Fix Lag PUBG Mobile Config Latest Update For Low Ram दोस्तों आज के समय में PUBG MOBILE Game बहुत जयादा लोक प्रिये बन चूका है क्यूंकि PUBG MOBILE game का हर दिन users बढ़ रही है खेर आज की इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की Law Device Ram में PUBG Lag Fix कैसे करे अगर आप lag fix करने के लिए new config ढूंढ रहे तो आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ना.
दोस्तों आपको मालूम होगा की PUBG MOBILE Game खेलने के लिए आपके पास जायदा RAM का phone होना चाहिए तब जाके आपका PUBG MOBILE Lag ना करे लेकिन अगर आपका फ़ोन कम RAM का है तो आपका PUBG Lag करेगा खेर अगर आपका PUBG Lag कर रहा है तो आपको बिलकुल भी टेंशन नहीं लेना क्यूंकि ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपका PUBG Mobile Lag 100% Fix हो जायेगा.
PUBG MOBILE को हमेशा New Update मिलते हैं, और हर तीन महीने में PUBG को एक नया Season मिलता है। दोस्तों अगर आप कुछ समय के लिए PUBG MOBILE खेल रहे हैं, तो आप जान सकते हैं कि PUBG MOBILE GAME में Lag और Glitch बहुत आम हैं। PUBG MOBILE LAG FIX करने के लिए निचे का स्टेप फॉलो करे.
Fix Lag PUBG Mobile Config Latest Update For Low Ram
दोस्तों अगर आप PUBG Mobile game खेलते हो तो आपको कुछ बातों का धेयान रखना है क्यूंकि ये सारे कारण है जिसके वजह से आपका गेम lag करता है तो आप निचे का कुछ बातों का खास धेयान रखे इससे आपको पता चल जायेगा की आखिर फ़ोन कैसे Lag करता है और अगर आप ये सारे चीज करते है तो आपका game lag करना बंद कर देगा.
PUBG MOBILE आपके गलती के कारण भी Lag करती है.
- आपका फ़ोन में sapce हमेशा भरा रहता होगा या फिर Space बहुत कम होता होगा
- आपके फ़ोन में Ram बहुत कम खाली होगा यानी आप बहुत सारा application का प्रयोग करते होंगे
- आपके एंड्राइड फ़ोन के बैकग्राउंड में एप्लीकेशन बहुत जायदा चलता होगा
- Lag Fix Pubg Mobile Lite
ये सारे चीजों से आपका PUBG MOBILE LITE lag करता है.
कुछ बाते का भी खास ख़याल रखे
- दोस्तों सबसे पहले आप अपना Internet speed चेक करे यानी की आपका इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट होना चाहिए.
- दोस्तों आप अपने android device की internal storage हमेशा खाली रखे.
- आपका RAM खाली होना चाहिए यानी की आप कम से कम एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में रखे.
- आप अपने एंड्राइड डिवाइस के बैकग्राउंड apps को close करके रखे.
- आप अपने एंड्राइड फ़ोन में unused application को uninstall करके रख दे.
दोस्तों ये सारे टिप्स थे जिसे आपको जरूर प्रयोग करना है क्यूंकि अगर आप ये सारे टिप्स को फॉलो नहीं करते है तो आपका PUBG Mobile game lag fix कभी नहीं होगा इसलिए आपको सबसे पहले ये सारे बातों का खास ख़याल रखना है इसके बाद अब आपको निचे का स्टेप फॉलो करना है then आपका pubg पूरी तरह से lag fix हो जायेगा.
जरुरी कुछ Tools डाउनलोड करे
Config को प्रयोग करने से पहले आप कुछ tools important होता है क्यूंकि जब आप config को प्रयोग करोगे तब ये सारे tools काम आएंगे सबसे पहले आप ES File Expolar को Download करे.

Config को कैसे प्रयोग करे (How to use config in Pubg Mobile)
- सबसे पहले config को डाउनलोड करे.
- इसके बाद config को ओपन करे किसी भी editor से
- इसके बाद Config को copy करे
- Es File Expolar को open करे
- जहाँ pubg mobile का फोल्डर बनता है उसे ओपन करे.
- फिर Android, + Data, + tencent lite, + files, + UE4Game, + Shadow tracker, + Shadow tracker Extra, + Saved, + Config, + Android, + फिर आपको [User custom] को एडिट करना है
- फिर सेलेक्ट करे [User Custom Device Profile] से लेकर [Backup Device Profile] के जस्ट ऊपर तक
- इसके बिच का part को सेलेक्ट कर लेना है.
- फिर आप पेस्ट कर दे.
- फिर इसे saved कर दे.
Latest Update New Config Download
Pubg Mobile latest update Config download
Note:-
- ये सारे प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आपको अपना android device को restart करना है.
- फिर PUBG MOBILE को open करे
- Finally आपका pubg Smoothly चलने लगेगा
- Pubg Hack kaise kare
दोस्तों इतना कुछ करने के बावजूद भी अगर आपका PUBG MOBILE Lag करता है तो आपको निचे का step follow करे जिसमे मैंने आपको कुछ टिप्स दिया है जिससे आप अपना Lag और PING problem को solve कर सकते है.
