Computer Virus कैसे Remove करे (Using CMD)

How To Remove Computer Viruses Using CMD in hindi दोस्तों कभी न कभी अपने computer viruses से जरूर परेशान हुए होंगे क्यूंकि computer virus हमारे computer को slow करता है जिसके जिसके कारण हमलोग परेशान हो जाते है और सोचने लगते है Computer Virus कैसे Remove करे (Using CMD) तो आज इसी के बारे में आपसे share करने जा रहे है तो ये article को पूरा पढ़ना।

वैसे तो computer virus को remove करने के लिए बहुत सारा antivirus software है लेकिन उसके लिए हमलोग को पैसे भी देने पढ़ते है और तो और कई बार हमारे computer में virus को हटा ही नहीं पता है जिसके कारण भी computer slow हो जाता है पर अगर में कहूं की आप अपने computer के CMD command से virus remove कर सकते हो तो ये सुनकर थोड़ा हैरानी होगी।

आज वायरस हमारे कंप्यूटर में कई तरह से internet browsing के माध्यम से, USB tools और कुछ सॉफ़्टवेयर को install करके भी Enter कर सकते हैं। और आपको मालूम है की ये वायरस हमारे कंप्यूटर को slow कर देता है और कुछ खतरनाक virus हमारे डेटा को भी चुरा सकते हैं। ये सारे वायरस हमारे operating system को भी ख़राब कर सकते हैं। इसलिए बेहतर यही है कि आप इन वायरस को जल्द से जल्द हटा दें तो इसके लिए ये पोस्ट पूरा पढ़ना।

computer virus remove kaise kare
pixabay

कंप्यूटर सिस्टम से virus remove करने के लिए हमारे पास बहुत method है लेकिन उनमे से सबसे अच्छा cmd command method है लेकिन आज के टाइम में ये सारे पॉपुलर है जैसे की antivirus programs and firewalls इत्यादि शामिल हैं, लेकिन आज हमलोग देखेंगे How To Remove Computer Viruses Using CMD in hindi वो भी स्टेप by स्टेप तो चलो अब जान लेते है।

कंप्यूटर वायरस रिमूव कैसे करे (How To Remove Computer Viruses Using CMD in hindi)

क्या आपको मालूम है, command prompt एक यूटिलिटी प्रोग्राम है जिसमें सभी सिस्टम फ़ाइलों को फिर से बनाने के लिए एक्सेस देता है, और इस method में, हम cmd के same access का उपयोग करेंगे। दोस्तों यह method उन विशेषताओं को हटाने का काम करता है जो वायरस का एक कारण हो सकता है।

यानी की मान लो अपने computer में आप हर तरह का usb का use करते है तो ऐसे में computer में virus आने का एक रास्ता बन जाता है तो खेर आपको इतना टेंशन नहीं लेना है क्यूंकि में आपको बताऊंगा Computer virus remove कैसे करे।

 1  Open your cmd prompt

तो guys सबसे पहले आपको start पे click करना है यानी की आपका जो भी सिस्टम है जहाँ से start button है उसपे click करे और फिर cmd search करे तो आपके सामने एक command prompt का software आएगा तो उसपे आपको right click करना है than आपको run as administrator को select करे।

open your cmd command

 2  select your drive

इसके बाद जैसे ही आपका command prompt open हो जाता है इसके बाद आपको अपने drive को select करना है जिससे आप अपना virus को remove करना चाहते है माना की आप drive F से virus remove करना चाहते हो तो आप command prompt में type करे “F:” आपको quotation mark नहीं देना है इसके बाद आपको enter press करना है इसके बाद directory F drive show होने लगेगा।

  • select your drive
  • For Example F:
  • Than Press enter
  • Than आपका directory show हो जायगा

select your cmd drive

 3  Type “dir F: attrib -s -h /s /d *.*”

इसके बाद आपको “dir F: attrib -s -h /s /d *.*” ये type करना है और धेयान रहे आपको कहीं भी double Quotation नहीं देना है यानी की simply आपको ये dir F: attrib -s -h /s /d *.* टाइप करना है इसके बाद enter press करे.

type your cmd command

 

 Note:-  धेयान रहे आपका जो भी computer drive हो यानी की अगर आपका drive capital F है तो आप F ही type करे और अगर small f है या जो कुछ भी है आप वही टाइप करे इसलिए आप एक बार check करके ही command prompt में type करे.

 4  Wait For Response

इसके बाद जैसे ही enter press कर देते हो इसके बाद आपका command prompt पूरा explore करता है और ये load होने में कुछ time लग सकता है इसलिए आप थोड़ा सा wait कर ले.

all virus is displaying cmd

 5  Rename File

अगर आप unusual file.exe और किसी भी autorun.inf को नोटिस करते हैं, तो इसे कमांड के साथ फिर से नाम rename करे (rename filename.extension new filename)

type your cmd to delete virus

दोस्तों अब आप virus से effect हुए बिना अपनी drive तक पहुंच सकते हैं और इसे वहां से delete कर सकते हैं। यदि आप किसी भी फ़ाइल को हटाना चाहते हैं जिसमें वायरस हैं तो आप कमांड prompt में type कर सकते हैं “del.autorun.inf” यहाँ autorun.inf को अपने फ़ाइल नाम से बदलें यानी की जिसके delete करना चाहते है उसका file name दे Than inter press करे आपका काम हो गया

Computer Virus कैसे Remove करे (Using CMD)

तो आप इसतरह से किसी भी malicious viruses को remove कर सकते है तो देखा आपने कितना आसान तरीके से हमलोग Computer Virus कैसे Remove करे (Using CMD) से देखा How To Remove Computer Viruses Using CMD in hindi वो भी पुरे step by step जिससे आपको कहीं भी दिकत नहीं होना चाहिए तो मुझे उम्मीद है की ये article आपको पसंद आया होगा.

अगर इस article के रेलेटेड कोई doubt हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है और इस article को अपने दोस्तों के साथ share भी कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here