दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की मास कम्युनिकेशन क्या है (What is Mass Communication in Hindi) मास कम्युनिकेशन में अपना करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी (How to do Mass Communication in Hindi) मास कम्युनिकेशन कैसे करें मास कम्युनिकेशन की सैलरी (mass communication ki salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.
दोस्तों अभी तो सभी लोगों के पास television हो गया है वह अपना entertainment और news सब कुछ अपने टेलीविजन से ही देखते हैं. दोस्त टेलीविजन मैं काम कर रहा हूं बहुत ही लोगों के सपना होता है क्योंकि इसमें काम करने वाले को शोहरत पैसा और पहचान सब कुछ मिलती है. अभी अधिकतर युवा चाहते कि वह भी टेलीविजन के सेक्टर में काम करें और एक अच्छा नाम करें।
आज television sector ने युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खोल दिए और नए अवसर भी उन्हें मिलते हैं. television sector में आपको news channel में जा सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री में जा सकते हैं इसके अलावा और कई जगह है जहां आप जा सकते हैं। अगर आप भी टेलीविजन सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आपको mass communication का कोर्स करना चाहिए।

Mass communication जरिए आप news anchor news reporter film director इत्यादि काम कर सकते हैं। दोस्तों आज न्यूज़ एंकर न्यूज़ रिपोर्टर देश में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं यह हमें देश की पूरी जानकारी देते हैं कि देश में क्या चल रहा है देश की अर्थव्यवस्था कैसी है देश में क्या नई चीज हो रहे हैं और और अंतरराष्ट्रीय रिश्तो के बारे में भी बताते हैं अंतरराष्ट्रीय समाचार की जानकारी हमें देते हैं खेल की दुनिया में क्या हो रहा है.
इस चीज की जानकारी हमें देते हैं या कहे तो न्यूज़ रिपोर्टर और न्यूज़ चैनल ही हमें दुनिया और देश से जुड़े रखती है. पहले युवा सोच तरीके मास कम्युनिकेशन करके वह सिर्फ एक पत्रकार और एक news reporter ही बन सकते लेकिन नहीं आप यह कोर्स करने के बाद आप टेलीविजन सेक्टर में आ सकते जहां जहां युवाओं के लिए बहुत सारी opportunity है।
आज मैं इस आर्टिकल आपको mass communication के सारी जानकारी जैसे:-
- मास कम्युनिकेशन क्या है (mass communication kya hai)
- मास कम्युनिकेशन कैसे करें (mass communications kaise kare)
- मास कम्युनिकेशन के कॉलेजेस (mass communications colleges)
- मास कम्युनिकेशन की सैलरी (mass communications ki salary)
- मास कम्युनिकेशन में स्कोप (scope in mass communication)
- वेब डेवलपर (Web Developer) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
- ब्यूटिशियन कोर्स (Beautician Course) की पूरी जानकारी
मास कम्युनिकेशन क्या है (What is Mass Communication in Hindi)
दोस्तों मास कम्युनिकेशन को हिंदी में जनसंचार कहते हैं यह हमारे मीडिया और न्यूज़ चैनलों का विस्तृत रूप है. इसके तहत समाचार पत्र न्यूज़ चैनल फिल्म इंडस्ट्रीज और इत्यादि मनोरंजन के चैनल आते हैं. मास कम्युनिकेशन में हमें न्यूज़ एंकर न्यूज़ रिपोर्टर पत्रकार की पत्रकारिता के बारे में सिखाया जाता है।
मास कम्युनिकेशन (mass communication) में फिल्म इंडस्ट्रीज के डायरेक्शन आज फिल्मोग्राफी(filmography) के बारे में बताया जाता है। फिल्म न्यूज़ चैनल समाचार पत्र यह सब मास कम्युनिकेशन का aspect है. मास कम्युनिकेशन में हमें anchoring करने सिखाया जाता है न्यूज़ रिपोर्टिंग (news reporting) करने और हमारे कम्युनिकेशन स्किल (communication skill) को डिवेलप करते हैं।
मास कम्युनिकेशन का कोर्स कैसे करें (How To Do Mass Communication Course in Hindi)
दोस्तों मास कम्युनिकेशन बहुत तरह के courses आपको उपलब्ध कराती है जैसे कि बैचलर डिग्री डिप्लोमा के डिग्री मास्टर्स की डिग्री. मैं आपको यह सारे courses की जानकारी विस्तृत रूप से दूंगा।
1 Diploma in Mass Communication
दोस्तों यह कोर्स 1 साल का होता है इसमें आपको journalism और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कराई जाती है. Diploma course की फीस हर कॉलेजेस में अलग-अलग हो सकती है इसकी फीस 14000 से लेकर 80000 के बीच में होती है।
2 Educational Qualifications for Diploma in Mass Communication
Diploma course में दाखिला लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ पास करनी होती है।
Bachelor in Mass Communication
Bachelor in mass communication को डिग्री कोर्स भी कहते हैं। इसके तहत आपको बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं जिनसे आप बैचलर डिग्री कर सकते हैं. मैं आपको नीचे कुछ डिग्री कोशिश की लिस्ट दे रहा हूं.
