दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है। कि एम एल टी कोर्स क्या है? (What is MLT Course in Hindi) MLT कोर्स में कौन-कौन से कोर्स होते है। आप MLT कोर्स कब कर सकते है। कौन सी MLT COURSE के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता तथा इस कोर्स की DURATION कितनी होती है । MLT COURSE के बाद जॉब कहाँ कर सकते है (How to Do MLT Course in Hindi) एम एल टी कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी।
दोस्तों आप कभी न कभी तो हॉस्पिटल गए ही होंगे और डॉक्टर्स (Doctors) आपको कभी कभी खून की जांच (blood Test) करने के लिए लम्बी लिस्ट थमा देते है ये पता करने के लिए कि आपको हुआ क्या है। और उस लिस्ट को लेकर लैब (Lab) में जाकर अपना ब्लड जांच के लिए देते हैं। जिससे आपकी बीमारी का पता आसानी से चल जाता है.

फिर डॉक्टर्स (Doctors) उस ब्लड टेस्ट के रिपोर्ट के हिसाब से आपको दवा लेने की सलाह (medicine advice) देती है । दोस्तों मेडिकल साइंस (Medical Science) अपने आप में असीम संभानाओं को समेटे हुए है । अगर आप बायो (Bio) बैकग्राउंड से रहे हैं या फिर अपनी पढाई को बायो (Bio) बैकग्राउंड से जारी रखे हुए है.
तो आप MLT COURSES में अपना करियर बना सकते हैं । तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको मेडिकल साइंस (Medical Science ) कि backbone कहे जाने वाले फील्ड के बारे में जानकारी दूंगा।
एम एल टी कोर्स क्या है? (What is MLT Course in Hindi)
MLT का पूरा नाम – मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology) या मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (Medical Laboratory Technician) मॉडर्न मेडिकल साइंस (Medical Science) में इस फील्ड का काफी योगदान है । MLT मेडिकल साइंस (Medical Science) का ही एक पार्ट है जिसमें लोगो को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology ) या मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन कहा जाता है।
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology) या मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन (Medical Laboratory Technician) क्या काम करते हैं.
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन इस फील्ड में काम करने के लिए लोगो को ट्रेंड टेक्नोलॉजी (Trend Technology) की मांग होती है । मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के अनुसार लैब टूल्स (Lab Tools) के रख रखाव के साथ साथ ब्लड सैम्पल्स (Blood samples) के आलावा और भी samples कि टेस्टिंग करके एक रिपोर्ट तैयार करते है.
- नर्स (Nurse) कैसे बने नर्स बनने की पूरी जानकारी
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने पूरी जानकारी
- बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
पर वो इस रिपोर्ट का एक्सप्लनेशन नहीं करते । एक्सप्लनेशन सिर्फ पैथोलोजिस्ट (Pathologist) या डॉक्टर्स (Doctors) करते हैं। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (Medical Lab Technologist) आपकी ब्लड सैम्पल्स पर आरगिडिसेस के लिए अपने पास सेफ रख लेते हैं।और आपकी जाँच कि जानकारी अन्य लोगो कि पहुंच से दूर रखना एक मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (Medical Lab Technologist ) की काम होती है।
दोस्तों अगर आप भी एक मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (Medical Lab Technologist) बनना चाहते है तो आपको मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (Medical Lab Technologist) बनने के लिए अपने क्वालिफिकेशन (Qualification) के हिसाब से कौन सा कोर्स कर सकते है । आइये जानते है ।
अपने क्वालिफिकेशन (Qualification) के हिसाब से MLT ( मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical Lab Technology) या मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन कोर्स में कौन-कौन से कोर्स कर सकते है?:-
मेडिकल लेबोरेटरी तकनीशियन कोर्स (MLT Course in Hindi)
- CMLT (सी एम एल टी) – सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Certificate In Medical Lab Technician)
- DMLT (डी एम एल टी) – डिप्लोमा इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Diploma In Medical Lab Technician)
- BMLT (बी एम एल टी) – बीएससी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (BSC In Medical Lab Technician)
- MMLT ( एम एम एल टी) – एम एस सी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (MSC In Medical Lab Technician)
CMLT सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Certificate In Medical Lab Technician)
MLT ( सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Certificate In Medical Lab Technician) कोर्स मेडिकल साइंस (Medical Science ) का ही एक पार्ट है। तो दोस्तों आइये जानते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन (Qualification) कितनी होनी चाहिए ? CMLT Course का Duration कितनी होती है ?
