सिमा (Age limit for ANM Course)

एएनएम कोर्स के लिए आप की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

Best Nursing College in India

हमारे देश में बहुत से मेडिकल कॉलेज है जो कि anm course को कराती है पर मैं आपको हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध कॉलेज की लिस्ट दूंगा जहां से आप anm course कर सकते हैं।

  • Noida International University
  • AIIMS
  • Assam downtown University
  • Bhabha Institute of Medical Science and Research Bhubaneswar
  • Ambika College of Nursing Mohali
  • treethanker mahaveer University
  • Parul University
  • Kailash Institute of nursing and paramedical science
  • Avadh Institute of Medical Technology
  • VVM College of Nursing
  • Sai institute of paramedical and Allied Science
  • madras medical college
  • Christian Medical College

यह हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध ANM COLLEGE  है जहां से आप ANM COURSE कर सकते हैं

एएनएम कोर्स की फीस (ANM Course Fees)

एनम कोर्स के लिए बहुत से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है सरकारी कॉलेज में इसकी सी बहुत ही कम होती है। private college  मैं इसकी फीस थोड़ी अधिक होती है लेकिन आपको यहां पर स्कॉलरशिप मिल जाता है।

एएनएम कोर्स के लिए आपको 10,000 से लेकर ₹500000 तक की फीस लगती है।

एएनएम सिलेबस (Syllabus)

दोस्तों anm course  syllabus  की जानकारी होना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आप सिलेबस के जरिए ही जान सकते हैं कि इस course में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाएगा और क्या-क्या सिखाया जाएगा।

  • First Year syllabus
  • Health Promotion
  • community health nursing
  • child health nursing
  • Primary Health Care Nursing

पहले साल आपको यह सब चीजें पढ़ाई  जाएंगी।

Second year syllabus 

  • ​Health Center management
  • Midwifery

अंतिम वर्ष में आपको मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाएगा ताकि आप जिस अस्पताल में काम करें उसकी रखरखाव अच्छे से करें और वहां के मरीजों का देखा अच्छे से करें।

एएनएम कोर्स के बाद नौकरी (Jobs After ANM Course)

एएनएम कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे क्षेत्रों में जॉब मिल जाएंगे पर मैं आपको अभी कुछ ऐसे क्षेत्रों की लिस्ट दे रहा हूं जहां पर आपको बहुत ज्यादा एएनएम कोर्स करने के बाद जॉब मिलती है।

  • medical colleges
  • Nursing houses
  • Hospitals
  • Self clinic
  • Medical lab
  • Diagnostic
  • Health Care Centre
  • Indian Red Cross Society
  • Indian nursing society
  • Rural health centre
  • Home nurse
  • Old-age homes

यह सारी जगहों में आपको एनम कोर्स करने के बाद नौकरियां मिलती है।

एएनएम कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल (Job Profile)

एनम कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे पोस्ट के लिए रोजगार मिलती है इसके कुछ पोस्ट के लिस्ट में आपको दे रहा हूं.

  • ​community health worker
  • ​home nurse
  • health visitor
  • basic health worker
  • rural health worker

एएनएम कोर्स करने के बाद आपको इन सारे पदों में काम करना होता है और यह सारे पद सरकारी पद होते हैं।

एएनएम की सलारी (SALARY)

एएनएम course करने के बाद आपको शुरुआत में ₹15000 से लेकर ₹20000 तक प्रति महीने सैलरी मिलती है फिर जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है और आप मेडिकल लाइन में अपना समय बिताते आपकी सैलरी ₹40000 से लेकर ₹50000 प्रति माह हो जाती है।

सबसे अच्छी बात है इसमें  आपको मेडिकल लाइन की जानकारी हो जाती है और आप इस क्षेत्र में रहते हुए लोगों की मदद करते हैं और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बहुत ही अधिक सम्मान भी मिलता है।

Conclusion 

मैंने इस आर्टिकल में आपको ए एन एम कोर्स की सारी जानकारी दी है जैसे कि ANM course kya hai. ANM course kaise karen ANM course syllabus ANM ki salary best ANM college in India.

एएनएम कोर्स fee मैंने आपको इस कोर्स की छोटी बड़ी हर जानकारी उपलब्ध कराई है अगर फिर भी आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here