- BA in journalism
- BA in mass communication
- BA in mass communication and journalism
- advertising and journalism
- BSc in mass communication
- Bachelor in broadcast journalism
- BA in convergent journalism
इन कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेज में इसकी फीस 2-5 lakh तक होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 10 lakh तक होती है।
Education Qualification for Bachelor
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 45% अंक के साथ पास करनी होती है अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए अंक बदलते रहते हैं।
PG DIPLOMA COURSE IN MASS COMMUNICATION
दोस्तों मास कम्युनिकेशन (mass communication) में पीजी डिप्लोमा के कोर्स भी कर सकते हैं इसके तहत आपको बहुत तरह के कोर्स उपलब्ध है।
- post graduate diploma program in communication
- post graduate diploma program in print journalism
- post graduate diploma programme in journalism and Media Management
- post graduate diploma programme in journalism
- post graduate diploma programme in journalism and mass communication
- post graduate diploma programme in corporate communication
- post graduate diploma program in business journalism
दोस्तों यह सारे Course को सबको पीजी डिप्लोमा के तहत मिलते हैं. इस कोर्स की समय अवधि 1 साल की होती है।
Educational Qualifications for PG Diploma Course
दोस्तों पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेजे यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में कोई डिग्री कोर्स करनी होती है।
Post Graduation (masters degree) Course in Mass Communication
दोस्तों मास कम्युनिकेशन में आप पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स भी कर सकते हैं इसके लिए भी आपको बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं जैसे कि
- MA in broadcast journalism
- MA in journalism and Mass Communication
- MA in business journalism
- MA in mass communication
- MA in media communication
- MA in photojournalism
- MA in public relation
- M.Sc in mass communication
- M.Sc in mass communication and journalism
- M. Phil Mass Communication And journalism
- M.Sc in communication
- M.Sc in mass communication
दोस्तों यह सारे कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए उपलब्ध हैं। मास्टर्स डिग्री के लिए आपको यह कोर्स करने होते हैं।इस कोर्स की समय अवधि 2 साल की होती है।
Educational Qualifications for Masters in Mass Communication
दोस्तों मास्टर्स डिग्री के लिए आपको किस मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री करनी होती है तभी आप मास्टर डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Best Colleges in India for Mass Communication
दोस्तों हमारे देश में बहुत सारे ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जहां पर आप को mass communication के कोर्स कराए जाते हैं । मैं आपको कुछ Best college के लिस्ट दे रहा हूं जहां पर मास कम्युनिकेशन के पढ़ाई कराई जाती है
- एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
- मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल
- जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
- भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
- इंदिरागांधी नेशनल ओपन
- ISOMES इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- NRAI इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
- जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- लेडी श्रीराम कॉलेज, नही दिल्ली
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
- छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
दोस्तो आप इन कॉलेजेस में mass communication के कोर्स को कर सकते हैं यहां पर बहुत अच्छी पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम देकर दाखिला लिया जाता या तो मेरिट के अनुसार आपका दाखिला लिया जाता है। इन कॉलेजस में कुछ सरकारी कॉलेज जिसमें और कुछ प्राइवेट कॉलेज हैं। सरकारी कॉलेज है वो अपना entrance exam करवाती तभी आप सरकारी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
मास कम्युनिकेशन के लिए स्किल्स (Skills for Mass Communications)
दोस्तों इस सेक्टर में जाने के लिए आपको बहुत ही skills की जरूरत होती है अब मैं आपको बताऊंगा कि मास कम्युनिकेशन में आपको किन-किन skills की जरूरत होती है इसमें बहुत सारे sector है और हर एक sector में अलग अलग तरह की skills की जरूरत होती है मैं आपको हर एक sector की skill के बारे में आपको बताऊंगा।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए आवश्यक स्किल्स (Essential skills for the film industry)
दोस्तों इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा creative- skilled person की जरूरत होती है क्योंकि आए दिन इस फील्ड में नए-नए मनोरंजन के चीज आते रहते हैं जिसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ता है।
Important skills
- इमैजिनेशन
- क्रिएटिविटी
- कैमरा शॉट
- कैमरा एंगल
- कैमरा एंड लाइटिंग टेक्निक्स
- राइटिंग स्किल
- स्क्रिप्ट राइटिंग
- वीडियो एडिटिंग
- दिन रात कार्य करने की क्षमता
- स्क्रीन प्ले राइटिंग
- थिंकिंग पॉवर
न्यूज़ इंडस्ट्री के लिए आवश्यक स्किलस (Essential Skills for The news Industry)
सभी लोग तो न्यूज़ चैनल देखते हैं आप देखते होंगे एंकर और रिपोर्टर कैसे न्यूज़ चैनल में काम करते हैं उनके सबसे बड़ी खासियत यह होती कि इनकी communication skills इनका communication skills इतना अच्छा था कि हमें attract करती हैं इस इंडस्ट्री में जाने के लिए आपको भी बहुत सारी skills चाहिए होते हैं इन skills के लिस्ट आपको नीचे दे रहा हूं.