CMLT Course Qualification कितनी होनी चाहिए
CMLT Course करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन( Qualification) किस भी Bord से 10th पास होना जरूरी है। 10th पास होने के बाद आप इसमें एडमिशन ले कर अपना करियर बना सकते हैं
CMLT Course की अवधि (Duration)
- CMLT Course की अवधि (Duration) 6 महीने की होती है ।
- किसी किसी इंस्टिट्यूट में यह 1 साल का भी होता है।
CMLT Course की फीस कितनी होती है
CMLT Course की फी बहुत कम होती है । इस कोर्स को आप 15000 से 20000 तक में कर सकते हैं ।
CMLT Course किन लोगों को करना चाहिए
1 CMLT Course उन लोगों को करना चाहिए जो लोग अभी मेडिकल के क्षेत्र में काम कर रहे है या फिर किसी लेबोरेटरी
(Laboratory) में काम कर रहे हैं लेकिन उनके पास किसी भी प्रकार का क्वालिफिकेशन (Qualification) नहीं है तो यह कोर्स को करके खुद को क्वालीफाई (Qualify) कर सकते हैं.
2 यह कोर्स उन लोगो को करना चाहिए जिनके पास पैसे कम हो या फिर जिनके पास अभी वक्त बहुत कम है ,या जल्दी उन्हें जॉब चाहिए। तो आप CMLT course कर सकते हैं।
3 CMLT Course वे लोग कर सकते हैं जिन्हे खुद का पैथोलॉजी (PATHOLOGY) लैब खोलना चाहते हैं।
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Diploma In Medical Lab Technician Course)
DMLT (डी एम एल टी) डिप्लोमा इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Diploma In Medical Lab Technician ) कोर्स हेल्थ केयर एरिया में बहुत डिमांडिंग है दोस्तों आइए जानते हैं DMLT कोर्स करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन (Qualification) क्या होनी चाहिए ? डी एम एल टी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ? डी एम एल टी कोर्स करने के बाद आप करियर कहाँ कहाँ बना सकते है ? DMLT कोर्स करने बाद आपकी सैलरी (SALARY) कितनी होगी ?
डी एम एल टी क्वालिफिकेशन (DMLT Qualification)
DMLT (डी एम एल टी) डिप्लोमा इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Diploma In Medical Lab Technician ) कोर्स करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन (Qualification) (PCM या PCB) स्ट्रीम से 12 वि पास होनी चाहिए।
डी एम एल टी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है ? (What to study in DMLT course)
दोस्तों DMLT कोर्स में मुख्यत
* निवारण (Prevention)
* निदान (Diagnosis)
क्लीनिकल लेबोरेटरी टेस्ट के द्वारा लोगो के उपचार के बारे में (Treatment of Diagnosis in patient thought clinical laboratory ) पढ़ाया जाता है। अगर विस्तार से बात करे तो DMLT कोर्स में
* Body Fluid
* Tissue
* Blood
* Micro -Organism screening
* Chemical Analysis
जैसी चीजों का विश्लेषण करना सिखाते हैं।
DMLT कोर्स करने के बाद आप करियर कहाँ कहाँ बना सकते है ?