How To Fix Lag & PING Issues in PUBG Mobile (2020 Edition)
दोस्तों वैसे मैंने ऊपर ही कुछ tips दिया था जिससे आप अपना PUBG LAG fix कर सकते थे लेकिन अगर फिर भी नहीं work करता है यानी lag fix pubg mobile में नहीं होता है तो में आपको कुछ advance tips and tricks देने जा रहा हूँ जिससे आपका PUBG Mobile lag और PING fix हो जायेगा तो निचे का step follow करे.
1 Disable Apps Running in Background
दोस्तों कई बार हमलोग Background पर चलने वाले Apps को बंद करना शायद भूल जाते हैं, जिससे हमारा Android RAM और Battery की खपत जाएदा होने लगती है। ये छोटी चीजें आपके PUBG game को lag करवा सकती हैं। इसलिए, Android पर PUBG मोबाइल चलाने से पहले, Background में चल रहे सारे Apps को close कर दे।
Background में चल रहे Application को close करने के लिए, App management > Battery or Power Usage. बैटरी और पावर उपयोग के तहत, ‘Background की activity option desable करके रखे।
2 Clean up the Duplicate Files
दोस्तों कई बार हमारा फ़ोन में कई सारी duplicate file , Contacts , Docs , PDF जैसी डुप्लिकेट डेटा फाइल्स को clean करते है तो हमारा android device तेज हो सकता है जैसा कि हम सभी जानते हैं, PUBG की speed को बढ़ाने में Storage एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
डुप्लिकेट फ़ाइलों को साफ करने के लिए डुप्लिकेट फ़ाइल क्लीनर का उपयोग करना जरुरी है तब जा के साफ़ कर सकते है वैसे अगर आपका फ़ोन में पहले से ही है तो आपको third party application download करने की जरुरत नहीं है.
3 Clear Cache of PUBG Mobile
दोस्तों अगर आपके पास एक जायदा RAM वाला एंड्राइड स्मार्टफोन है और अभी भी PUBG मोबाइल पर लैग्स और हाई पिंग problem का सामना कर रहे तो, आपको अपना PUBG Mobile की Cache Files को साफ़ करने की आवश्यकता है। गेम की कैश फ़ाइल को साफ़ करने से PUBG मोबाइल से संबंधित अधिकांश प्रॉब्लम दूर हो जायेगा यानी सही हो जायेगा.
दोस्तों (Cache Files) कैश फ़ाइल को साफ़ करने के लिए, Settings > Apps > PUBG Mobile पर जाएं। वहां आपको need Clear Cache ’ का option दिखाई देगा तो आपको वहां पर क्लिक करना होगा। एक बार हो जाने के बाद, इतना कुछ करने के बाद अपना phone restart करे फिर गेम चालू करे.
4 Use Force 4x MSAA
दोस्तों अगर आप कम RAM वाला phone प्रयोग करते है तो आपके फ़ोन में graphics कम करने का ऑप्शन रहता है जिसका नाम MSAA (Multisample anti-aliasing) है। अगर आप graphics कम करना चाहते है तो आप Force 4X MSAA ’ का option सेलेक्ट कर सकते हैं।
दोस्तों यह ऑप्शन आपके फ़ोन के GPU को कठिन बनाता है, जो बदले में, बहुत अधिक मात्रा में हीट करता है खेर यह ऑप्शन डेवलपर सेटिंग्स के अंदर छिपा हुआ है.
दोस्तों force 4x MSAA ऑप्शन को enable करने के लिए आपको सेटिंग्स पर जाना है और 4-5 बार number बिल्ड ’नंबर पर टैप करना है। यह डेवलपर ऑप्शन को enable करता है। इसके बाद आपको , developer Force 4x MSAA ’ का option दिखाई देगा तो आपको उसे enable करना है PUBG मोबाइल खेलने के बाद आपको ये option को close कर देना क्यूंकि इससे आपका battery जायदा consume करता है।
5 Use the PUBG GFX Tool
दोस्तों ये है आखिरी ट्रिक्स जिसे हमलोग GFX टूल को उपयोग करके PUBG मोबाइल गेम को अच्छे तरीके से खेल सकते है. GFX TOOL Google Play Store पर उपलब्ध है जिसे आप यहाँ से best GFX Tool download भी कर सकते है। दोस्तों ये एंड्रॉइड पर 60Fps अनलॉक करने के लिए कहा जाता है। यह गेम पर गेम के lag और पिंग समस्याओं को बहुत कम करता है।
Fix Lag PUBG Mobile Config Latest Update For Low Ram
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की Lag Fix PUBG MOBILE use config एंड (How to fix lag in PUBG MOBILE in hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है की Pubg game lag kaise karta hai तो सारा कुछ बताने का कोसिस क्या हूँ और साथ में आपको बेहतरीन Tips भी दिया हूँ.
जिससे आपका PING low हो जायेगा pubg में तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है. तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.
Long time supporter, and thought I’d drop a comment.
Your wordpress site is very sleek – hope you don’t
mind me asking what theme you’re using? (and don’t mind if I steal it?
:P)
I just launched my site –also built in wordpress like yours– but the theme slows (!) the site down quite a bit.
In case you have a minute, you can find it by searching for “Webshilla ” on Google
(would appreciate any feedback) – it’s still in the
works.
Keep up the good work– and hope you all take care of yourself during the coronavirus scare!