बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

bsc nursing course kya hai kaise kare दोस्तों क्या आपको मालूम है एक अच्छा नर्स बनने के लिए कौनसी कोर्स करना चाहिए और बीएससी नर्सिंग आपको क्यों करना चाहिए खेर में आपको BSC Nursing Course की पूरी जानकारी दूंगा की बीएससी नर्सिंग क्या होता है (what is bsc Nursing course information in hindi) और bsc nursing कोर्स को कैसे करे (How to do BSC Nursing course in hindi) और ये कोर्स करने के बाद आप कैसे एक अच्छे नर्स बन सकते है (what are the minimum requirement for bsc nursing course) और इसकी क्या योगयता होना चाहिए।

bsc nursing kya hai kaise kare
bsc nursing kya hai kaise kare

दोस्तों आज के समय में डॉक्टर का मांग बहुत होते जा रहा है ये सुनकर थोड़ा सोच में पड़ोगे लेकिन ये सच है क्यूंकि जिस तरह से हमारा देश आगे बढ़ता जा रहा है उसी तरह से हमारा वातावरण भी प्रदुसित होते जरा है क्यूंकि आज के समय में बहुत बड़े बड़े फैक्ट्री खुल गई है और ऐसे बहुत सारे चीज है जिससे लोग भी कमजोर होती जा रहे है.

जिसके कारण डॉक्टरों का भी डिमांड बढ़ रहा है और जब डॉरटर का डिमांड बढ़ेगा तो जाहिर सी बात है नर्स का भी जरुरत रहेगा तो बस में आपको यही कहना चाहूंगा की अगर आप एक नर्स बनना चाहते हो तो bsc nursing course आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है तो अगर आपको bsc nursing की पूरी जानकारी चाहिए तो आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना।

बीएससी नर्सिंग क्या है (What is BSC Nursing Course Information in Hindi)

सबसे पहले जान लेते है की bsc का क्या full form क्या है bachelor of science इसका फुल फॉर्म होता है और ये नुर्सिंग में bsc होता है दोस्तों bsc में बहुत सारे अलग अलग कोर्स होते है उसी में से एक कोर्स बीएससी नर्सिंग कोर्स है.

बीएससी नर्सिंग एक अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है जो पुरे 4 साल का कोर्स होता है और इसमें कुल 8 सेमेस्टर होता है इस कोर्स में आपको वो सारी चीज सिखाया जाता है जो एक नर्स के पास वो सारी स्किल्स होना चाहिए यानी नर्स के संबंधित सारी जानकारी आपको दी जाती है.

बीएससी नर्सिंग कोर्स में स्टूडेंट के अंदर वो हर चीज डेवेलोप क्या जाता है जो स्टूडेंट के अंदर क्वालिटी होनी चाहिए और bsc nursing कोर्स आपको एक बेहतर जानकारी देती है क्यूंकि इस कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों चीज आपको दी जाती है इसी लिए तो नर्सिंग के लिए सबसे बेस्ट कोर्स मन जाता है.

बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों कोई कर सकते हो लेकिन ये कोर्स लड़की लोग बहुत जायदा करना पसंद करती है क्यूंकि नर्स में जितना सारा काम होता है वो सारा काम लड़की लोग करती है और ये मन जाता है की लड़की लोग मरीजों का खास धेयान रखने में सक्षम होती है और बीएससी नर्सिंग कोर्स लगभग सारे यूनिवर्सिटी में कराई जाती है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए योग्यता

दोस्तों बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए तभी आप बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते है तो चलिए अब जान लेते है बीएससी नर्सिंग कोर्स (bsc nursing Course Qualification) करने की योग्यता।

  • सबसे पहले 10th पास करे और अच्छा नंबर लाये
  • इसके बाद 12th पास करे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट से
  • और अच्छा मार्क्स लाये कम से कम 45% मार्क्स होना चाहिए

आयु सिमा (Age Limit)

इस कोर्स के लिए कुछ उम्र सिमा को राखी गई है आपकी उम्र कम से कम 17 से 35 साल के अंदर तक होना चाहिए और दूसरे केटेगरी के लिए कुछ यहाँ पे छूट मिल सकती है तो आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेते हो उसमे आप एक बार जरूर पता करे।

Ise bhi padhe

बीएससी नर्सिंग कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do Bsc Nursing Course information in Hindi)

 1  10th पास करे और अच्छा मार्क्स लायें

सबसे पहले आप 10th का एग्जाम दे और अच्छा मार्क्स लाये ताकि 12th में science सब्जेक्ट को ले सको क्यूंकि अगर आपका 10th में कम मार्क्स आ जाता है तो आप 12th में science subject को नहीं ले सकोगे इसलिए कोसिस करे मार्क्स लाने का.