Important skills
- न्यूज़ रिपोर्टिंग
- न्यूज़ राइटिंग
- न्यूज़ एडिटिंग
- कंटेंट राइटिंग
- फोटोग्राफी
- वीडियो एडिटिंग
- थिंकिंग पावर
- जनरल नॉलेज की अच्छी जानकारी
- करेंट अफायर्स से अपडेट रहना
- खबर की समझ
- राइटिंग स्किल्स
- भाषा पर पकड़
- हिंदी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान
- गुड़ कम्युनिकेशन स्किल
MASS COMMUNICATION JOBS
मास कम्युनिकेशन (mass communication) करने के बाद आपको नौकरी के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती है आपको बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आपको काम मिल सकते हैं और इस क्षेत्र में आपको बहुत ही ज्यादा शोहरत और रुतबा भी मिलता है।
मैं आपको कुछ क्षेत्रों की लिस्ट दे रहा हूं जहां आपको मास कम्युनिकेशन(mass communication job sector list) करने के बाद नौकरी मिल सकती है.
- पत्र- पत्रिकाओं
- न्यूज़ पोर्टल (news portal)
- एड एजेंसी (advertisement agency)
- पीआर एजेंसी (PAR agency)
- फ़िल्म इंडस्ट्री (film industryg
- न्यूज़ चैनल (news channel)
- न्यूज़ एजेंसी (news agency)
- न्यूज़पेपर (news paperg
- प्रोडक्शन हाउस (production houseg
- रेडियो (radio)
- टीवी (television)
- मैगजीन
Mass communication Salary
दोस्तों माफ करने केशन करने के बाद आपको शुरुआत में 15 से 20000 तक की सैलरी मिलती है यह डिपेंड करता है कि आप किस पोस्ट पर हैं और कौन से न्यूज़ एजेंसी या कौन सा इंडस्ट्री में आप काम कर रहे हैं।
अगर आपको एक बड़े न्यूज़ एजेंसी में ऐसे आज तक इंडिया टुडे एबीपी न्यूज़ इस तरह के नेशनल न्यूज़ चैनल में काम करते हैं तो आप की शुरुआती सैलरी 30 से 40,000 तक होती है।
जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आपको लाख रुपए तक महीने की सैलरी मिल सकती है. सबसे बड़ी बात है कि इतना आपको शोहरत तो रुसवा बहुत ही ज्यादा मिलता है।
Conclusion Mass Communication Course Ki Puri Jankari
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको मास कम्युनिकेशन के सारी जानकारी दिए जैसे कि मास कम्युनिकेशन (mass communication) क्या है मास कम्युनिकेशन कैसे करें मास कम्युनिकेशन (mass communication) के कॉलेज, mass communication course मास कम्युनिकेशन में आपको कहां-कहां जॉब मिल सकती है मास कम्युनिकेशन करने के बाद आप कितनी सैलरी कमा सकते हैं।
मैंने इस आर्टिकल में मास कम्युनिकेशन के हर छोटी-बड़ी सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराइए. इसे मैंने आपको हर एक जानकारी देने की कोशिश की जिससे आपकी मदद हो सके मैं आशा करता हूं मैंने आपको सारी जानकारियां इस आर्टिकल में उपलब्ध कराएं अगर सिर्फ आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.