Top 10 Best CMD Commands Used in Hacking 2020 (हिंदी में)

Top 10 Best CMD Commands Used in Hacking in hindi अगर आप भी अपने Windows computer में Hacking करना चाहते हो तो आप ये आर्टिकल बिलकुल सही पढ़ रहे हो क्यूंकि में आपको बताऊंगा बेस्ट कमांड फॉर हैकिंग इन हिंदी वो भी पूरी details में ताकि आपको दिकत न हो तो चलो अब जान लेते है best commands for hacking in hindi तो guys ये article को पूरा पढ़ना।

guys आज कल के समय में लगभग हर कोई windows computer प्रयोग करता है लेकिन क्या आपको मालुम है windows computer में कई सारे cmd commands है जिससे आप hacking कर सकते हो सोचो अगर आप top 10 best command in used hacking के बारे में जान लेते हो तो कितना अच्छा लगेगा और फिर आपको ढेर सारा नॉलेज भी हो जायगा.

चलो मान लेते है, अगर आप थोड़ी देर के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (windows operating system) का उपयोग कर रहे हैं, तो आप सीएमडी (CMD) या कमांड प्रॉम्प्ट (Command prompt) से अच्छी तरह से अवगत हो सकते हैं। यह विंडोज के सबसे शक्तिशाली Tools में से एक है जिसका उपयोग कई प्रकार के कामो को शुरू करने के लिए किया जाता है। यह एक तरह का computer language है जिसका उपयोग विंडोज की मुख्य विशेषताओं तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है।

अगर आप Top 5 Best Voice Changer Apps For Android in 2020 (हिंदी में) ओर Root Apps Ko Unrooted Android Phone Me kaise Chalaye इसके बारे में जानना चाहते हो तो मैंने पहले से बता रखा है एक बार जरूर पढ़ ले.

Command Prompt वास्तव में एक उपयोगी विशेषता है, लेकिन Hackers अक्सर इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्य के लिए करते हैं। कमांड प्रॉम्प्ट (command prompt) का उपयोग सुरक्षा विशेष कामो के साथ-साथ computer safety की खामियों को Find करने के लिए भी किया जाता है। तो चलो अब जान लेते है कुछ imprortant cmd command के बारे में

टॉप 10 बेस्ट सीएमडी कमांड्स यूज्ड इन हैकिंग (Top 10 Best CMD Commands Used In Hacking 2020 in hindi)

top 10 best command used in hacking
pixabay

तो guys में आपको कुछ बेस्ट command के बारे में बताने जा रहा हूँ जो वास्तव में hacking के लिए प्रयोग किया जाता है और आपको अपने computer में बहुत सारी चीज कर सकते हो इस article के माध्यम से तो चलो अब जान लेते है Top 10 Best CMD Commands Used In Hacking 2020 in hindi.

 1. Ping 

Ping command का प्रयोग करके internet में आप किसी भी website का IP address जान सकते हो यानी की अगर आप किसी वेबसाइट पर कुछ लिख कर सेंड करते है तो जो आपका message होता है ठीक उसके server तक पहुँच जाता है यानी की जब आप कुछ packet send करते हो तो आपका packet उसके IP address के through उसके पास पहुँचता है तो अगर आप उसका IP address जानना चाहते हो तो आप ping का प्रयोग कर सकते हो.

  • सबसे पहले आपको अपना windows computer में CMD prompt को open करे
  • open होने के बाद आपको ping www.google.com type करे और enter करे
  • जिसका website type किये है उसका IP address आपके सामने दिख जायगा इसतरह से आप किसी का भी IP address पता कर सकते है

 2. nslookup

nslookup command भी best command माना जाता है क्यूंकि इस cmd के through आप किसी भी website का IP address और server address निकाल सकते है इस cmd का प्रयोग सबसे जायदा hacker करता है माना कि आपके पास एक वेबसाइट URL है, लेकिन उसका IP Address जानना चाहते हैं, आप बस CMD में टाइप करे.

  • सबसे पहले cmd prompt open करे फिर
  • nslookup www.google.com (Google.com को अपनी वेबसाइट के URL से बदलें, जिसमें आप IP Address और server Address ढूंढना चाहते हैं)

 3. tracert

आप इसे Trace Route के नाम से भी जान सकते है, यह users को trace का पता लगाने की अनुमति देता है, एक destination तक पहुंचने के लिए pack किए गए IP से। कमांड प्रत्येक Destination पर पहुंचने के लिए जो टाइम लगता है उसको calculate करके आपको दिखलाता है.