DMLT कोर्स करने के बाद आपको किस किस प्रकार का काम करना पड़ता है और किस किस प्रकार की जॉब मिलती है
दोस्तों इसमें आप x -ray लैब , Medical Emergency , सर्जरी रिलेटेड हेल्प, वेटेनरी रिलेटेड असिस्टेंड जैसे काम करने होते हैं। जिस प्रकार से मेडिकल के क्षेत्र में ग्रोथ हो रहे हैं उसके चलते आपको जॉब के लिए बहुत सारी opportunity मिल सकती है। जैसे कि:-
1 Laboratories
2 Research Institutes
3 Clinics
4 Private Hospitals , Nursing Home
5 Blood Bank
6 Pathology Laboratories
7 Molecular Diagnostics
8 Molecular Biotechnology
और आप स्टेट गवर्नमेंट के नियम के अनुसार खुद का भी Laboratory भी शुरू कर सकते हैं।
DMLT Course की अवधि (Duration)
DMLT Course की अवधि (Duration) 2 साल की होती है ।
DMLT Course की फीस कितनी होती है।
- DMLT Course को आप 5000 से 100000 तक के खर्च में कर सकते हैं ।
- DMLT कोर्स करने बाद आपकी सैलरी (SALARY) कितनी होगी ?
- DMLT कोर्स करने बाद आपकी सैलरी (SALARY) minimum 2 – 4 lakhs per year हो सकते है ।
BMLT (बी एम एल टी) – बीएससी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (BSC In Medical Lab Technician)
दोस्तों BMLT (बी एम एल टी) – बीएससी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (BSC In Medical Lab Technician) एक ग्रेजुएशन लेबल का कोर्स है। BMLT करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलायेंगे। और जॉब के लिए काफी आसानी रहेगी। लेकिन BMLT कोर्स DMLT कोर्स के जैसा ही है।
BMLT Course को करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन (Qualification)
यदि आपने बायो बैकग्राउंड से 12 पास किया है तो BMLT कोर्स कर सकते हैं ।
BMLT Course की अवधि (Duration)
- BMLT Course की अवधि (Duration) 3 साल की होती है ।
BMLT Course की फीस कितनी होती है
- BMLT Course को आप 5000 से 500000 तक के खर्च में कर सकते हैं ।
एम एम एल टी – एम एस सी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (MSC In Medical Lab Technician)
एम एस सी इन मेडिकल लैब तकनीशियन ( MSC In Medical Lab Technician ) की कोर्स को करने के लिए आपको 10th क्लास की certificate कोर्स के साथ 2 साल का एसोसिएशन प्रोग्राम का होना चाहिए। इस कोर्स में आपको पैथोलॉजी , ब्लड बैंकिंग , बायो केमिस्ट्री , माइक्रो बायोलॉजी , फिजियोलॉजी ,एनाटोमी एनवायरनमेंट और लैब से जुड़ी जानकारी दी जाती है ।
MMLT Course की अवधि (Duration)
MMLT Course की अवधि (Duration) 2 साल की होती है।
MMLT कोर्स करने के बाद आप करियर कहाँ कहाँ बना सकते है ?
इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का स्टार्टअप (Startup) करना चाहे तो blood bank या Laboratory खोल कर ,कर सकते है। वार्ना आपके लिए जॉब की कमी नहीं है । आप शुरुआत में 15000 – 20000 की जॉब मेडिकल लैब में कर सकते हैं।
Conclusion एमएलटी कोर्स (MLT Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एम एल टी कोर्स क्या है? (WHAT IS MLT COURSE ?) से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश की हूँ जैसे ” एम एल टी कोर्स क्या है? WHAT IS MLT COURSE ? MLT कोर्स में कौन-कौन से कोर्स होते है जैसे CMLT (सी एम एल टी) सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Certificate In Medical Lab Technician ), DMLT (डी एम एल टी)
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब तकनीशियन (Diploma In Medical Lab Technician ), BMLT (बी एम एल टी ) बीएससी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (BSC In Medical Lab Technician ), MMLT ( एम एम एल टी ) – एम एस सी इन मेडिकल लैब तकनीशियन (MSC In Medical Lab Technician )। आप MLT कोर्स कब कर सकते है ? कौन सी MLT COURSE के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता तथा इस कोर्स की DURATION कितनी होती है ? MLT COURSE के बाद जॉब कहाँ कर सकते है ? के बारे में बताया गया है.
दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम सेMLT COURSE से जुड़ी सारी जानकारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सारे SOCIAL MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि दूसरों को भी HELP मिल सके ।
******* THANK YOU *******
अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें
COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं।
Written By:- Gajala