PUBG Mobile | BGMI Lag Fix Config (New Update) Free Download

PUBG Mobile या BGMI Game आज के समय में बहुत जाएदा popular बन चूका है हर कोई इस Game को खेलना पसंद करता है क्यूंकि ये एक ऐसा game है जो Real player के साथ Fight करना होता है तो कभी कभी हमारे phone में ये game lag करने लगता है तो आज में आपको बताऊंगा की PUBG Mobile या BGMI Lag Fix Config Free Download वो भी new update में lag fix करने के एक config File दूंगा जिससे आप Lag Free BGMI खेल सकते हो।

अभी जो में तरीका आपको बताने जा रहा हूँ वो दोनों Game में support करता है यानी की PUBG Mobile या BGMI दोनों के लिए ये config file काम करेगी इसके लिए आपको टेंशन बिलकुल भी नहीं लेना है और इसके साथ PUBG Mobile | BGMI Lag Fix Config step by step screen shot के साथ बताऊंगा ताकि आपको कहीं भी दिकत न हो तो जो भी step आपको बताऊंगा उसे आप धेयान से follow करना इसके बाद आपका PUBG Mobile Lag Fix हो जायेगा।

PUBG Mobile BGMI Lag Fix Config

जो में आपको तरीका बताने जा रहा हूँ इसमें हम GFX Tool का प्रयोग नहीं करने जा रहे हैं, और साथ में ये config को use करने के बाद आपका डिवाइस भी गर्म नहीं होगा। और आप लम्बे समय तक Game को खेल सकते हो। दोस्तों अगर आप PUBG Mobile या BGMI Lag Fix Config 1GB, 2GB, 3GB के लिए करना चाहते हो तो ये config आपको सच में बहुत help करने वाली है जब आप कॉन्फिग का प्रयोग करोगे तो आपका ग्राफिक्स थोड़ा low हो जायेगा।

PUBG Mobile Lag Kyun Karta Hai

दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं की हमारा PUBG Game Lag क्यों करता है तो इसका बहुत कारण है सबसे पहले आपका phone में RAM बहुत काम होगा यानी की 1GB, 2GB, 3GB तक होगा इसके कारण आपका phone lag करता है।

दूसरा कारण यह हो सकता है की आप phone में बहुत जाएदा Application install करके रखे होंगे या फिर आप अपने phone में internal storage पूरा भरकर रखे होंगे इसके कारण से भी आपका lag कर सकता है।

तीसरा कारण यह है की जब भी game में New update आती है तब हमारा game lag करने लगता है क्यूंकि उस समय हर चीज नई नई add होती है जिसके कारण हमारे phone में lag होने लगती है जब ernagel 2.0 अपडेट आया PUBG Mobile में तो उसमे बहुत से BUGS और lag के साथ आया था तो PUBG Mobile Lag Fix Config File Download और इसे प्रयोग करने का तरीका बताने जा रहा हूँ इसके बाद आपका Lag Fix हो जायेगा।

दोस्तों बहुत से लोग हैं जो GFX Tool का उपयोग करते हैं इससे आपका performance थोड़ा सा ठीक होता है लेकिन आपका phone को damage करके रख देता है यानी की आपका phone जलधि heat होने लगेगा और Battery जलधि ख़तम हो जाएगी खेर, आये अब जान लेते हैं की कैसे हमलोग lag fix कर सकते हैं।

Must Read: Pubg Hack Kaise Kare

Config Ka Use Karne Se kya Hoga

दोस्तों जब आप ये Config File को इस्तेमाल करोगे तो आपको बहुत फायदा होने वाला है यानी की PUBG Mobile Lag Fix file का इस्तेमाल करने से आपका Graphics थोड़ा कम हो जायेगा और game Smooth चलेगा, और साथ में Activa.saw File आपको 60fps पर game चलने में help करेगा यानी की PING की समस्या खत्म हो जाएगी। और आपका game बहुत अच्छा चलने लगेगा और अच्छी बात यह है की Config और Activa.saw File प्रयोग करने से आपका ID Ban नहीं होती है।

  • आपका Pubg Mobile game बहुत अच्छा चलेगा
  • Lag पूरी तरह से खत्म हो जायेगा
  • आपका phone heat बहुत कम होगा
  • ID Ban नहीं होगी
  • सारे phone में ये config काम करेगी
  • PUBG Mobile और BGMI दोनों में support करती है
  • Fully Optimized हो जायेगा

There Are Some Things To Keep In Mind

  • आपको सबसे पहले अपना internet speed fast रखे
  • आपको internal storage खाली रखना है
  • अपने phone का Background apps को बंद करके रखे