  • सबसे पहले cmd prompt को ओपन करे.
  • इसके बाद type करे tracert www.google.com यानी की जिसका आप route check करना चाहते है उसका website type करे.

 4. arp

यह कमांड आपको ARP cache को modify करने में help करता है। आप प्रत्येक computer पर एक arp-a कमांड run कर सकते हैं, यह देखने के लिए कि क्या कंप्यूटरों में एक-दूसरे को एक ही subnet पर ping करने के लिए एक-दूसरे के लिए listed सही MAC Address है।

यह कमांड users को यह find करने में भी help करता है कि क्या किसी ने उनके लैन में arp poisoning किया है ये सारी चीज find कर सकते है तो आप सोचो की ये cmd command कितना important है हमारे लिए।

  • सबसे पहले अपना cmd prompt को open करे than
  • आपको type करना है arp-a than आपको result मिल जायगा

 5. ipconfig

यह वह command है जो हर उपयोगी चीज को दिखाता है। यानी की आपके computer में जो कुछ भी internet के रेलेटेड है सारा कुछ दिखता है जैसे की IPv6 Address, temporary IPv6, IPV4 Address, Subnet Mask, Default gateway and many more बस एक बार प्रयोग करे।

  • सबसे पहले CMD Prompt को open करे
  • इसके बाद cmd prompt में type करे “ipconfig” या “ipconfig / all” में टाइप कर सकते हैं

 6. netstat 

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर के साथ कौन कनेक्शन establish कर रहा है, तो आप command prompt “netstat -a” type करे, यह सभी connection को display कर देगा और आपको active connection और listening ports के बारे में भी पता चल जाएगा।

  • open your cmd prompt
  • और इसके बाद “netstat -a” type करें than आपको result मिल जायगा

 7. route 

यह भी एक cmd command है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में IP routing टेबल को देखने और manipulate करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह कमांड आपको routing table, metric और interface दिखाएगा।

  • open your command prompt
  • और टाइप करे “route print” than आपको रिजल्ट मिल जायगा

 8. net View 

यह CMD Command resource, कंप्यूटर या डोमेन की पूरी लिस्ट display करता है जो किसी specific कंप्यूटर द्वारा share किया जाते हैं। तो ये भी command आपके लिए best हो सकता है.

  • open your cmd command prompt
  • इसके बाद आप command prompt में टाइप कर सकते हैं “net view x.x.x.x या computername”

 9. iexplore 

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हैकर्स (hackers) अक्सर कुछ App को Execute करने की कोशिश करते हैं, जैसे कि web browser इसलिए, हैकर्स ऐप्स और वेब पेज को Execute करने के लिए iexplore option का उपयोग करते हैं। जैसे की, अगर आप कमांड प्रॉम्प्ट (Command prompt) पर iexplore www.ralearn.com enter करते हैं, तो यह Internet Explorer में URL open कर देगा।

guys सिर्फ इसके लिए नहीं इसका प्रयोग ओर भी है, जैसे की अगर आप किसी special IP Address पर चलने वाली sites को खोजने के लिए iexplore <IP address> का प्रयोग भी कर सकते हैं। दोस्तों आपको मालूम है एक command बहुत तरह का काम कर सकता है अगर आप जानते है तो जैसे की इस कमांड को हैकर्स द्वारा कई तरीकों से कमांड का उपयोग कर सकता है।

 10. netuser 

दोस्तों netuser एक बहुत ही improtant command है क्यूंकि आप इससे अपना computer का password बिलकुल एक second में change कर सकते है ओर इसकी खास बात यह की इसमें किसी भी तरह का old password भी चाहिए नहीं होती है ओर आप 100% change कर सकते है बस step follow करे.

  • open your cmd command prompt on administrator mode
  • Than type net user user – name new – password type करे यानी की इस तरह से net user Aabid 78126
  • than enter आपका काम हो गया.

Top 10 Best CMD Commands Used in Hacking 2020 (हिंदी में)

तो दोस्तों मैंने आपको Top 10 Best CMD Commands Used in Hacking in hindi ओर hacking command prompt tricks & hack in hindi के बारे में बताया है तो मुझे उम्मीद की ये article आपको पसंद आया होगा की 10 बेस्ट हैकिंग कमांड इन हिंदी.

इस आर्टिकल के रेलेटेड आपके मन में जो भी सवाल है आप comment section में पूछ सकते है ओर इस आर्टिकल को social media पर जरूर शेयर करे.

Previous articleAndroid Phone Me Ads Block Kaise Kare
Next articleTop 10 Best Android Spy Apps in 2020 (हिंदी में)
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here