 2  अब 12th पास करे science सब्जेक्ट से

दोस्तों जब आप 10th पास कर लेते हो इसके बाद आपको 12th की पढाई करना होता है ये आपको उसी टाइम decide भी करना होता है की आगे आपको क्या बनना है तो उसी हिसाब से आपको सब्जेक्ट को चुनना होता है अगर आप एक nurse या डॉक्टर बनना चाहते हो.

तो आपको 12th में फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry), और बायोलॉजी (Biology) सब्जेक्ट को लेना होगा और इसी सब्जेक्ट में आपको 12th पास करना होगा और धेयान रहे कम से कम कोशिश करना 50% मार्क्स बनाने का उसी लगन से आपको पढाई करना है ताकि आप एंट्रेंस एग्जाम दे सको।

 3  बीएससी नर्सिंग कोर्स (Bsc Nursing Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे

दोस्तों अगर आप अच्छे कॉलेज से Bac Nursing Course करना चाहते है तो आपको Entrance Exam देना होगा और कई सारे कॉलेज अपना अपना entrance Exam लेती है तो आप एंट्रेंस एग्जाम दे और पास करे.

Entrance Exam आमतौर पर मई-जून के महीने में organize की जाती है और इसमें आपको पुरे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होते है यानी 4 ऑप्शन वाले और इसका रिजल्ट आम तौर पर जून / जुलाई तक निकल जाते हैं.

Note:- अगर आप entrance एग्जाम नहीं देना चाहते है तो कई सारे कॉलेज ऐसे है जो बिना entrance एग्जाम के आपको एडमिशन दे देते है तो इसके लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज के बारे में जरूर पता करे.

 4  बीएससी नर्सिंग Bsc Nursing कॉलेज में एडमिशन ले

तो दोस्तों जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम में पास कर लेते हो इसके बाद आपको Bsc Nursing कॉलेज के लिए चुनना होता है आपके एंट्रेंस मार्क्स के अनुशार तो जैसे आपको कॉलेज मिल जाता है आप पहले एडमिशन ले और बीएससी नर्सिंग का पढाई आपको बहुत अच्छे से करना है और धेयान रहे पूरी प्रैक्टिकल ज्ञान लेने का कोशिश करना इससे आपको बहुत जायदा फ़ायदा होगा।

बीएससी नर्सिंग सब्जेक्ट

तो अब बात आती है की इस कोर्स के अंदर कौनसी कौनसी सब्जेक्ट को पढ़ सकते है और कितने सब्जेक्ट होते है.

  • माइक्रोबायोलॉजी
  • सोशियोलॉजी
  • फार्माकोलॉजी
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
  • एनाटोमी
  • फिजियोलॉजी
  • नुट्रिशन
  • बायोकेमिस्ट्री
  • साइकोलॉजी

बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब

तो जैसे ही आप अपना बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) का पढाई पूरा कर लेते हो और इसके साथ इंटर्नशिप भी तो अब बात आती है जॉब की तो दोस्तों ये एक एशा कोर्स जिसे करने के बाद आप बहुत सारे फील्ड में जॉब कर सकते हो जैसे की ट्रेवल नर्स, नर्सिंग होम, हॉस्पिटल,डिफेंस सर्विस और रिसर्च नर्स तो में आपको.

बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस (Bsc Nursing Course Fees)

हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती पर में आपको लगभग fee बताऊंगा ताकि एक आईडिया लग सके की बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing Course) की फीस कितनी होती है सरकारी कॉलेज में पुरे साल की 20 हजार से 60 हजार के आश पास हो सकती है और प्राइवेट कॉलेज में आपको अलगभग 1 लाख से 2 लाख तक हो सकती है.

जॉब सैलरी (Job Salary)

बात आती है की बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद हमें कितनी सैलरी (Salary) मिल सकती है तो में आपको बताना चाहूंगा की आपकी सैलरी आपकी टैलेंट पर होगी और आपकी जॉब पर की आपको कौनसी पोस्ट पर जॉब करते हो लेकिन फिर भी मैं आपको बताना चाहूंगा की एक साल की 2 लाख से 10 lakh तक हो सकती है।

बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में आपको बताया की बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing Course) कोर्स क्या होता है और बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) कोर्स कैसे कर सकते है इसकी क्वालिफिकेशन (Qualification for Bsc Nursing) क्या होना चाहिए और इसमें कितनी सैलरी मिल सकती है मैंने आपको पूरी जानकारी देने का कोशिस किया हूँ तो दोस्तों में आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर देना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here