दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की पेंट टेक्नोलॉजी क्या है (What is Paint Technology in Hindi) पेंट टेक्नोलॉजी में अपना करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी (How to make a career in paint technology in Hindi) पेंट टेक्नोलॉजी कैसे करे योगयता (Paint Technology Qualification) क्या है पेंट टेक्नोलॉजी की कितनी सैलरी है (Paint technology Salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.
आप सभी ने कभी ना कभी अपने घरों में रंग कराया ही होगा घर में रंग कराते वक्त हम कितनी चीजों का ध्यान रखते हैं कि वह रंग जल्दी से खराब ना हो वह रंग waterproof हो और उसकी quality बढ़िया हो यह यह सब चीजों का ध्यान रखते हुए हम color का selection करते हैं तब जाकर अपने घर को color कर आते हैं।

आज के समय में हम अपनी टीवी में कितने पेंट के विज्ञापन देखते हैं. घर को रंग करवाना एक महत्वपूर्ण काम माना जाता है क्योंकि घर दिखने में जितना अच्छा लगेगा घर की रौनक भी उतनी अच्छी बनी रहती है।
आपने देखा ही होगा पुराने घर जो बहुत समय से रंग कराए गए नहीं है वह देखने में कैसे लगते हैं खंडार की तरह लेकिन जो घर पुराने हैं लेकिन समय-समय पर रंग करवाते रहते हैं उनकी रौनक बनी रहती है इससे यह पता लगता है कि रंग करवाना हमारे घरों के लिए कितना महत्वपूर्ण हो जाता है। घर को रंग करवाने से और बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि इसे उपयोग हुए ईंट concrete यह सब को वह पानी से बचाता है.
इस आर्टिकल में मैं आपको पेंट टेक्नोलॉजी की सारी जानकारियां दूंगा जैसे कि:-
- paint technology kya hai
- paint technology kaise kare
- college for paint technology
- paint engineer salary
- paint technology kya hai
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने पूरी जानकारी
- बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
पेंट टेक्नोलॉजी की कुछ जरुरी बातें (Some important things about paint technology)
आज के समय में paint industry बहुत ही तेजी से बढ़ रही है और इस क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत सारी नौकरी और अवसर उपलब्ध है बस उन्हें कड़ी मेहनत करके इस sector में काम करना होता है. अगर आप भी paint industry में जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें. आप पेंट इंडस्ट्री में paint technology का course करके ही जा सकते हैं.
दोस्तों किसी भी फील्ड में जाने से पहले हमें उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी लेना बहुत ही जरूरी पड़ जाता ताकि हम उस फील्ड में अच्छे से काम कर सके और खुद को उस क्षेत्र में सफल बना सके। paint टेक्नोलॉजी केमिकल इंजीनियरिंग का एक सब ब्रांच है।
यह ब्रांच इंजीनियरिंग में उस क्षेत्र में से एक है जहां पर आप को नौकरियां बहुत आसानी से मिल जाते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में आपको competition कम मिलता है और अवसर ज्यादा मिलते हैं। आज के समय में पेंट इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है जिस कारण इस क्षेत्र में नए-नए रोजगार और अवसर उत्पन्न हो रहा है।
Paint technology में आपको oil paint पेंट एप्लीकेशन और paint मीडिया के बारे में पढ़ाया जाता है. टेक्नोलॉजी में आपको वह सारे ingredients के बारे में पढ़ाया जाता जिससे पेंट बनाया जाता है. इसमें आपको पेंट की क्वालिटी बढ़ाने को भी सिखाया जाता है इसलिए पेंट के ingredients पर रिसर्च करने के लिए आपको दिया जाता है।
पेंट इंजीनियर का क्या काम है (What is The Job of Paint Engineer)
अभी के समय में पेंट इंडस्ट्री का मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है जिस कारण से पेंट इंडस्ट्री बहुत ज्यादा पेंट इंजीनियर को नौकरियां दे रही है paint industry मार्केट की डिमांड को सही समय पर पूरा कर सके।
पेंट इंजीनियर का इंडस्ट्री में यह काम होता कि वह पेंट के मैन्युफैक्चरिंग का काम करें. यह पेंट की quality को check करते हैं उस में यूज होने वाले ingredient को ताकि वह उस ingredient से अच्छे क्वालिटी का पेंट बना सके और मार्केट की डिमांड को पूरा कर सकें।
आज के समय में कई तरह के पेंट देखते हैं.
- waterproof paint
- dustproof paint
- plastic paint
- floor paint
- प्लास्टिक इंजीनियर (Plastic Engineer) कैसे बने
पेंट टेक्नोलॉजी कैसे करे (How To Do Paint Technology in Hindi)
हमारे देश में बहुत सारे संस्थान जो कि पेंट टेक्नोलॉजी के कोर्स कराते हैं। पेंट टेक्नोलॉजी में आपको पेंट बनाने बारे में पढ़ाया जाता और पेंट टेक्नोलॉजी के हर एक चीज के बारे में आपको सिखाया जाता है इसमें आपको पेंट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर paint quality को चेक करने तक सिखाया जाता है. अब मैं आपको कुछ पेंट टेक्नोलॉजी course के कुछ लिस्ट दूंगा.
