Facebook Hack Hone Se Kaise Bachaye Neya Tarika दोस्तों आज कल के समय में कई सारे लोग Facebook hack करना चाहते है तो इसीलिए में आपको बताने जा रहा हूँ की आप अपना फेसबुक को हैक होने से कैसे बचा सकते है नया तरीका (How To Save Facebook From Being Hacked in hindi) तो अगर आप जानना चाहते है की facebook ID Hack Hone Se Kaise Bachaye 5 Tarika तो ये आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ना.
Alert:- Yah Post Sirf Educational Purpose ke liye hai , Iska koi bhi galat paryog na kare. ?
दोस्तों आज कल के समय में हैकिंग बहुत किया जा रहा है लेकिन हमलोग को अपने फेसबुक को हैक होने से बचाना है क्यूंकि हैकर कई तरह के तरीके का प्रयोग करते है facebook id hack करने के लिए तो में आपको ऐसे 5 तरीके बताऊंगा जिससे आप अपना फेसबुक को हैक होने से बचा सकते है तो इसलिए आप इन सभी तरीकों को जरूर पढ़ें, क्यूंकि ये सारे तरीके facebook Account hack से बचने के तरीके है.
दोस्तों मैं पिछले आर्टिकल में आपको बताया था की facebook id कैसे हैक करते हैं। तो आज की इस आर्टिकल में , में आपको फेसबुक को हैक होने से बचने के तरीके बताऊंगा क्यूंकि सिक्योरिटी ऑनलाइन चीजों के लिए सबसे पहली प्राथमिकता है, तो इसीलिए आपको ये सब के बारे में जानना बहुत जरुरी है तभी आप हैकर्स से सावधान रह सकते है.
Most Read:- Facebook Hack Kaise Kare – ID Hack Karne ka 5 Tarika.
फेसबुक हैक होने से कैसे बचाये (How To Save Facebook From Being Hacked in Hindi)
दोस्तों जायदातर हैकर्स फेसबुक को हैक करने के लिए ये सारे मेथड का प्रयोग करते है तो आपको कैसे बचना है ये डिटेल्स में निचे बताया गया इसके बाद आपको सारा कुछ मालूम चल जायेगा की facebook hack होने से कैसे बचा सकते है वो भी डिटेल्स में इसलिए आप सारे तरीके के बारे में जरूर पढ़े.
1 Phishing Attack Se Kaise Bache
दोस्तों facebook hack करने के लिए सबसे जाएदा हैकर्स Phishing attack ही करते है क्यूंकि ये हैकर्स के लिए एक बेस्ट working मेथड होता है इसीलिए फ़िशिंग अभी भी सबसे लोकप्रिय हैकिंग मेथड है जिसका उपयोग Facebook ID को हैक करने के लिए किया जाता है। लेकिन फ़िशिंग अटैक से हर सोशल अकाउंट हैक किया जा सकता है खेर इसके बारे में पहले से बता रखा है जहाँ से जाएदा जानकारी ले सकते है.
- Computer Hack Kaise Kare Neya Tarika [100% Work]
- Android Mobile Se Slow Motion Video Kaise Bnaye [Neya Tarika]
- Free Fire Lag Fix in Latest Update Config File For Low Ram
दोस्तों सबसे पहले आपको कभी भी किसी दूसरे वेबसाइट से अपना फेसबुक अकाउंट को login नहीं करना है यानी की जब भी आपके पास मैसेज सेंड करके बोलता है की इसे आप लॉगिन करे तभी आप कुछ कर सकते है तो में आपको बताना चाहता हूँ की इसको आपको avoid करना है यानी की login नहीं करना है यानी की आपको सबसे पहले URL को देखना है अगर Official facebook page का URL हो तभी आप लॉगिन करे.
जब भी कभी आपको एशा मैसेज आता है तो सबसे पहले आपको Chrome Browser से login करना है क्यूंकि chrome browser phishing page को identifiey कर सकता है इसलिए आप chrome browser का ही प्रयोग करे.
जब भी आपके पास कुछ एशा email अत है जिसमे आपको बोलै जाता है facebook login करने के लिए आपको ऐसे email को avoid करना है यानी इसतरह mail को open नहीं करना है.
