Phone Number Se Address Kaise Pata Kare Neya Tarika दोस्तों आज कल के समय में कई सारे लोग किसी भी फ़ोन नंबर का डिटेल्स निकालना चाहते है तो अगर आप भी चाहते हो की (How to Trace Phone Number with Name and Address in Hindi) तो बस ये आर्टिकल पढ़ते रहना में आपको डिटेल्स में बताऊंगा की फ़ोन नंबर से एड्रेस कैसे पता करे नया तरीका.
दोस्तों में आपको यहां कुछ ऐसे तरिके के बारे में बताऊंगा जिससे आपको ऐसे कदमों को साबित करेंगे जो आपको यह जानने में मदद करेंगे कि कौन आपको call क्या है और वह कहां से / कहां है। और आपको यह भी पता चलेगा की क्या यह कंपनी का फोन है या कोई spam call है तो हमने कुछ ऐसे तरीके के बारे में पता क्या है जिससे आपको किसी भी नंबर का डिटेल्स निकालने में हेल्प करेगा.
दोस्तों unknown number और private call सबसे खराब प्रकार की चिंता थी यानी की जब भी एशा कॉल आता था तो हमलोग डर जाते थे और सोचने लगते थे की ये किसका कॉल है या फिर किसी का spem कॉल तो नहीं ये सारे चीज मन में जरूर चलता था और ये सारे चीजों का सामना करना पड़ता था. Android Mobile Se Slow Motion Video Kaise Bnaye.
दोस्तों कभी कभी तो हमलोग परेशान हो जाते है की हमारे फ़ोन में किसके नंबर से कॉल आ गया या फिर कई बार कई सारे लोग call करके बचना चाहते है इसीलिए दूसरे दूसरे नंबर का प्रयोग करते है तो इसी के कारण हमलोग फ़ोन नंबर का डिटेल्स जानना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल्स में जानने वाले है की कैसे हमलोग किसी भी नंबर का डिटेल्स निकाल सकते है.
फ़ोन नंबर से एड्रेस कैसे पता करे नया तरीका (How to Trace Phone Number with Address in Hindi)
दोस्तों इसलिए आज मैं आपको unknown call को पहचानने की आसान तरीका बताने जा रहा हूं, दरअशल यह ट्रिक उन लोगों के लिए है जो unknown call आते ही परेशान हो जाते है या फिर वो किसी के नंबर के डटाइल्स के बारे में जानना चाहते है उसके लिए ये पोस्ट खास होने वाला है दोस्तों बस इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा इसके बाद आप सारा कुछ जान पाओगे.
#1 Method: Using True Caller
दोस्तों मैं आपको True Caller आप्लिकेशन के बारे में बताऊंगा क्यूंकि, Truecaller स्वीडिश कंपनी है जिसके पास हर देश का डाटा है यानी की इसके पास एक रिपोर्ट के अनुशार दुनिया भर में 85 मिलियन के users हैं। आजकल हर कोई इस एंड्रॉइड ऐप का फायदा ले रहा है। यह पहले से ही लाखो लोगों का डाटा स्टोर करके रख लिया है.
एक बार जब आप इसमें लॉगिन कर लेते हो तो ये आप्लिकेशन दूसरे को भी बता देता है की आखिर ये किसके नाम से नंबर है दोस्तों में आपको एंड्राइड पर True Caller का उपयोग करने के तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप आसानी तरीके से जान पाएंगे की ये नंबर किसके नाम से है.
- Facebook Hack Kaise Kare – ID Hack Karne ka 5 Tarika [100% Work]
- Computer Hack Kaise Kare Neya Tarika [100% Work]
दोस्तों में आपको एक बात जानना चाहता हूं कि मैंने Truecaller ही क्यों चुना है। क्योंकि मोबाइल नंबर पता करने के लिए गूगल में कई सारे वेबसाइटें हैं। जो लगभग सारे नकली हैं यानी की आपको सिर्फ नेटवर्क ऑपरेटर के बारे में बताते हैं। Truecaller एकमात्र ऐसा है जो वास्तविक पहचान के आधार पर सही जानकारी आपको प्रदान करता है.