Important Tools

दोस्तों Config का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ tool की जरुरत होगी क्यूंकि इसके हेल्प से ही आप config को अच्छे से paste कर पाओगे तो सबसे पहले आप Z-archiver Download करके रखे आपको playstore पे मिल जायेगा।

Must Read: Mini Militia Hack कैसे करे

PUBG Mobile Lag Fix Config (New Update) Free Download

दोस्तों अब बात करते हैं की हमलोग Pubg Mobile Latest Update Lag Fix Config का प्रयोग कैसे करें तो इसके लिए में आपको निचे सारे step बताऊंगा इसीलिए आपको जो भी step बताया जाता है उसे धेयान से पढ़े और follow करें ताकि आप अच्छे से ये config का प्रयोग कर सको।

 1  Download Config and Z-archiver

दोस्तों सबसे पहले निचे दिए गए config File को download करें इसके बाद आप playstore से Z-archiver application को download करके install कर ले।

Download Config

 2  Extract Zip Config File

इसके बाद जहाँ आप file को download किये है वहां Z-archiver application के help से जाये और Zip File को extract करें।

Extract Zip Config File

 

 3  Copy Your Config File

तो जैसे ही zip file को extract करते हो आपके सामने 3 File दिखेगा तो आपको .FPS unlocker file folder को open करना है इसके बाद आपको 3 file दिखेगा तो आप अपने according एक file को select कर ले अगर आप चाहे तो 60 FPS file को ही इस्तेमाल करें तो आप 60 FPS file Config को copy करें।

 4  Paste Config File This Location

इसके बाद जैसे ही file copy कर लेते हो इसके बाद आपको इस location में paste करना है जो आपको निचे दिख रहा है Android, + data, + com.tencent.ig, + files, + UE4Game, + ShadowTrackerExtra, + ShadowTrackerExtra, + Saved, + SaveGames यहाँ पर आप paste कर दें अगर pop message आता है तो Replace के option में Tick करके replace option पे click कर दे। आपका काम हो गया।

Paste Config File This Location pubg

 5  Copy Highly Optimized Resolution and Paste

इसके बाद आपको 2nd file को copy करना है जितना resolution आपको चाहिए उतना resolution file को Copy करें इसके बाद इस location में paste कर दें।

Android, + data, + com.tencent.ig, + files, + UE4Game, + ShadowTrackerExtra, + ShadowTrackerExtra, + Saved, + Config, + Android

इसके बाद आपको इस last location में paste कर देना है इसके बाद आपका काम यहाँ पे हो गया है।

 6  You are Done!

अब आपका यहाँ पे काम हो गया है यानी की जब आप game खेलोगे तो आपको Lag free मिलेगा यानी की अब आपका phone lag नहीं करेगा तो आप इस तरह से प्रयोग करके अपना Pubg Mobile का Lag Fix कर सकते हो वो भी latest update में।

Tips For Pubg Mobile or BGMI User

दोस्तों इतना कुछ करने के बाद आपको बस कुछ बाते को धेयान रखना है क्यूंकि जब आप ये सारे चीज करोगे तो आपका मोबाइल में PUBG Mobile game बहुत अच्छा से चलेगा। तो वो सारी चीज कुछ इस प्रकार से है:-

  • जब आप config का इस्तेमाल कर लोगे तो आपको Mobile को Restart करना है
  • फिर PUBG MOBILE or BGMI को Open करें
  • Finally आपका PUBG MOBILE Smoothly चलने लगेगा

Must Read: PUBG Mobile Lite में Free BC कैसे ले

Conclusion

दोस्तों अब में आपको आखिरी शब्दों में बस इतना कहना चाहूंगा की जब आप ये सब चीज को apply करते हो तो आपका game lag करना बहुत हद तक सही हो जाता है लेकिन अगर आपके phone में space बहुत कम खाली रखते हैं या फिर आप बहुत तरह का application का प्रयोग करते हैं या फिर आपका phone का RAM 2GB से कम है अगर इतना कुछ problem है आपके phone में तो थोड़ा बहुत lag करेगा ही इसीलिए जो भी बताया गया उसे अच्छे से follow करें।

मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगा होगा की PUBG Mobile or BGMI Lag Fix Config (New Update) Free Download खेर अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना ताकि वो भी PUBG Mobile Lag Fix Config Latest Update को सही कर पाए।

Previous articlePUBG Mobile Lite Me BC Kaise Kharide (Step By Step)
Next articleUltra HD Graphics Config File For PUBG Mobile New Update
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here