1 Diploma in Paint Technology
डिप्लोमा इन टेक्नोलॉजी मैं आपको पेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है। इस course के समय अवधि 3 साल होती है। इसमें आपको पेंट टेक्नोलॉजी के सारी जानकारियां देती है जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग और पेंट क्वालिटी चेक यह सारी चीज आपको पढ़ाई जाती है।
Educational Eligibility for Diploma in Paint Technology
इस course के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास करनी होती है। इस course के लिए आपको किसी इसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science इसे के साथ पास करनी होती है। इस कोर्स के समय अवधि 3 साल की होती है. अलग-अलग कॉलेज के लिए अलग अलग अंको की आवश्यकता पड़ती है।
2 B.tech in Paint Technology
बी टेक इन पेंट टेक्नोलॉजी एक under graduation का कोर्स है । इस कोर्स की समय अवधि 4 साल होती है। इसमें आपको पैंट इंजीनियरिंग की डिग्री मिलती है।
Educational Eligibility for B.tech in Paint Technology
बीटेक इन पेंट टेक्नोलॉजी के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science इससे पास करनी होती है।
3 B.Sc in Paint Technology
बीएससी इन पेंट टेक्नोलॉजी भी एक अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है। इसमें आपको पेंट टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री मिलती है। इस course की समय अवधि 3 से 4 साल की होती है।
Educational Eligibility for B.Sc in Paint Technology
Sc in paint technology के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा math science से पास करनी होती है।
4 M.tech in Paint Technology
एमटेक इन पेंट टेक्नोलॉजी एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें आपको पेंट टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री मिलती है यह कोर्स दो साल का होता है।
Educational eligibility for M.tech in paint technology
एमटेक इन पेंट टेक्नोलॉजी के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट से B.tech इन केमिकल इंजीनियरिंग या तो बी टेक इन पेंट टेक्नोलॉजी करनी होती है।
एमटेक इन पेंट टेक्नोलॉजी में दाखिला लेने के लिए आपको गेट के परीक्षा देनी होती है गेट के परीक्षा के अंकों के अनुसार ही आपको किसी कॉलेज में दाखिला होता है।
College For Paint Technology
दोस्तों अब मैं आपको कुछ कॉलेज की लिस्ट दूंगा जहां पर आपको पेंट टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराई जाती है यह कॉलेज भारत के सबसे प्रसिद्ध कॉलेज में से एक है जहां पर आपको पेंट टेक्नोलॉजी के पढ़ाई कराई जाती है।
- Institute of Chemical Technology
- Garwar institute of career education and development
- Laxminarayan Institute of Technology
- Industrial Research laboratory
- Institute of Chemical Technology
- Harcourt Butler Technical University
- university of Mumbai
Job sector
अब मैं दोस्तों आपको कुछ कंपनी की लिस्ट दूंगा जहां पर आप paint technology के बाद काम कर सकते हैं. इन कंपनियों में आप अलग-अलग सेक्टर में काम कर सकते हैं जैसे कि:-
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर
- क्वालिटी चेक
- मार्केटिंग
- प्रोडक्ट मैनेजर
- टेक्निकल सेल्स
Company
यह कुछ में बड़े पेंट कंपनियों का लिस्ट दे रहा हूं जहां पर यह सारे नौकरी आप कर सकते हैं.
- Asian ppg
- Reliance Industries
- ONGC
- oil india
- shalimar industry
- Asian paints india
- indigo paints
- jenson and nicholson
- berger paint india
- nerolac paints
यह सारी कुछ बड़ी कंपनियां है जहां पर आपको पेंट टेक्नोलॉजी करने के बाद जॉब मिलती है।
Paint engineer salary
पेंट टेक्नोलॉजी करने के बाद आपको कंपनी में शुरुआत में 15000 से लेकर 25000 तक रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा आप की सैलरी भी बढ़ेगी आप ₹40000 से लेकर ₹50000 तक महीना कमा सकते हैं।
Conclusion Paint Technology Me Apna Career Kaise Bnaye
दोस्तों पेंट इंडस्ट्री में युवाओं के लिए बहुत ज्यादा ही अवसर है और यह आज युवाओं का पसंद भी बना हुआ है क्योंकि इसमें आपको नौकरी बहुत जल्दी मिल जाती है।
इस आर्टिकल में मैंने आपको पेंट टेक्नोलॉजी की सारी जानकारियां दिए जैसे की पेंट टेक्नोलॉजी क्या है (paint technology kya hai) पेंट इंजीनियर कैसे बनते हैं पेंट टेक्नोलॉजी का कोर्स कौन-कौन से कॉलेजेस करवाते हैं कौन-कौन सी कंपनियां पेंट इंजीनियर को नौकरी देती हैं।
मैंने कोशिश की आपको इस विषय में सारी जानकारियां उपलब्ध करा सकूं अगर फिर भी आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।