दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की प्लास्टिक इंजीनियर क्या है (What is Plastic Engineer in Hindi) प्लास्टिक इंजीनियर में अपना करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी (How to become a plastic engineer in Hindi) प्लास्टिक इंजीनियर कैसे बने योगयता (Plastic Engineer Qualification) क्या है प्लास्टिक इंजीनियर की कितनी सैलरी है (Plastic Engineer Salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.
दोस्तों आज के समय में प्लास्टिक हमारे जिंदगी में बहुत ही उपयोग आती है आज हम अपने घर से लेकर ऑफिस तक में हर जगह हम लोग प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं. दोस्तों प्लास्टिक हमारे लिए वरदान भी है तो अभिशाप भी क्योंकि प्लास्टिक ने हमारे जिंदगी के रोग को आसान बनाया भी है और इसने हमारे पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचाया है।

दोस्तों आज प्लास्टिक का उपयोग हर जगह हो रहा हमारे मोबाइल phones में हमारे घर के किचन में हमारे घर के रखे हुए टेबल्स में हमारे ऑफिस में और पानी पीने के बोतल से प्लास्टिक के यूज कर रहे हैं क्योंकि प्लास्टिक की reliability वह ज्यादा है वह बहुत दिन तक रहती है ना इसमें जंग लगता है नहीं यह खराब होता है।
दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको प्लास्टिक इंजीनियर की सारी जानकारी उपलब्ध करूंगा जैसे क:-
1.प्लास्टिक इंजीनियर क्या है और प्लास्टिक इंजीनियर का क्या काम है (plastic engineer kya hai or plastic engineer ka kya kam hai)
- प्लास्टिक इंजीनियर कैसे बने (plastic engineering kaise bane)
- प्लास्टिक इंजीनियरिंग के लिए कॉलेजेस (plastic engineering college)
- प्लास्टिक इंजीनियर की सैलरी (plastic ki salary)
अगर आप भी प्लास्टिक इंजीनियर बनना चाहते तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इसे मैं आपको प्लास्टिक इंजीनियर की सारी जानकारी उपलब्ध कराऊंगा।
प्लास्टिक इंजीनियर की कुछ जरुरी बातें (Some Important Things About a Plastic Engineer)
प्लास्टिक का उपयोग करने से हमें बहुत सारे नुकसान भी है जैसे प्लास्टिक जल्दी decomposed नहीं होते जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान होता है हम जो carry bag यूज करते सामान लेने के लिए उसका हम एक बार उपयोग करके उसको फेंक देते हैं और यह decompose होने में बहुत समय लगाता है जिसके कारण यह हमेशा हमारे पर्यावरण में रह जाता है जिससे हमारे इन्वायरमेंट को बहुत ही नुकसान पहुंचता है।
प्लास्टिक हमारे जिंदगी के लिए इतना महत्वपूर्ण हो गया है की हमारी हर एक जरूरत के सामान में प्लास्टिक का उपयोग हो रहा है इसीलिए आज plastic industry में प्रोफेशनल की मांग बढ़ रही है जिससे युवाओं को प्लास्टिक इंडस्ट्री में बहुत अच्छा अवसर और जॉब मिल रहे हैं भारत में आज लगभग 40 से 50 लाख लोग प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में काम कर रहे होंगे।
हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्लास्टिक की मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि यह सस्ता होने के साथ-साथ यह reliable होता है और हमारा देश प्लास्टिक का मुख्य निर्यातक में से एक देश है आज मध्य पूर्व यूरोप अमेरिका इन जगहों पर भारत से बने प्लास्टिक की मांग बढ़ रही है जिसकी वजह से आज हमारे देश में प्लास्टिक इंजीनियर की मांग बढ़ रही है. इस क्षेत्र में आपको नौकरी की बहुत अच्छी संभावनाएं मिलती है।
प्लास्टिक इंजीनियर क्या है और प्लास्टिक इंजीनियर का काम क्या है (What is Plastic Engineer in Hindi)
दोस्तों प्लास्टिक इंजीनियर का महत्वपूर्ण काम होता है कि मार्केट के डिमांड को वह पूरा करें और वह इंडस्ट्रीज में नए प्लास्टिक का प्रोडक्ट का निर्माण करें।
प्लास्टिक इंजीनियर हमेशा एक रिसर्च पर लगे रहते हैं कि वह कैसे और अच्छे plastic और अच्छी quality का प्लास्टिक बनाए ताकि उनके reliability और ज्यादा हो।
इनका अधिक कोशिश है कि यह प्लास्टिक का reuse कैसे करें और यूज्ड प्लास्टिक (used plastic) को फिर से कैसे good product में चेंज करें प्लास्टिक इंजीनियर (plastic engineer) का यह भी एक महत्वपूर्ण काम होता है।
इनके लिए और एक चुनौती होती है कि के प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण को यह कम कैसे करें। इसीलिए यह लोग ऐसे प्लास्टिक का निर्माण करते हैं जिन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा यूज कर सके और उनका reuse करके कोई अच्छा प्रोडक्ट में बदला जा सके।
प्लास्टिक इंजीनियर कैसे बने (How To Become a Plastic Engineer in Hindi)
दोस्तों प्लास्टिक इंजीनियर बनने के लिए बहुत तारीख कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्लास्टिक इंजीनियरिंग कोर्स कराती है।
अभी के समय में भारत में प्लास्टिक इंजीनियर की मांग बहुत ही बढ़ चुकी है क्योंकि भारत प्लास्टिक का मुख्य निर्यातक है और बाजार में आए दिन इसकी मांग बढ़ रही जिसके कारण आज बहुत सारी कॉलेज प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स करा रही है क्योंकि इस plastic industry में नौकरी के बहुत अवसर है।
