Android Mobile Ko Fast Kaise Kare [Android Clear Cache]

Android Mobile Ko Fast Kaise Kare अगर आप एक android phone का प्रयोग करते हो तो आप अपने phone में clear cache कैसे करे (How to Clear the Cache on Android in hindi) या (How to fast android smartphone in hindi) guys जब भी आप बहुत सारा apps को use करते हो तो आपके फ़ोन में बहुत सारा data store हो जाती है और आप android phone को clear cache data करना चाहते होंगे क्यूंकि आपका फ़ोन बहुत slow हो जाता होगा।

guys अगर आपके फ़ोन में बहुत सारा cache file internal storage में भर जाता है तो आपका android mobile slow हो जायगा और guys हम सभी लोग यह अच्छी तरह से जानते हैं कि Android Smartphone और टैबलेट की Internal Memory से full हुए space को फिर से र्प्राप्त करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका कैश मेमोरी (Cache Memory) को साफ़ करना है जो हमारे डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए कई ऐप द्वारा store होता है।

android smartphone me clear cache
pic: pixabay

Basically, यह एक ऐसी process है जो हम सभी ने कभी न कभी की है, खासकर जब smartphone की storage capacities कम थी, और उस समय हम सभी जानते हैं, कि बहुत कम स्मार्टफ़ोन हैं जिन्होंने माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD Card) के माध्यम से internal storage के expand की possibility की offered की थी guys आगे और details में आपको बताते है।

एंड्राइड फ़ोन को फ़ास्ट कैसे करे (How To Fast Android Smartphone in Hindi)

guys जो आपके phone में cache store होता है उससे आपके फ़ोन की speed high होती है पर जायदा store होने के बाद आपका android phone slow हो जाती है Android App पर cache के बारे में जानने के बाद, सबसे logical बात जो आप अभी सोच रहे हैं, वह यह है कि इस store data (Cache) को कभी न हटाएं, जैसे कि हम ऐसा करेंगे, तो जाहिर है कि हम application को fast use नहीं कर पाएंगे इसलिए cashe data स्टोर होती है।

guys basically, जब डिवाइस पर store other data को हटाना संभव नहीं होता है और आपको स्टोरेज स्पेस को तुरंत खाली करने की आवश्यकता होती है, तो उस समय ऐप के कैश को साफ़ करना एक useful आपके लिए हो सकता है, guys वैसे आपको बहुत कुछ मालूम चल गया होगा तो चलो अब जान लेते है की आप अपना android phone me clear cache कैसे करे.

Clear All Cached Data In Hindi

Guys में आपको 2 तरीका बताऊंगा अपने android phone को fast करने के लिए ये step एक manual step है और आपके लिए ये useful हो सकता है बस आपको ये करने के लिए कुछ step को follow करना होगा जो निचे details में बताया गया है

 1  Open Your Android Settings

सबसे पहले आपको अपना android smartphone settings को open करना है then आपको storage को select करना है.

open your settings and select memory

 2  Click on junk Files

तो जैसे ही आप storage को select कर लेते है इसके बाद आपके सामने आपका storage दिखाई देगा की कितना space खली है या कितना space full सारा कुछ देख सकते है तो अब सबसे पहले आपको Junk Files पे click करना है.

 3  Click On Delete Button

तो जैसे ही आप Junk Files पे click कर दोगे अब आपके सामने next process आपके पास आ जायगा तो अब आपको निचे एक delete का option दिखाई देगा तो उसपे आपको click करना है.

Select all and delete cache file

Then You are Done!
अब आपका काम यहाँ पर हो गया है यानी आपका जो भी Junk Files था सारा junk files delete हो चूका है तो आप इसतरह से किसी भी android phone का junk files delete कर सकते है इसको clear cache ही कहते है तो guys आप इसतरह से आसानी से junk files Delete कर सकते है.

Scond Step To Fast Your Android Smartphone in Hindi

guys अगर आप इन सभी Manual step से नहीं गुजरना चाहते हैं, तो आप cache को clean करने के लिए Third party Application का उपयोग कर सकते हैं। हमने कैश और जंक फ़ाइलों को हटाने के लिए एंड्रॉइड के लिए सबसे अच्छे क्लीनर ऐप पर एक article लिखा है आप सभी अनावश्यक फ़ाइलों या कैश्ड डेटा को साफ़ करने के लिए उनमें से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं.

norton clean

guys अगर आपको ये application download करना है तो आप ये article एक बार जरूर पढ़े क्यूंकि उसमे मैंने बताया है की कैसे आप apps के through अपना android smart phone को fast कर सकते है।

Guys मुझे इस application के बारे में बताने की जरुरत नहीं है क्यूंकि मैंने इसके बारे में पहले ही बता रखा है फिरभी अगर आपको download करना है तो आप google play Store से download कर सकते है और ये भी अच्छी cleaner apps है

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे अपना android smartphone को fast कर सकते है (How to fast Android smartphone in Hindi) और मैंने आपको step bh step बताने का कोसिस क्यां हूँ जिससे आपको use करने में कही भी दिकत नहीं होगी लेकि फिरभी आपको इस article के रिलेटेड कोई doubt हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है में उसका reply जरूर दूंगा.

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया पर जरूर share करे

Previous articleDownloadHub HD Bollywood Movies Download 720p 1080p 480p
Next articleTop 5 Best Operating System For Hacking [New Edition]
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here