एनवीरोमेन्टल इंजीनियरिंग (Environmental Engineer) क्या है कैसे बने

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एनवायर्नमेंटल इंजीनियर क्या है (What is Environmental Engineer in Hindi) एनवायर्नमेंटल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become an Environmental engineer in Hindi) हाउ तो बिकम एनवायर्नमेंटल इंजीनियर इन हिंदी एनवायर्नमेंटल इंजीनियर बनने के लिए योगयता क्या होना चाहिए (Environmental engineer Ability) इसकी वेतन कितनी होती है दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

दोस्तों जितनी तेजी से हम विकसित कर रहे हैं उतनी ही तेजी से हम अपने environment  को नुकसान पहुंचा रहे हैं बहुत से संगठन इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं ताकि मानव जीवन को एक अच्छा पर्यावरण दे सके और और अपनी पृथ्वी को नया जीवन दे सकें क्योंकि जिस कदर हम अपने पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं यह ज्यादा समय नहीं है कि हमारे आने वाली पीढ़ियों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी अब देख सकते आज कितनी सारी बीमारियां pollution के कारण हो रही है।

Environmental engineer kaise bane
Environmental Engineer Kaise Bane

बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आज environment  में बहुत से रिसर्च और काम होने की संभावना है और इस क्षेत्र में बहुत संगठन रिसर्च के लिए लगे हुए हैं जिस कारण से आज क्षेत्र की मांग  हर जगह हो रही है जिसकी वजह से आज environmental engineer की मांग बढ़ रही है।

आज बहुत से युवा environmental engineer बनना चाहते हैं क्योंकि एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग (environmental engineering) करने के बाद इन युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ता ही ने बहुत ही जल्दी रोजगार मिल जाता है क्योंकि इस क्षेत्र में भी बहुत ही research का काम होने बाकी है जिस वजह से आज हर एक कंपनी और हर एक संगठन एनवायरमेंटल इंजीनियर को नौकरी दे रही है।

अगर आप भी  environmental engineering करना चाहते हैं और environmental engineer बनना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में मैं आपको environmental engineering  की पूरी जानकारी दूंगा आपको भी क्षेत्र से जुड़े हर एक छोटी बड़ी जानकारी आज मैं अपने article में  आपको दूंगा ताकि आपको क्षेत्र से जुड़ी किसी भी जानकारी का अभाव ना हो।

  • Environmental engineering kya hai
  • Environmental engineer ka kam kya hai
  • Environmental engineering kaise kare
  • Educational qualification  environmental engineering ki
  • Environmental engineer salary

एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग क्या है (What is Environmental Engineering in Hindi)

दोस्तों किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले हमें उस क्षेत्र की जानकारी लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आप जब तक उस क्षेत्र से परिचित नहीं होंगे आपको उस क्षेत्र में काम करने में मजा भी नहीं आएगा इसीलिए अगर आप किसी क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस क्षेत्र के बारे में जाने।

इसलिए अब मैं आपको environmental engineering kya hai  इसकी पूरी जानकारी दूंगा. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में आपको वही प्रदूषण जल प्रदूषण ह्यूमन हेल्थ इन सारी चीजों के बारे में पढ़ाया जाएगा. एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में आपको वाटर मैनेजमेंट और पोलूशन कैसे कम करें यह सारी चीजें के बारे में पढ़ाया जाएगा इस चीजों के बारे में आपसे रिसर्च कराया जाएगा।

एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग  civil engineering mechanical engineering or chemical engineering के sab branch   के तौर पर देखा जाता है इसमें आपको पर्यावरण को बचाने के तरीके के बारे में पढ़ाया जाता है आप कैसे पर्यावरण को बचा सकते हैं आप कैसे वाटर मैनेजमेंट कर सकते हैं और air pollution को कम कर सकते हैं।

एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में आपको यह पढ़ाया जाता है कि कैसे हमारे टेक्नोलॉजी के विकसित होने से हमारे पर्यावरण में क्या प्रभाव पड़ रहा है।

जैसे जैसे हमारे टेक्नोलॉजी विकसित हो रहा है हमारे पर्यावरण में प्रदूषण उतना ही पड़ रहा है इसीलिए इस क्षेत्र में आपको पढ़ाया जाता है कि आप कैसे इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ही अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। 

एनवायर्नमेंटल इंजीनियर का क्या काम है (Job of Environmental Engineer)

दोस्तों environmental engineer का काम बहुत ही महत्वपूर्ण वाला होता है। अब मैं आपको environmental engineer ka kya kam hai इसकी पूरी जानकारी दूंगा।

दोस्तों एनवायरमेंटल इंजीनियर को हमारे पर्यावरण से जुड़ी हर एक चीज के बारे में पढ़ना होता है और जानना होता है. इनका मुख्य काम होता है कि यह हमारे पर्यावरण के बारे में research करें और इस पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकें। आज मैं आपको environmental engineer  के कुछ मुख्य कामों की लिस्ट दे रहा हूं.