2 Keylogging Se Facebook Hack Hone Se Kaise Bachaye
दोस्तों सबसे Facebook hack करने के लिए hacker keyloggers का प्रयोग करता है अब ये है दोस्तों keylogger से आप किसी भी social media account को hack कर सकते है खेर keylogger से facebook hack होने से बचने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा.
जब भी कभी आप कोई application download करते है तब आप किसी trusted website से ही download करे क्यूंकि आज कल के समय में बहुत तरह का वेबसाइट है जो आपको प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए क्यूंकि वो सारे वेबसाइट में बहुत तरह का स्क्रिप्ट चलती है जिसके कारण आपके डिवाइस में keylogger install होनी को जाएदा संभावना होती है.
जब भी किसी USB Drives को अपने computer में insert करते है तो सबसे पहले उसे scan कीजिये ताकि virus के बारे में पता चल सके और आप सुरक्षित रह सके.
आपको हमेशा एक अच्छा antivirus को रखना है और आपको हमेशा केलोग्गेर से दूर रहिये आपको हमेशा अपने फ़ोन में ऐसे एप्लीकेशन को चेक करते रहना है.
3 Saved Passwords From Browser
दोस्तों हैकर्स इसका भी facebook हैक करनेके लिए प्रयोग करता है क्यूंकि ये भी काफी अच्छा hacking tricks है जहाँ से आप facebook account hack कर सकते है दोस्तों इसमें क्या होता है की जब हमलोग अपने कंप्यूटर में या मोबाइल में किसी चीज को लॉगिन करते है तो वो browser हमसे कहता है की क्या आप पासवर्ड सेव करके रखना चाहते है और जब हमलोग सेव करके रख लेते है तो उसे हमलोग बाद में देख सकते है.
chrome: // settings / password
आपको कभी भी अपना login id browser में save करके नहीं रखना है जब भी आपसे save करने के लिए आपसे कहा जाये आप हमेशा इसे avoid कर दिया करना.
हमेशा अपने कंप्यूटर में आप strong password का प्रयोग करे ताकि आपका password hack न हो सके.
4 Mobile Phone Hacking Se Facebook Hack Hone Se Kaise Bachaye
दोस्तों phone hacking से भी आपका facebook hack किया जा सकता है क्यूंकि लाखों फेसबुक users अपने मोबाइल फोन के माध्यम से फेसबुक का उपयोग करते हैं। यदि हैकर victime के मोबाइल फोन तक पहुंच जाता है तो वह आपके फेसबुक अकाउंट तक पहुंच सकता है सबसे पॉपुलर मोबाइल फोन हैक करने के लिए सॉफ्टवेयर है जिसका नाम Mobile Spy और Spy Phone Gold है।
- आप हमेशा अपने फ़ोन में trusted मोबाइल सिक्योरिटी और antivirus का प्रयोग करे
- आप कभी भी कही से भी कोई आप्लिकेशन को install न करे
- आप अपने फ़ोन से suspicious एप्लीकेशन को Uninstall कर दे
5 Sidejacking With Firesheep Se Facebook Hack Hone Se Kaise Bachaye
अब ये हमारा सिडजैकिंग विथ फायरशीप दोस्तों mostly hacker इसका प्रयोग सबसे जाएदा करते है क्यूंकि Firesheep तभी काम करती है जब attackers और विक्टिम एक ही वाईफाई नेटवर्क पर हों। यानी की अटैकर्स और विक्टिम जब एक ही wifi से कनेक्टेड हो तब ये attack काम करता है और ये जायदातर फ्री wifi प्रयोग करने पे होता है.
- आपको हमेशा HTTP वेबसाइट को avoid करना है यानी इस तरह के लॉकिंग कूकीज को प्रयोग नहीं करना है
- जब आप अपना task complete कर लेते हो तो हमेशा वेबसाइट को क्लोज करके रखे
- आपको कभी भी open wifi network का प्रयोग नहीं करना है
- आपको हमेशा एक अच्छा VPN का प्रयोग करना है
Facebook Hack Hone Se Kaise Bachaye – ID Bachane ka 5 Tarika
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की फेसबुक हैक होने से कैसे बचा सकते है तो ये बहुत ही आसान था की (How To Save Facebook From Being Hacked in hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है की इससे आपको कितना निक्शन होगा अगर आपका फेसबुक हैक हो जाता है तो तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.