Top 10 Best Hacking Tools For Windows, Linux and Mac 2020 (हिंदी में)

Top 10 Best Hacking Tools For Windows, Linux and Mac in 2020! guys अगर आपका भी मन है Computer Ethical hacking में तो ये आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्यूंकि में बताऊंगा top 10 best hacking tools for windows linux and mac os तो अगर आपका भी मन hacking में जायदा लगता है तो article आपके लिए है।

वैसे आपको मालूम होगा की एक ethical hacker बनने के लिए आपके पास basic knowledge की जानकारी होना चाहिए क्यूंकि कई सारे लोग है जो कुछ भी सिखने लगते है पर हाँ अगर आप थोड़ा बहुत ethical hacking knowledge लेना चाहते हो तो आप कहीं से कुछ भी सिख सकते हो वैसे best hacking tools के बारे में इस आर्टिकल में बताऊंगा।

guys इस article में windows pc, linux system और mac os के लिए 2020 में सबसे बेस्ट ethical hacking tools की list दी गई है ये सारे tools अलग अलग work करती है दोस्तों अगर hacking का knowledge लेना चाहते है तो अलग अलग tools के बारे में भी जानना बहुत जरुरी है ये सारे tools hackers use करते है और ये free और एफ्फेक्टेबल भी है।

top 10 best hacking tools for windows linux
pixabay

जितने भी हैकिंग टूल बनते है वो best coder द्वारा बनाई जाती है या developed की जाती है, पहले से ही कई hard work को आसानी से पूरा करने के लिए कई सारे टूल्स है जो automatic और manual दोनों रूप से वर्क करती है मैंने ये सारे tools का explaination पूरा निचे list है।

Top 10 Best Hacking Tools For Windows, Linux and MAC OS In 2020

guys ये सारे tools proper work करते है और ये सारे बिलकुल फ्री है जिसे और आसानी से use कर सकते हो अपने windows computer में और ये सारे tools की खास बात यह है की all device में support करते है जैसे की windows pc, Linux system and mac os इत्यादि खेर अब चलो top 10 best hacking tools के बारे में जान लेते है।

 1  Acunetix WVS

guys ये हमारे list का सबसे पहला hacking tool है जिसका नाम Acunetix WVS है यह टूल windows xp और higher OS के लिए उपलब्ध है। Acunetix एक web vulnerability scanner (WVS) है जो स्कैन करता है और एक वेबसाइट की खामियों vulnerability का पता लगाता है और आपको बता देता है.

की इसमें क्या कमी है जिससे ये hack हो सकता है यह multi-threaded tool एक वेबसाइट को crowls करता है और malicious Cross-site Scripting, SQL injection,और दूसरे vulnerabilities। का पता लगाता है। यह fast और easy टूल का उपयोग करके wordpress website को wordpress 1200 से अधिक vulnerabilities से बचाता है।

वैसे Acunetix tools दो version का है एक free version है और दूसरा paid version है पर आप फ्री में भी बहुत कुछ hacking कर सकते है और अपनी hacking skills को improve कर सकते है guys इसमें आप sql injection करके आप website को hack कर सकते हो तो दोस्तों आपको ये hacking tool आपको जरूर प्रयोग करना चाहिए।

 2  Metasploit

metasploit hacking tools

तो guys Metasploit Windows, Linux, और OS X तीनो में ये सपोर्ट करता है। Metasploit को आप बहुत जगह पे use कर सकते हो यानी की आप इसके अंदर खुद की hacking tool बना सकते हो। और सिख सकते हो guys इसमें आप penetrastion testing, vulnerabilities scaning में प्रयोग कर सकते हो.

metasploit tool यह free tool और बहुत ही popular cyber security tools में से एक है जो आपको हर तरह का प्लेटफार्मों पर weaknes को find करने का काम करता है। तो आप Metasploit tool का अपने computer में प्रयोग कर सकते है।

 3  Nmap

guys ये हमारे list का तीसरे नंबर पर है Nmap का पूरा नाम network mapper है ये basically network को scan करने का काम करता है लेकिन इस tool से आप किसी भी website को scan करके उसमे जो भी कमी है उसे पता लगा सकते है और फिर hack कर सकते है.

