दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है (What is Biomedical Engineering in Hindi) बायो मेडिकल इंजीनियरिंग कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do Bio Medical engineering in Hindi) हाउ तो डो बायो मेडिकल इंजीनियरिंग इन हिंदी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए योगयता क्या होना चाहिए (Qualification of Biomedical Engineering) इसकी वेतन कितनी होती है दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों इंजीनियरिंग आज युवाओं की पहली पसंद है। आज अधिकतर युवा इंजीनियरिंग लाइन में जाना चाहते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत ही अच्छे अवसर हैं आप इस क्षेत्र में जाकर रिसर्च कर सकते हैं अच्छे काम कर सकते हैं और अभी हर इंडस्ट्री में इंजीनियर की सबसे बड़ी मांगा क्योंकि अभी बहुत सारे टेक्नोलॉजी और रिसर्च के काम पर कंपनियां अपना पैसा और समय दे रही है इसलिए इंजीनियर की मांग रही है।आज मैं आपको एक ऐसे ही इंजीनियरिंग ब्रांच के बारे में बताऊंगा जो कि बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसमें आपको बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

Biomedical engineering एक ऐसा ब्रांच है जो कि आपको टेक्नोलॉजी के साथ साथ मेडिकल लाइन में भी ले जाता है इसीलिए भाई मेडिकल इंजीनियरिंग में आपको बहुत ही अच्छा अवसर और रोजगार मिलते हैं और इस क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत ही अधिक काम करने के लिए है।
अगर आप भी बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (biomedical engineering) में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें मैं इस पोस्ट में आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के हर एक छोटी बड़ी जानकारी दूंगा जिससे आपको बहुत ही मदद होगी क्योंकि किसी भी फील्ड में जाने के लिए आपको उसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि आप पहले से ही तैयार रहें और अच्छे से काम करे उस फील्ड में और बहुत जल्दी सफल हो जाए।
- biomedical engineering kya hai
- biomedical engineer ka kya kam hai
- biomedical engineering kaise kare
- scope in biomedical engineering
- biomedical engineering salary
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है (What is Biomedical Engineering in Hindi)
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग यह इंजीनियरिंग का एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें छात्रों को मेडिकल फील्ड के बारे में बताया जाता है। biomedical engineering मैं आपको मेडिकल फील्ड के टेक्नोलॉजी पर सर्च करना होता है इसमें आपको मेडिकल फील्ड में यूज हो रहे टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है उनको कैसे बनाया जाए उनका देखकर देखरेख कैसे किया जाता यह सब के बारे में बताया जाता है। biomedical engineering में आपको expert life science और engineering के theory का इस्तेमाल करना होता है।
Biomedical engineering हमें human body के artificial parts के बारे में पढ़ाया जाता है कि यह आर्टिफिशियल पार्ट्स कैसे काम करते हैं कैसे बनते हैं और आज इन्हीं पास के वजह से हमारे मेडिकल साइंस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है।
Biomedical engineering ने मेडिकल साइंस को artificial parts clinical computer surgical instruments dialysis instrumental tissue manipulation sonography Radiography MRI यह सारे महत्वपूर्ण इंस्ट्रूमेंट और उपकरण दिए हैं।
बिओमेडिकल इंजीनियर का क्या काम है (What is The Job of a Biomedical Engineer in Hindi)
Biomedical engineer medical field की जान है।
- Biomedical engineer मेडिकल डिवाइस testing मूल्यांकन रिसर्च और उन्हें बनाने के काम करते हैं
- Biomedical engineer का मुख्य काम होता कि वह हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर के लिए नए-नए instruments को खरीदे और उनकी जांच करें।
- आज जो मेडिकल साइंस में human body artificial parts के जरिए लोगों को ठीक किया जा रहा है लोगों को जीवनदान दिया जा रहा है वह भी बायोमेडिकल इंजीनियर के देन हैं।
- बायोमेडिकल इंजीनियर का मुख्य काम यह भी है कि वह अस्पताल में उपयोग हो रहे उपकरणों का देखभाल करें।
- अगर कोई उपकरण खराब हो जाते हैं या मेंटेनेंस में प्रॉब्लम आ जाती है इसलिए सारे काम भी बायोमेडिकल इंजीनियर ही करते हैं।
बायो मेडिकल इंजीनियरिंग कैसे करे (How to Do Bio Medical Engineering in Hindi)
Biomedical engineering के लिए हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज में कई तरह के कोर्स करवाते हैं।यह इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है जिस कारण से इस इंडस्ट्री में युवाओं को बहुत जल्दी रोजगार मिल रहा है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण इंडस्ट्री में से एक है इसीलिए आज हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी बाय मेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स करवा रही है।
बिओमेडिकल इंजीनियरिंग के कोर्स (Course)
मैं आपको कुछ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की कोर्स की लिस्ट दे रहा हूं जिन्हें आप कर सकते हैं और इनको को हमारे देश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी करवाती हैं आप इस कोर्स के लिए विदेश में जाकर भी पढ़ाई कर सकते हैं.
