Android Mobile Se Slow Motion Video Kaise Bnaye दोस्तों आज कल के समय में लोग slow motion video बनाना चाहते है तो इसीलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की एंड्राइड मोबाइल से स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाये (How To Make Slow Motion Video in Any Android Device in hindi) तो दोस्तों अगर नया तरीका जानना चाहते है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ना.
दोस्तों वैसे आपको मालूम होगा की Google Play Store पर बहुत सारे थर्ड-पार्टी स्लो मोशन वीडियो ऐप उपलब्ध हैं जो किसी भी वीडियो के किसी भी हिस्से को स्लो कर सकता है। हालाँकि, ये ऐप्स हार्डवेयर सीमा के कारण रियल टाइम पर काम नहीं करता है। इसलिए, में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूँ की अपने वीडियो को स्लो मोशन कैसे कर सकते हो नया तरीका।
दोस्तों अगर हम आस पास चारों ओर देखें, तो हम पाएंगे कि लगभग सभी के पास एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। किसी दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले में, एंड्रॉइड users को अधिक सुविधाएँ दी जाती है। न केवल फीचर्स, बल्कि एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर हर तरह का ऐप दी जाती है दोस्तों एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें हमलोग slow motion video record कर सकते है। इन दिनों में आने वाले सभी स्मार्टफोन में स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की फीचर्स है।
स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की पावर कुछ स्मार्टफोन में ही है जो कि आज के समय में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही features दिया गया है लेकिन अगर आपके पास छोटा या मध्य-अंत वाला स्मार्टफोन है, तो इस बात की अधिक संभावना है कि आपके फोन में स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा न हो। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ की Google Play Store पर बहुत सारे थर्ड-पार्टी स्लो मोशन वीडियो ऐप उपलब्ध हैं जो वीडियो के किसी भी पार्ट को स्लो कर सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल में स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाये (How To Slow Motion Video in Any Android Mobile in hindi)
दोस्तों वैसे मैंने आपको बताया है की Google Play Store पर बहुत सारे स्लो-मोशन वीडियो ऐप उपलब्ध हैं जो आपको slow motion video recording करने देता है। लेकिन जब आप google playstore पे जाओगे और slow motion का app search करोगे तो वहां पर बहुत सारे एप्लीकेशन होंगे और कुछ ही वास्तव में काम करते हैं। तो बस आपको slow motion video बनाने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।
1 Download & Install Slow Motion Video FX
दोस्तों सबसे पहले आपको slow motion video FX app अपने smartphone में download करना है और install करना है google play store से.
2 Open Your Slow Motion Video FX
दोस्तों जैसे ही आपका application download और install हो जाता है इसके बाद आपको उस application को open करना है इसके बाद जो भी आपसे permission माँगा जाता है सारा allow कर दे इसके बाद आपके सामने कुछ इसतरह से दिखाई देगा जिस तरह से इमेज में आपको दिखाया गया है.
3 Tap on ‘Slow Motion FX’
दोस्तों सबसे पहले आपको 2 option दिखाई देगा तो आपको slow motion FX पे click करना है इसके बाद आपका camera open हो जायेगा और दूसरा option आपका पहले video को slow motion का बना सकते है यानी की browse video करेगा और फिर आप उसे slow motion बना सकते है.
4 Select Your Video
दोस्तों अगर आप दूसरा option चुनते है तो जो पहले से आपका video है उसे आप select करे इसके बाद आप Starting Frame और Ending frame को adjust करे जिस तरह से आपको निचे दिखाया जा रहा है.
5 Once done, Tap on ‘Start’
दोस्तों जैसे ही आप video adjust कर लेते हो इसके बाद आपको start पे क्लिक कर देना है इसके बाद आप ये सारे option को सलेक्ट कर सकते है जैसे की speed, filter, and music file तो आप अपने requirement के हिसाब से सेलेक्ट करे.
6 Tap on ‘Start Processing’
तो जैसे ही सारा कुछ सेलेक्ट कर लेते हो इसके बाद आपको ‘Start Processing’ पे क्लिक करना है इसके बाद आपको थोड़ा wait करना होगा ये कुछ टाइम तक प्रोसेस होगा इसके बाद ये कुछ टाइम के बाद ही complete हो जायेगा.
- कोरोना वायरस (Corona Virus) से कैसे बचे पूरी जानकरी
- Jio Phone Se Computer Me Net Kaise Chalaye [Neya Tarika]
Now You are Done!
तो यहाँ पे आपका काम हो गया यानी की जैसे ही start पे click कर डोज then आपका video slow motion का तैयार हो चूका है इसके बाद आप देख सकते है
Android Mobile Se Slow Motion Video Kaise Bnaye
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की एंड्राइड फ़ोन में स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाये नया तरीका बताने का कोसिस क्या हूँ तो बहुत ही आसान था की (How To Make Slow Motion Video in Any Android Device in Hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है.
की इससे आपको कितना फायदा होगा अगर आप Tik tok पे video upload करोगे तो खेर जो भी आपका doubt था सारा ख़तम हो गया होगा और आप अच्छे से जान पाएंगे तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.