और guys ये tool आपको kali linux में preloaded मिलता है पर आप अगर चाहते हो windows, or mac os में use करना तो उसमे भी कर सकते है तो आप इसे एक बार जरूर प्रयोग करना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

 4  Wireshark

तो guys यह Wireshark एक free और open source tool है। इस tool का original नाम Ethereal था guys इसे network analysis के लिए बनाया गया था जिससे wifi बहुत आसानी से हैक हो जाती है और इसमें आप broute force attack भी कर सकते हो तप सोचो की ये tool आपके लिए कितना अच्छा हो सकता है और इस tool की खास बात यह की ये windows, linux और MAC OS ये सभी plateform में उपलब्ध है.

 5  John The Ripper

guys इसके बारे में जरूर आपको पता होना चाहिए basically John The Ripper एक free और open source सॉफ्टवेयर है, जिसे खास तोर पर source code form में Distributed किया जाता है। यह password cracking software tool है।

यह सबसे popular password testing और breaking programs में से एक है क्योंकि यह एक पैकेज में कई पासवर्ड crackers add करता है, तो guys ये भी windows linux और mac os में सपोर्ट करता है तो आप इसे भी use कर सकते हो।

 6  Burp Suite

guys अगर आपको web application को hack करना चाहते हो तो इसका use कर सकते हो Burp Suite एक best hacking tool है जो की kali linux में preloaded मिलता है बसीकली इसे web application को अनैलिसिस करता है और जो भी खामियां होती है उसे आपको दिखता है जिससे आप किसी भी web application को hack कर सकते हो तो आप इसे भी use कर सकते हो.

 7  Netsparker

ठीक है, अभी तक जितनी बात हुई वे सारे best था लेकिन उससे अच्छा भी ये है क्यूंकि इसमें आप web application की security scan कर सकते हो और इससे penetration test कर सकते हो यानी की ये एक web application scaner है जो आपको हर खामियां आपको बताता है जिससे आप hack कर सकते हो तो guys ये भी application काफी अच्छी है इसका भी use कर सकते हो।

 8  Nessus Remote Security Scanner

तो guys ये है हमारा Nessus Remote Security Scanner tool लेकिन यह हाल ही में closed हुआ source, लेकिन अभी भी free है। ये client – server framework के साथ काम करता है। Nessus Remote Security Scanner है जो पूरी दुनिया भर में 85,000 से अधिक organizations में उपयोग किया जाने वाला सबसे popular vulnerability scanmer है तो इसे भी use कर सकते हो।

 9  Maltego

guys अगर आप hacking में इंट्रेस्ट रखते हो तो आप Maltego tool के बारे में जरूर जानते होंगे सबसे पहले Maltego hacking tool windows, linux or mac os के लिए उपलब्ध है। maltega एक open source forensics प्लेटफॉर्म है जो आपके आस-पास साइबर खतरों की image लेने के लिए rigorous mining और information को जमा करता है। और फिर आपको provide करता है.

 10  Nikto Website Vulnerability Scanner

guys ये लिस्ट का सबसे आखिरी tools है जो काफी अच्छा है यह एक और सबसे अच्छा हैकिंग टूल है जिसका use pentesters द्वारा किया जाता है। Nikto एक open source web server scanner है जो किसी भी वेब सर्वर में कमजोरियों को स्कैन करके उसे पता लगाने में सक्षम है।

यह टूल 1300 से अधिक severs के पुराने version के लिए भी स्कैन करता है। और भी बहुत कुछ ये स्कैन करता है जैसे की Nikto Website Vulnerability Scanner भी सर्वर कॉन्फ़िगरेशन (configuration) के issue की जाँच करता है।

Top 10 Best Hacking Tools For Windows, Linux and Mac 2020 (हिंदी में)

यह आपके website को स्कैन करके बता सकता है की सर्वर में मल्टीपल इंडेक्स फाइल्स, HTTP server ऑप्शन इत्यादि हैं या नहीं, इसलिए Nikto Website Vulnerability Scanner एक और सबसे अच्छा hacking tool है।

तो guys ये थे वो 10 best hacking tools for windows ethical hacking (Latest 2020) इन हिंदी मुझे उम्मीद है की ये article आपको पसंद आया होगा और आपके लिए helpful साबित हुआ होगा।

तो guys मुझे ummid है की ये Top 10 Best Hacking Tools For Windows, Linux and Mac in 2020! आपको पसंद आया होगा तो guys शेयर करना मत भूलना सभी सोशल मीडिया पर

अगर आपको इस article के रेलेटेड कोई भी डाउट हो तो comment section में पूछ सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here