How to Unlock Android Pattern Without Losing Any Data (हिंदी में)

How to Unlock or Bypass Android pattern without losing data in hindi! अगर आपका भी Android mobile lock है और आप उसे unlock करना चाहते हो या आप किसी दूसरे mobile का pattern unlock or bypass करना चाहते हो तो में आपको पूरी details में बताऊंगा Mobile Pattern Lock Bypass Kaise Kare [Lock Hacking Trick] या mobile pattern kaise तोड़े बस आपको ये article को पूरा पढ़ना है क्यूंकि ये सारे trick बताने वाला हूँ.

guys अगर आप best android hacking apps के बारे में जानना चाहते हो या online game hack करना चाहते हो तो मैंने पहले बता रखा है इसे भी पढ़ सकते है.

आज कल के समय में हर कोई android smartphone का प्रयोग करते है लेकिन कई बार एशा होता है की हमलोग अपना ही phone का pattern lock भूल जाते है या आपने दोस्तों का Mobile lock bypass करना चाहते है बिना कोई data delete हुए या फिर आप अपने गर्ल फ्रेंड का mobile lock bypass करना चाहते होंगे तो में आपसे यही शेयर करने जा रहन हूँ.

Unlock Android Pattern Without Losing
pixabay

दोस्तों Android users को हर तरह का security provide नहीं की जाती है। फिर भी, आप security को बढ़ाने के लिए बहुत सारा security apps password pin pattern का प्रयोग करते हो। ऐसी सभी सुरक्षा सुविधाओं में से, पैटर्न लॉक का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है और ये थोड़ा आसान भी होता है।

Pattern lock अपने android smartphone पर सेट करना बहुत आसान है, लेकिन यह बहुत सारी परेशानियां पैदा कर सकता है अगर आप भूल गए तो कि आपने फ़ोन कोनसा पैटर्न सेट किया है। इसलिए, इस आर्टिकल, हम एक और best एंड्रॉइड ट्रिक शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बिना डेटा खोए एंड्रॉइड पैटर्न को अनलॉक करने में मदद करेगा तो चलो अब शुरू करते है।

बिना डेटा खोए एंड्रॉइड पैटर्न को अनलॉक कैसे करे (How to Unlock Android Pattern Without Losing Any Data in hindi)

दोस्तों Unlock Android Pattern Without Losing Any Data इस trick को करने के लिए, हमें Android SDK Tools का उपयोग करने की आवश्यकता है। इसलिए, (How to Unlock Android Pattern Without Losing Any Data in hindi) बिना डेटा खोए एंड्रॉइड पर पैटर्न लॉक कैसे अनलॉक करें, चलो अब जानते है।

 1  Download and install Android SDK Tools

download android sdk tool

तो guys सबसे पहले आपको Android SDK Tools को download करना है अपने computer में या laptop में ADB Commands को run करने के लिए तो अब select करे अपने computer के operating system के हिसाब से और इसे install करे.

Android SDK Tools

 2  check Android SDK Platform-tools

check on android sdk tool

तो जैसे ही download हो जाता है इसके बाद आपको install करना है तो install करने के टाइम में बहुत सारा पैकेज होगा तो आपको सबको uncheck करना है और Android SDK tools को select करना है than आपको install package पे click करना है जिस तरह से image में दिखाया गया है.

तो आपके Android device lock होने से पहले आपको USB debugging को enable होना चाहिए तभी तो आपके android connect हो पाएगा इसलिए इस बात का भी ख़याल रखे।

 Note:-  अगर आप अपने फोन के लिए specific and compatible drivers नहीं रखते हैं तो यह process आपके लिए useful नहीं होगी। इसलिए आपको अपने डिवाइस को compatible drivers install करते समय बहुत सावधान रहना चाहिए।

 3  Connect your locked android Phone

तो दोस्तों इतना process करने के बाद आपको lock phone को USB के through अपने system से connect करना है।

 4  Open your Folder Where you installed Android SDK Tools

open command window android sdk tool

अब आपको अपने system में जहाँ Android SDK Tools install किये है उस folder में जाए जैसे की Users > App Data > Local > Android > Android-SDK > Platform-Tools इसके बाद उस पर right click करे इसके बाद बहुत सारा option आएगा तो आपको open command window here पे select करना है यानी click करना है.

 5  Type some commands

तो जैसे ही उसपे क्लिक कर दोगे इसके बाद आपका command window open हो जायगा तो अब आपको कुछ command put करना होगा command window में जो निचे आपको मिल जायगा.

type your sdk command

 Note:-  सबसे पहले आपको आपको अपने mobile को check करना है की ये properly connected है या नहीं अगर है तो निचे वाला command को put करे यानी copy and paste करे.

Download Command

guys इस file के अंदर आपको आपको दो command मिलेगा पहले आपको 1st command प्रयोग करना है अगर वो वाला work नहीं करता है तो उस file के अंदर दूसरा कमांड को use करना है then enter press करना है आपका काम यहाँ पर हो गया है

How to Unlock Android Pattern Without Losing Any Data in Hindi

You are Done!
अब आपका काम हो गया है यहाँ पे अब आपको सबसे पहले अपने phone को reboot करे इसके बाद सारा कुछ unlock मिलेगा यानी की Now it’s all done.

तो guys आप इसतरह से किसी भी pattern को bypass भी कर सकते हो और pattern hack भी कर सकते हो यो मुझे उम्मीद है की How to Unlock or Bypass Android pattern without losing data in hindi! ये article आपको अच्छे से समझ आई हो क्यूंकि में आपको details में बताने का कोसिस किया हूँ जिससे ये article पसंद आया होगा.

अगर आपको इस article के रेलेटेड कोई भी doubt हो तो आप हमें comment कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here