और इसमें जो कॉल करता है उसका नाम तक ये बता देता है। Truecaller की सफलता का कारण इसके Android ऐप है। जिसके कारण लगभग सारे लोग फ़ोन नंबर का डिटेल्स निकालने के लिए True Caller का ही प्रयोग करते है.
1 Download & Install Truecaller
दोस्तों सबसे पहले आपको True Caller को playstore से download करना है इसके बाद आपको इसके install करना है True Caller download करने के लिए आप यहाँ से भी download कर सकते है.
2 Open True Caller Application
दोस्तों जैसे ही आप download और install कर लेते हो Truecaller को इसके बाद आपको Truecaller को ओपन करना है.
3 Enter Your Number
दोस्तों जैसे ही ओपन हो जायेगा तो आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिससे आपको allow कर देना है इसके बाद आपको कुछ fill करना होगा यानी की आप अपना country select करें यदि आप indian है तो डिफ़ॉल्ट option “India (+91) होगा उस फ़ोन नंबर को Enter करे ओर फिर okay पे click कर दे।
अब यहाँ पर आपके फ़ोन में एक OTP आएगा जिसे आपको fill करना होगा इसके बाद जैसे ही fill कर दोगे इसके बाद आपसे बोला जायेगा की आप signup करे तो आप यहाँ पर Email से signup कर सकते है या फिर facebook से भी signup कर सकते है.
तो जैसे ही signup कर लोगे इसके बाद आपका काम हो गया है यानी आपके सामने आपका डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसे आप प्रयोग कर सकते है ये 90% सही दिखाता है तो इसके लिए आपको टेंशन नहीं लेना है.
4 Now You Can Simply Search Your Number
दोस्तों जैसे ही Got it पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने truecaller आपका ओपेन हो जायेगा अब आपको एक search option दिखाई देगा, आपको इसके लिए किसी भी साइनअप प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है, अब आप यहाँ पे जिस किसी का नंबर का details निकालना चाहते है उसे सर्च करे आपको सारा details मिल जायेगा जिस तरह से आपको स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.
Note:- दोस्तों यहाँ पे आप signup करोगे तो आपको कई सारे ओर फीचर्स मिलेंगे.
Now You are Done!
दोस्तों यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की आपका Truecaller पूरी तरह से enabled हो चूका है अब आप जिसका भी चाहे उसका details निकाल सकते है।
TrueCaller Alternatives For Android
दोस्तों आपको मालूम होगा की, ट्रूकॉलर की तरह, Google Play Store पर कुछ दूसरे एंड्रॉइड ऐप उपलब्ध हैं जो लोगों की स्पैम कॉल को पहचानने और ब्लॉक करने की अनुमति देता है। तो में आपको एक यहां पर बेहतरीन alternative ट्रूकॉलर के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप इसका भी प्रयोग कर सकते है।
Whoscall Se Phone Number Details Kaise Nikale
दोस्तों यहाँ पे व्हॉस्कॉल एक सबसे अच्छा ओर पॉपुलर spam call डिटेक्टर है ये आपको हेल्प करता है किसी भी नंबर के बारे में जानने के लिए तो शायद आपके लिए ये भी बेस्ट हो सकता है किसी भी नंबर का नाम ओर डिटेल्स निकालने में Truecaller option 2020 है जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
व्हॉस्कॉल के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे 70 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और कॉल की पहचान करने के लिए इसका खुद का ऑफ़लाइन डेटाबेस है। Truecaller की तरह ही, Whoscall भी स्पैम कॉल्स को अपने आप रोक देता है इसीलिए आप इसे भी प्रयोग कर सकते है।
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की किसी भी फ़ोन नंबर का डिटेल्स कैसे निकाल सकते है तो ये बहुत ही आसान था की (How to Trace Phone Number with Name and Address in hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है की इससे आपको कितना फायदा अगर आप Truecaller का प्रयोग करते है तो तो तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.