  • water management
  • waste management
  • public health

Environmental engineer का सबसे महत्वपूर्ण काम होते तो हमारा वायु प्रदूषण को कम करें और वाटर मैनेजमेंट पर ध्यान दें।

Environmental engineer अपने क्षेत्र या देश में लगे कंपनी केमिकल फैक्ट्री automobile industries इन सब की निरीक्षण करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि ये हमारे पर्यावरण को प्रदूषित ना  करें। environmental engineer यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके क्षेत्र और देश में वाटर मैनेजमेंट वेस्ट मैनेजमेंट पब्लिक हेल्थ का प्रबंध बहुत ही अच्छा हो।

एनवायर्नमेंटल इंजीनियर कैसे बने (How to Become an Environmental Engineering in Hindi)

बहुत से युवा जानकारी के अभाव में ही इस क्षेत्र में नहीं जा सकते हो और अच्छे से काम नहीं कर सकते हैं इस क्षेत्र में जाने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि किस क्षेत्र में जाएं कैसे?

अब मैं आपको environmental engineering kaise kare  इसकी पूरी जानकारी दूंगा ताकि आपको इस क्षेत्र से  जुड़ी हर जानकारी आपके पास हूं।

दोस्तों  environmental engineering बढ़ती मांग और जरूरत को देखते हुए आज विश्व में और हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज हैं जो कि इसके course को करवाती हैं। अब आपको environmental engineering के कुछ कोर्स की लिस्ट दे रहा हूं.

 1  B.tech in Environmental Engineering

B.Tech in environmental engineering एक under graduation का कोर्स है इसके लिए आपको 4 साल का समय लगता है. इस कोर्स में आपको एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की डिग्री मिलती है।

 2  M.tech in Environmental Engineering 

M.tech in environmental engineering पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इसको इसके लिए आपको 2 या 3 साल का समय लगता है।

इस course  में अधिकतर आपको इन्वायरमेंट में research करना होता है और नई तकनीकों का खोज करना होता है जिससे कि आप बढ़ते pollution को कम कर सकें।

Educational Qualifications

दोस्तों किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए कुछ न कुछ योग्यता की जरूरत होती है ठीक उसी तरह एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में जाने के लिए भी आप कुछ शैक्षणिक योग्यता  होना बहुत ही जरूरी होता है. अब हम education qualification environmental engineering के बारे में बात करेंगे

  • B.Tech in environmental engineering के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science  से पास करनी होती है।
  • 12वीं की परीक्षा को कम से कम 65% अंकों के साथ पास करनी होती है।

 2  M.tech in environmental engineering के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या college से environmental engineering में बीटेक करनी होती और अंतिम वर्ष में आपको 70% अंकों के साथ पास करना होता है।

इसके अलावा आपको किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए  गेट के परीक्षा देनी होती है गेट की परीक्षा के अंक के अनुसार ही आपको अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है।

भारत में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण इंजीनियरिंग कॉलेज (Best Environmental Engineering College in India)

वैसे तो बहुत सारे कॉलेज इसमें जो कि एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराते हमारे देश में पर मैं आपको Best environmental engineering college in India  की लिस्ट दे रहा हूं इन कॉलेजेस में आपको बहुत ही अच्छे एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है और इन कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद आपको नौकरी मिलने पक्की हो जाती है।

  • IIT DELHI
  • IIT KANPUR
  • IIT KHARAGPUR
  • IIT MADRAS
  • IIT ROORKEE
  • Rajiv gandhi technological university
  • Delhi College of engineering
  • University of Mysore
  • Delhi University
  • South Gujarat university
  • Quantum University Roorkee

इन सारे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती यह सारे कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही दाखिला लिया जाता है। jee mains और jee advanced  की परीक्षा के द्वारा ही आप इन कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं.

पर्यावरण इंजीनियर के लिए शीर्ष उद्योग (Top Industry For Environmental Engineer)

एनवायरमेंटल इंजीनियर के हर एक इंडस्ट्री में मांग होती है पर ऐसे बहुत से इंडस्ट्री है जहां इनकी मांग बहुत ज्यादा होती है अब मैं आपको  top industry for environmental engineer की लिस्ट दे रहा हूं जहां पर बहुत सारे एनवायरमेंटल इंजीनियर को नौकरी मिलती है.

  • petroleum industry
  • Mining industry
  • chemical industry
  • automobile industry
  • Nuclear power plant
  • water management industry
  • waste management industry

 प्राइवेट सेक्टर के अलावा सरकारी नौकरियां भी मिलती है।

एनवायर्नमेंटल इंजीनियर की वेतन (Environmental Engineer Salary)

environmental engineer  की सैलरी शुरुआत में ₹20000 से लेकर ₹30000 प्रति मां होती है फिर जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता है उनका प्रमोशन होता प्रमोशन होने के साथ इनके सैलरी भी पड़ती है इनको ₹50000 से लेकर ₹65000 प्रति माह तक सैलरी मिलती है।

Conclusion 

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की सारी जानकारी दी है जैसे कि environmental engineering Kya Hai, environmental engineer ka kaam kya hai.

  • environmental engineering kaise karen
  • best environmental engineering college in India
  • environmental engineer salary

मैंने आपको इन्वायरमेंट इंजीनियरिंग की यह सारी छोटी-बड़ी जानकारी आपको दिए ताकि आपको इस क्षेत्र में जाने में कोई दिक्कत ना हो और आप इस क्षेत्र के बारे में सारी जानकारी रख सकें।

मैं हमेशा से कोशिश करता हूं कि आपको किसी भी टॉपिक पर सारी जानकारी उपलब्ध करा सकूं जिससे कि आपकी मदद हो सके आपकी मदद करने में मुझे बहुत अच्छा लगता है। अगर आपको environmental engineering  के बारे में कोई भी प्रश्न तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्त्व रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here