- B.Tech in biomedical engineering
- B.Tech in biomedical instrumentation
- B.Tech in biotechnology and biochemical engineering
- M.tech in biomedical engineering
- ME in Biochemical engineering and biotechnology
- M.tech in biomedical Signal Processing and instrumentation
- M.Sc in biomedical engineering
- MS in biomedical engineering
- Ph.D. in biomedical
इनके अलावा बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बहुत सारे ब्रांच हैं जिनमे आप specialization कर सकते हैं और अपने फील्ड में और अच्छा काम कर सकते हैं specialization करने के बाद आप बहुत ही जल्दी से आगे बढ़ सकते हैं
- biomaterials
- bio instrumentation
- cellular
- clinical engineering tissue and genetic engineering
- rehabilitation engineering medical imaging
- orthopedic bioengineering
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications for Biomedical Engineering)
Biomedical engineering मैं किसी भी अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए और बीटेक प्रोग्राम के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science विषय से पास करनी होती है।
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन या एमटेक प्रोग्राम के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या कॉलेज से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में बीटेक का प्रोग्राम करना होता है।
M.Tech कोर्स में दाखिला लेने के लिए गेट के परीक्षा देनी होती है गेट के परीक्षा ही एकमात्र जरिया है आपको एमटेक प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए गेट के परीक्षा के अंकों के अनुसार ही आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है।
Biomedical engineering Ph.D. करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में टाइम टेबल पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स करना पड़ता है.
Best Biomedical Engineering Colleges in India
भारत में सर्वश्रेष्ठ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज वैसे तो हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस है जो कि बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का कोर्स करवाती हैं पर हमारे देश के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज हैं जो कि बायोमेडिकल इंजीनियर का कोर्स कराते इन कॉलेज से अगर आप बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स कर लेते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होता है आपको अच्छी पढ़ाई मिलती है.
आपको अच्छे प्रैक्टिकल के नॉलेज मिलते हैं आपको ट्रेनिंग के सुविधा बहुत अच्छी मिलती है और आप बहुत जल्दी नौकरी पा लेते है। इन college में दाखिला लेने के लिए एकमात्र जरिया है इंट्रेंस एग्जाम यह सारे कॉलेज अपने कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इंट्रेंस एग्जाम आयोजित कर आती है जो बच्चे इस परीक्षा में पास करते हैं उन्हें इन कॉलेज में दाखिला मिलता है।
- IIT Bombay
- IIT Roorkee
- AIIMS Delhi
- NIT Raipur
- NIT Rourkela
- BHU
- CENTRAL UNIVERSITY OF KOLKATA
- Jadavpur university
- Amity university
- Vellore institute of technology
- jb institute of technology Hyderabad
- IIT Delhi
- IIT Kanpur
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में स्कोप (Scope in Biomedical Engineering)
हमारा देश बहुत ही तेजी से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और जिस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में हमारे देश के biomedical instrument की मांग बढ़ रही है।
हाल ही में आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने Coronavirus test kit तैयार की है जो कि बहुत ही सस्ता है और टिकाऊ है और अभी जो समय चल रहा है पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है और इस टेस्ट किट का निर्माण एक वरदान के बराबर है।
Biomedical engineering छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा अवसर है आज artificial human body parts की जरूरत हमारे मेडिकल साइंस में बहुत ज्यादा है जिस कारण से बहुत सारे कंपनी आज इस काम पर लगे हुए हैं जिसके लिए यह बायोमेडिकल इंजीनियर को नौकरी देते हैं।
और आज के समय में मेडिकल साइंस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है और बहुत से अस्पताल खुल रहे हैं जिसके कारण से अस्पतालों में बायोमेडिकल इंजीनियर की जरूरत बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए इनकी रोजगार की कमी तो इन्हें कभी नहीं होगी।
हमारे देश में तो इनके लिए बहुत रोजगार है इसके अलावा यह भी विदेश में जाकर भी काम कर सकते हैं वहां भी इन्हें रोजगार की कमी नहीं होती है और वहां इन्हें बहुत जल्दी रोजगार भी मिल जाता है।
- Job profile of the biomedical engineer
- biomedical engineers
- clinical engineers
- research scientist
- biomechanics engineers
- technical writers patent analyst
- teachers bio instrumentation engineers
यह सारे पोस्ट के लिए कंपनियां और हॉस्पिटल बायोमेडिकल इंजीनियर को हायर करती है।
Top Biomedical Engineering Companies
आपको हमारे देश की कुछ टॉप कंपनी की लिस्ट दे रहा हूं जहां पर बायोमेडिकल इंजीनियर को नौकरी मिलती है यह कंपनियां इन्हें बहुत ही अच्छा सैलरी भी देती है साथ ही काम करने का अच्छा माहौल भी देती है इन कंपनियों में काम करके आप बहुत ही जल्दी से आगे बढ़ सकते हैं।
- Wipro medical
- Larsen and Turbo
- BPL healthcare
- Wipro GE medical system
- simons
- stryker global technology center
- Philips healthcare
- Cipla Deloitte consulting
- recorders and Medicare systems
- electro care system and service
- P.K morgan
बायोमेडिकल इंजीनियर का वेतन (Biomedical Engineer Salary)
दोस्तों biomedical engineers की शुरुआत में सैलरी ₹20000 से लेकर ₹30000 तक होती है। फिर जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आप बाय मेडिकल इंजीनियरिंग(biomedical engineering) करके प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं।
- इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) क्या है कैसे बने | सैलरी | योगयता
- ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग (Graphics Designing) क्या है कैसे बने
- ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) क्या है? कैसे बने पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों यह आर्टिकल biomedical engineering के बारे में मैंने लिखा था और इस आर्टिकल में मैंने आपको बायोमेडिकल इंजीनियर की सारी छोटी-बड़ी जानकारियां दी जैसे कि बायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है बायोमेडिकल इंजीनियर का क्या काम है biomedical engineering Kaise Kare और biomedical engineer Kaise bane बायोमेडिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी है।
मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि आपको हर एक जानकारी आपको अपने आर्टिकल में दे सकूं ताकि आप के पास सही जानकारी हो और आप अच्छे से मेहनत करके उस फील्ड में जा सकें।
अगर आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के बारे में कोई भी प्रश्न है या कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही मूल्यवान होगा।