पेट्रोलियम इंजीनियर (Petroleum Engineer) क्या है कैसे बने पूरी जानकरी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की पेट्रोलियम इंजीनियर क्या है (What is Petroleum Engineer in Hindi) पेट्रोलियम इंजीनियर में अपना करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी (How become a Petroleum Engineer in Hindi) पेट्रोलियम इंजीनियर कैसे बने योगयता क्या है (Petroleum Engineer Qualification) पेट्रोलियम इंजीनियर की कितनी सैलरी है (Petroleum Engineer Salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.

दोस्तों आज  के समय में युवाओं के लिए बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर वह अपना हुनर को आजमा सकते हैं. आज के समय में बिना गाड़ियों के कोई काम नहीं हो सकता। आज के समय में ट्रांसपोर्टेशन हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इसके बिना हमारा कोई काम नहीं चल सकता यह हमारी देश की आर्थिक सामाजिक दोनों गतिविधियों को चलाती है। वाहन को चलाने के लिए इंधन की जरूरत पड़ती है।

Petroleum Engineer kaise bane
Petroleum Engineer kaise bane

गाड़ियों में इंजन के लिए पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल करते हैं। घर में हम लोग रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं जिसे LPG (liquefied petroleum gas) कहते हैं। आज के समय में पेट्रोलियम इंडस्ट्री बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत सारी नौकरियां आ रही हैऔर युवाओं को यह नौकरी में बहुत पसंद भी आ रही है।

पैट्रोलियम इंडस्ट्री में आप बहुत आगे तक अपना कैरियर को बना सकता यह बहुत ही अच्छे इंडस्ट्री में से एक है जहां पर आपको अवसर बहुत ज्यादा मिलते हैं. आप इस क्षेत्र में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करके जा सकते हैं। आज मैं इस आर्टिकल में आपको पैट्रोलियम इंजीनियर की सारी जानकारी दूंगा.

आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में मैं  पैट्रोलियम इंजीनियर के हर एक जानकारी आपको दूंगा ताकि  आपके पास petroleum engineering  की सारी जानकारी और आप पैट्रोलियम इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकें।

पेट्रोलियम इंजीनियर क्या है (What is Petroleum Engineer in Hindi)

Petroleum engineering kya hai दोस्ती किसी क्षेत्र में जाने से पहले हमें उस क्षेत्र की जानकारी होना बहुत जरूरी है। मैं आपको यह बताऊंगा कि पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्या है?

पैट्रोलियम इंजीनियरिंग में आपको पेट्रोलियम पदार्थ की रिफायनिंग उसके क्वालिटी चेक  और बाजार में इसका डिस्ट्रीब्यूशन (distribution) यह सब काम पैट्रोलियम इंडस्ट्री (petroleum Industry) में करने होते हैं।

पैट्रोलियम इंजीनियर का मुख्य काम होता है कि वह पेट्रोलियम पदार्थ की रिफायनिंग करते हैं crude oil को useable पेट्रोलियम product  में चेंज करते हैं। इनका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है कि crude oil को धरती से निकालना.

पेट्रोलियम इंजीनियर कैसे बने (How become a Petroleum Engineer in Hindi)

दोस्तों पैट्रोलियम इंजीनियर बनने के लिए आपको पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी में B.tech करनी होती है। पेट्रोलियम इंडस्ट्री एक ऐसा क्षेत्र है जो हमेशा बढ़ता ही है क्योंकि पैट्रोलियम इंडस्ट्री में वह सारे इंधन तैयार किए जाते जो हमारे रोजमर्रा जिंदगी के लिए सबसे आवश्यक है बिना ईंधन के हमारी जिंदगी एक अंधकार में चली जाती है।

आप सो सकते हैं कि अगर पूरे विश्व में 1 दिन के लिए किसी प्रकार का इंधन ना मिले तो क्या होगा पूरा विश्व रुक जाएगा  कोई वाहन नहीं चलेगा रेलगाड़ियां नहीं चलेंगे घर में गैस के चूल्हे नहीं जलेंगे और बहुत सारे जगह में लाइट भी नहीं रहेंगे।

पैट्रोलियम इंडस्ट्री(petroleum Industry) पूरे विश्व का इंधन है पूरे विश्व का चलाने के लिए इसीलिए इस इंडस्ट्री में नया-नया अवसर और नए-नए रोजगार उत्पन्न होते रहते हैं और यह इंडस्ट्री युवाओं को अधिक अवसर प्रदान करती हैं. अब मैं आपको कुछ कोर्स के लिस्ट दूंगा इन कोर्स को करने के बाद आप पैट्रोलियम इंडस्ट्री को ज्वाइन कर सकते हैं.

