Computer Hack Kaise Kare Neya Tarika दोस्तों आज कल के समय में लोग कंप्यूटर हैक करना चाहते है तो इसीलिए में आपको बताने जा रहा हूँ की कंप्यूटर हैक कैसे करे नया तरीका (How to hack computer in hindi) तो अगर आप जानना चाहते है की computer हैक कैसे करे तो ये आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ना.
दोस्तों कंप्यूटर या लैपटॉप हैक करने से आपको बहुत फ़ायदा होगा क्यूंकि जाएदा तर लैपटॉप के कीबोर्ड और टचपैड के साथ समायोजन एक परेशानी का काम हो सकता है। खेर, बहुत सारे लोग हैं जो लैपटॉप के कीबोर्ड और टचपैड का उपयोग करते हैं, और साथ में ही एक वायरलेस कीबोर्ड और माउस भी रखते है।
दोस्तों laptop हैक करने से आपका दो चीज का फायदा बहुत होगा एक keyboard और दूसरा mouse का क्यूंकि इसके अंदर आप ये सारे work कर सकते है बस आपको कुछ स्टेप निचे बताई गई है उसे फॉलो करना है और अपने लैपटॉप / कंप्यूटर के लिए माउस और कीबोर्ड के रूप में अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं.
- Free Fire Lag Fix in Latest Update Config File For Low Ram
- Fix Lag PUBG Mobile Config Latest Update For Low Ram
दोस्तों लैपटॉप हैक करने के कई फायदे जैसे की आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को माउस के रूप में उपयोग कर सकते है जैसे आप बिस्तर पर लेटते समय अपने डेस्कटॉप को कण्ट्रोल कर सकते हैं, और साथ ही कही अगर जाते हो तो माउस और कीबोर्ड ले जाने की कोई जरुरत नहीं है। इससे भी महत्वपूर्ण बात, अगर आपका कंप्यूटर माउस ख़राब हो जाता है, तो आपका एंड्रॉइड एक अच्छा बैकअप हो सकता है तो चलो अब जान लेते है की कंप्यूटर हैक कैसे करे।
कंप्यूटर हैक कैसे करे नया तरीका (How To Hack Computer in Hindi)
दोस्तों Monect PC Remote एक एप्लीकेशन है जो users को अपने PC को नियंत्रित करने में मदद करता है। दोस्तों इसमें एक ओर ये फायदा है की Monect PC के साथ, users पीसी गेम खेल सकते हैं, कंप्यूटर पर store सारे एक्सेस फ़ाइलों को बना सकते हैं। ऐप आपके डिवाइस को कीबोर्ड, टचपैड, गेमपैड और बहुत कुछ में बदल देता है। तो जरा सोचिये की ये आपके लिए कितना हेल्प कर सकता है तो चलो अब सारा स्टेप जान लेते है की कंप्यूटर हैक कैसे करे।
1 Download & Install PC Remote Receiver On PC
दोस्तों सबसे पहले आपको PC remote receiver app को अपने PC में download करना है इसके बाद इसे आप अपने PC में install करे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है https://www.monect.com/pc-remote/.
2 Download & Install PC Remote Receiver On Android
दोस्तों अब इसके बाद आपको अपने एंड्राइड smartphone में PC Remote Receiver को Download & Install करना है इसे भी आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
3 Open The Mobile App
दोस्तों इसके बाद आपको अपने मोबाइल ऐप और कंप्यूटर खोलने की आवश्यकता है और आपको उसी वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट होने की आवश्यकता है जिस तरह से आपको निचे इमेज में दिखाया जा रहा है.
4 Tap on Your Computer Name From Your Android Device.
दोस्तों अब इसके बाद आपको अब बस अपने एंड्रॉइड डिवाइस से अपने कंप्यूटर के नाम पर टैप करें।
You are Done
दोस्तों जैसे ही आप अपने एंड्राइड device में अपने कंप्यूटर के नाम पर क्लिक कर देते हो इसके बाद आपका कंप्यूटर हैक हो जाता है यानी इसके बाद आपके सामने आपको android पर स्क्रीन दिखाई देगी जो माउस की तरह काम करेगी। बस अपनी उंगलियों को खाली स्क्रीन पर ले जाएं और आप देखेंगे कि आपका कर्सर आपके पीसी स्क्रीन पर आ जाएगा।
Computer Hack Kaise Kare Neya Tarika
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की कंप्यूटर हैक कैसे करे नया तरीका बताने का कोसिस क्या हूँ तो ये बहुत ही आसान था की (How To Hack Computer in Hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है की इससे आपको कितना फायदा होगा.
अगर आप हैक कर लेते हो तो खेर जो भी आपका doubt था सारा ख़तम हो गया होगा की कैसे computer hack करे तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.
bhai template konsi hai batega pls