दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की BSA kya hai kaise bane बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है (What is BSA Officer in hindi) बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने (How to become a BSA Officer in Hindi) हाउ तो बिकम बेसिक शिक्षा अधिकारी इन इंडिया इनफार्मेशन बेसिक शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए योगयता क्या होना चाहिए (What are the Qualification become to BSA Officer) इस आर्टिकल में पूरी जानकरी देंगे।
BSA Officer kaise bane आज कल के समय में बहुत कम लोग ऐसे होते है जो अपने जिंदगी में कुछ बन पाते है लेकिन हर कोई का एक सपना होता है की पढ़ लिख कर कोई सरकारी नौकरी करे लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते है जो सफल हो पाते है और सफल वही लोग हो पाते है जो बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए अपनी जान लागर पढाई करते है.

क्यूंकि सरकारी नौकरी पाना आसान बात नहीं होता है आपको बहुत मेंहनत करना पड़ता है तब जा के आप BSA officer बन पाते है और इसमें भी कई सारे एग्जाम से गुजरना पड़ता है तब जा के आपको ये मुकाम मिलता है दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की आप ये आर्टिकल को एक बार पुरे धेयान देकर पढ़ना इसके बाद आपका सारा डाउट क्लियर ह जायेगा BSA officer के रेलेटेड तो चलो अब सारा कुछ जान लेते है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है (BSA Kya Hai in Hindi)
दोस्तों सबसे पहले तो BSA का full form Basic siksha officer होता है दोस्तों बेसिक शिक्षा अधिकारी हर डिस्ट्रिक्ट में होता है इसका काम होता है की अपने जिला के सभी school में जांच पड़ताल करना यानी की स्कूलों के अंदर पढाई कैसी है क्या चीज की जरुरत है और जो चीज देना चाहिए बच्चों को वो मिल रहा है या नहीं सारा कुछ देखना यानी की दोस्तों शिक्षा वयवस्था का सही तरीके से संचालन करना एक BSA Officer का ही होता है.
दोस्तों एक बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिलों का सभी पारधाना ध्यापक प्राइमरी और जूनियर हाई स्कूल से दोनों प्रिंसिपल से पढाई के बारे में जनकारी लेती है और अगर किसी भी चीज में froud पाती है तो उसे suspend करने का भी power बेसिक शिक्षा अधिकारी के pass होता है यानी की दोस्तों अपने जिला के अन्दर पढाई का सही तरीके से चलाना और कुछ गलत होने पे उसपे करवाई करना एक BSA Officer का होता है.
- पेंट टेक्नोलॉजी (Paint Technology) में अपना करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
- नर्स (Nurse) कैसे बने नर्स बनने की पूरी जानकारी
- कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने पूरी जानकारी
और में आपको बताना चाहता हु की अगर किसी भी डिस्ट्रिक्ट में पढाई के रेलेटेड कुछ भी कमी hoti है तो उसे पूरा करना एक BSA Officer का होता है तो शायद अब आपको अच्छे से सारा कुछ समझ में आ गया होगा BSA Officer क्या होता है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए योगयता (Qualification Of BSA Officer)
दोस्तों सबसे पहले तो एक BSA अफसर बनने के लिए आपको बहुत मेंहनत से पढाई करना होगा क्यूंकि इसमें हर कोई नहीं जा सकता है आपके पास कुछ योगयता होना चाहिए तभी आप इसका एग्जाम de sakte है तो चलो अब जानते है की Basic Siksha Adhikari की योगयता क्या होना चाहिए.
- सबसे पहले आपको 12th पूरा करना है कोई भी सब्जेक्ट से
- इसके बाद आप graduation पूरी करे अच्छे मार्क्स से
BSA के लिए परीक्षा
दोस्तों BSA Officer बनने के लिए आपको कुछ एग्जाम से गुजरना होगा इसके फिर आपको ये सारे एग्जाम को पास करना होगा इसके बाद ही आप BSA officer बन सकते है.
- प्रारम्भिक परीक्षा (Multiple Choice)
- मुख्य परीक्षा (Written)
- साक्षात्कार (Interview)
उम्र सिमा (Age Limit)
तो दोस्तों अब बात आती है की Basic siksha Adhikari बनने के लिए उम्र सिमा क्या होना चाहिए तो में आपको बताना चाहता हूँ की आपकी उम्र कम से कम 21 साल से 40 साल के अंदर होना चाहिए अगर आप PBC और ST/SC वर्ग को अधिकतम आयु सिमा में प्रदान करती है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी का सैलरी (BSA Salary)
तो दोस्तों आप सोचते होंगे की एक बेसिक शिक्षा अधिकारी की वेतन क्या होती है तो में आपको बताना चाहता हूँ की BSA Officer का salary 19,000 से लेकर 39,000 तक हो सकती है और आपकी सैलरी में भी पढोत्तरी होगी और इसके साथ ही आपको कई सारे सुवधाएं भी मिलते है तो एक BSA officer का सैलरी अच्छी खासी होती है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्य और अधिकार (Work & Rights)
- दोस्तों एक बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिलों में जितने सारे स्कूल है उसका सही तरीके से सन्चालन करना
- अपने जिलों के किसी भी स्कूल में किसी भी प्रिंसिपल लापरवाही देखने पर उसपे करवाई करना
- बेसिक शिक्षा निधि का लेखा जोखा रखवाना
- अपने जिलों के सभी स्कूलों के छुट्टी को देना सही समय पर यानी कब कौनसी छुटी रहेगी ये सारे चीजों को मैनेज करना
- अपने सभी कर्मचारयों को सैलरी देना
बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने (BSA Officer Kaise Bane in Hindi)
तो दोस्तों अब बात आती है की BSA Officer बने कैसे तो में आपको बताना चाहता हूँ की हर स्टेट में लोक सेवा आयोग के थ्रू (Through) हर साल पद (Post) के लिए vacancy निकाली जाती है और इसमें एक फॉर्म Fill करने की एक टाइम फिक्स करती है.
यानी जो date होगी उसी date में आपको अप्लाई करना होगा फिर इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाता है वो आपको mail के through या फिर News के जरिये पता चल जायेगा या फिर आपको उसके उसके website में साड़ी जानकरी मिल जाएगी की कब होगा फिर आपको एग्जाम देना होगा और जो कैंडिडेट पास हो जाता है उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है फिर आपको अच्छे से इंटरव्यू को देना है.
फिर जैसे ही आप Interview पास कर लेते हो इसके बाद आपको BSA बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मिल जाता है लेकिन दोस्तों ये सारा एग्जाम को क्लियर करना इतना आसान नहीं होता है आपको खूब सारा म्हणत करना होगा फिर जा के कही एग्जाम क्लियर होगा खेर जैसे ही सारा एग्जाम clear हो जाता है आपको एक बेसिक शिक्षा अधिकारी का पोस्ट मिल जाता है.
Conclusion BSA Officer Kya Hai Kaise Bane
तो दोस्तों जैसे ही आप सारा एग्जाम प्रोसेस क्लियर कर लेते हो इसके बाद आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी (basic siksha adhikari) का पद मिल जाता है तो दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में आपको बताया की बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने (How To Become an BSA Information In Hindi), बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है (What is BSA In Hindi) और कौनसी कौनसी एग्जाम होती है.
हर चीज बताया है जो भी इसके रेलेटेड टॉपिक था हर टॉपिक को कवर किया है ताकि आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA Officer) बनने में दिकत न हो और आप अच्छे से बेसिक शिक्षा अधिकारी बन पाओ तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर कर देना अपने दोस्तों के साथ.