B.Tech in Eetroleum Engineering or B.E in Petroleum Engineering 

बी टेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग और B.E in पैट्रोलियम इंजीनियरिंग एक अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस course  के समय अवधि 4 साल है। इसमें आपको पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री मिलती है।

Education eligibility

इस कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science विषय में पास करनी होती है दोस्तों अलग-अलग यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूशन के अलग-अलग मेरिट लिस्ट होते हैं।

M.Tech in Petroleum Engineering 

एम टेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स की अवधि 2 से 3 साल की होती है इसमें आपको पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में मास्टर की डिग्री मिलती है।

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में अभी बहुत से रिसर्च होने बाकी है इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं के लिए research के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं इसलिए एम टेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग करने के बाद इस क्षेत्र में आपको बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे।

Educational Eligibility For M.tech

एम टेक इन पैट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूशन से बी टेक इन पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी का कोर्स करना होता है।

M.tech में दाखिला लेने के लिए आपको गेट की परीक्षा देनी होती है गेट की परीक्षा के द्वारा ही आप किसी कॉलेज में M.tech  कि कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसलिए दोस्तों गेट के परीक्षा में अच्छे नंबर लाना आपके लिए अनिवार्य हो जाता है ताकि आप m.tech in petroleum engineering में दाखिला पा सकें।

College For Petroleum Engineering 

दोस्तों हमारे देश में ऐसे बहुत सारे कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी हैं जोकि पैट्रोलियम इंजीनियरिंग का कोर्स कराती है। मैं आपको कुछ प्रसिद्ध कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी का नाम बताऊंगा जहां पर आप पैट्रोलियम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी बहुत ही प्रसिद्ध है यहां से पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद आपको जॉब मिलनी पक्की हो जाती है।

  • ​IIT dhanbad (indian school of mines)
  • ​B.R AMBEDKAR technological university
  • university of petroleum studies
  • institute of petroleum studies and chemical engineering
  • Maharashtra insitute of technology
  • RAJIV GANDHI insitute of petroleum technology
  • uttaranchal insitute of technology 

दोस्तों इन कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको जेईई मेंस और एडवांस के एग्जाम देना होता है और बहुत सारे कॉलेज दाखिला लेने के लिए खुद का entrance exam conduct कराती हैं।

Job Sector in Petroleum Engineering 

दोस्तों पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करने के बाद आपको नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता आपको देश में और विदेश में कहीं भी काम मिल सकता है यह नौकरी बहुत ही आकर्षक नौकरी होता आपको काम तो बहुत करना पड़ता लेकिन इसकी सैलरी बहुत ही आकर्षक होती है।

अब मैं आपको कुछ प्रमुख कंपनियों का लिस्ट दूंगा जहां पर आपको पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी मिल सकती है।

  • ​Oil India Limited
  • ​Hindustan Petroleum Limited
  • gas company
  • Bharat petroleum
  • Reliance Industries
  • Essar oil Limited
  • gas Authority of India
  • oil and natural gas Commission
  • private Oil and Gas Limited
  • petroleum research institution
  • Hindustan Oil exploration Company Limited

दोस्तों इस क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट नौकरियां दोनों मिलती है। क्षेत्र में काम करने के लिए आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और इकोनॉमिक्स की जानकारी होना जरूरी है।

क्षेत्र में आपको टेक्निकल सपोर्ट मार्केटिंग सेल्स मैनेजर रिफायनिंग  GEO science expert इन सब पदों के लिए आपको नौकरी मिलती है।

Petroleum Engineer Salary 

दोस्तों पैट्रोलियम इंजीनियर एक ऐसा क्षेत्र में जहां आपको बहुत ही ज्यादा सैलरी मिलती है। इस sector में आपको अवसर भी बहुत ज्यादा मिलते इसलिए यह क्षेत्र बहुत ही लोकप्रिय है।

पैट्रोलियम इंजीनियर की शुरुआत में सैलरी 50000 से लेकर ₹60000 प्रतिमाह होती है और जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता है इनकी सैलरी 100000 से लेकर ₹200000 तक हो जाती है। इस क्षेत्र में आपको प्रमोशन भी बहुत जल्दी मिल जाता है।

Conclusion Petroleum Engineer Kya Hai Kaise Bane

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको पैट्रोलियम इंजीनियर की सारी जानकारी देने की कोशिश की जैसे कि पेट्रोलियम इंजीनियरिंग क्या है (Petroleum Engineer Kya hai) पैट्रोलियम इंजीनियरिंग कैसे करें (Petroleum Engineer Kaise Kare) कौन कौन से कॉलेज है पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का कोर्स करवाते हैं आपको  कौन सी कंपनियों में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी मिलेगी, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग की सैलरी क्या है.

यह सारी छोटी और बड़ी जानकारियां पैट्रोलियम इंजीनियरिंग के बारे में मैंने इस आर्टिकल में आपको दी है अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। और अगर आप और किसी क्षेत्र के बारे में जानकारी पाना चाहते तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here