प्लास्टिक इंजीनियरिंग के कोर्स (Plastic Engineering Course)
अब मैं दोस्त आपको कुछ प्लास्टिक इंजीनियरिंग के कोर्स की लिस्ट दे रहा हूं जो कि कॉलेजेस कराती है। यह सारी प्लास्टिक इंजीनियरिंग की कोर्स आप कर सकते हैं।
1 Diploma in plastic engineering
यह course प्लास्टिक इंजीनियरी में आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट (diploma certificate) दिलाती है।
इस Course की समय अवधि 3 वर्ष है. इसमें course में आपको basic chemistry, polymer, industrial training, plastic materail and quality management, mould design की पढ़ाई कराई जाती है।
Educational Qualifications
डिप्लोमा इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
अगर आप 12वीं के बाद डिप्लोमा इन प्लास्टिक इंजीनियरी में जाना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math-science विषय से 50% अंकों के साथ पास करनी होती ।
2 Post Graduate Diploma in Plastic Engineering
यह course पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कराती है प्लास्टिक इंजीनियरिंग में इस course की समय अवधि 18 महीने हैं. इस course की fees लगभग ₹70000 है।
Education eligibility criteria
इस कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्लास्टिक इंजीनियरिंग में बीटेक करनी होती है. इस कोर्स के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
3 B.Tech in plastic engineering
बी टेक इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है। इस course की समय अवधि 4 साल की होती है।
Education eligibility for B.tech in plastic engineering
दोस्त को उसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math-science से करनी होती है।
4 M.tech in plastic engineering
दोस्तों एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स में आपको किसी विषय प्लास्टिक इंजीनियरिंग में से masters करनी होती है।
Education eligibility for M.tech in plastic engineering
दोस्तों इस कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्लास्टिक इंजीनियरिंग में बीटेक (B.tech in plastic engineering) करनी होती है।
इसके अलावा आपको gate का एग्जाम देना होता है आपके gate के marks के हिसाब से ही आपको कॉलेज में मिलते हैं।
Plastic engineering college
आज की मार्केट में प्लास्टिक इंजीनियर की मांग बहुत है। प्लास्टिक इंजीनियरिंग युवाओं के लिए बहुत अच्छा option है।
आज इस मांग को देखते हुए हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजों से जो कि प्लास्टिक इंजीनियरिंग (plastic engineering) का कोर्स करा रही है मैं आपको कुछ अच्छे कॉलेज का लिस्ट दे रहा हूं जहां पर आप को प्लास्टिक इंजीनियरिंग कोर्स मिलती है और वहां पर आपको अच्छी पढ़ाई होगी।
- plastic Engineering and Technology Uttar Pradesh
- Delhi College of Engineering Delhi
- Madras Institute of Technology Chennai
- IIT Bombay
- Indian plastic Institute Mumbai
- Central Institute of plastic Engineering and Technology
- Central Institute of plastic Engineering and Technology Lucknow
- LD College of Technology Ahmedabad
- Central Institute of plastic Engineering and Technology Chennai
- Central Institute of plastic Engineering and Technology Odisha
- University Institute of Chemical Technology Jalgaon
दोस्तों यह मैंने कुछ कॉलेज के लिस्ट आपको दिए जहां पर प्लास्टिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है यह कॉलेजेस भारत के best plastic engineering colleges में से एक हैं।
प्लास्टिक इंजीनियर की सैलेरी (Plastic Engineering Salary)
दोस्तों प्लास्टिक इंजीनियर की सैलरी शुरुआत में 25000 से लेकर ₹30000 तक होती है। पर जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आप इस क्षेत्र में 50000 से लेकर ₹100000 महीने तक कमा सकते हैं।
अगर आप खुद का बिजनेस करना चाहते प्लास्टिक इंजीनियरिंग करने के बाद अगर आपको एक प्लास्टिक का प्रोडक्ट बनाने की फैक्ट्री खोलना चाहते हैं तो सरकार आपकी मदद करते हैं वह आपको लोन भी देती है।
इससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा भी सकते हैं और कुछ नए लोगों को रोजगार भी दे सकते हैं।
Conclusion Plastic Engineer Kaise Bane
दोस्तों आज के समय में प्लास्टिक इंजीनियरिंग में बहुत ही ज्यादा अवसर है और युवाओं को इस क्षेत्र में जाना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र में आपको नौकरियां पक्की मिल जाती हैं।
मैंने इस आर्टिकल के जरिया कोशिश की है कि आपको प्लास्टिक इंजीनियरिंग की सारी जानकारी उपलब्ध करा सकूं जैसे कि प्लास्टिक इंजीनियरिंग क्या है (Plastic Engineer kya hai) प्लास्टिक इंजीनियरिंग कैसे करें (Plastic engineer kaise kare) प्लास्टिक इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी है कौन कौन से कॉलेज में प्लास्टिक इंजीनियरिंग कराते हैं।
मैंने कोशिश किया है कि इस आर्टिकल में मैंने प्लास्टिक इंजीनियर की सारी जानकारी आपको उपलब्ध करा सकें अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।