Online game hack कैसे करे शायद आपके मन में हमेशा ये सवाल आता होगा तो आज में आपको Mini Militia Game hack कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा वैसे Mini Militia एक बहुत ही popular game है इसीलिए Mini Militia online game को हैक करना चाहते है क्यूंकि ये गेम को खेलने में बहुत मज़ा आता है इसीलिए लोग Doodle Army Mini Militia 2 Mod APK को download करना चाहते हैं इसके अंदर हर चीज unlock होता है आप जो चाहे वो कर सकतें हैं तो आप ये आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़े आपको स्टेप by स्टेप बताया जायेगा।
दोस्तों जब हमलोग कोई भी गेम को खेलते हैं तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन अगर वही गेम अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेले तो बड़ा मज़ा आता है साथ ही अपने दोस्तों के साथ मैच भी खेलने लगते हैं जिस तरह से PUBG में हमलोग room बनाकर मैच खेलते है ठीक उसी तरह हमलोग Mini Militia में आपस में हमलोग खेल सकते हैं और उस समय अपने दोस्तों को हराना होता है इसीलिए Match जितने के लिए Mini Militia game को hack करना चाहते हैं ताकि हमलोग अपने दोस्तों से match जित सके वैसे मैंने ये बता रखा है की PUBG Hack kaise kare अगर जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल पढ़ सकतें हैं।
दोस्तों PUBG और Free Fire से पहले Mini Militia एक मात्र गेम था जो online अपने दोस्तों के साथ खेल सकते थे ये गेम भी एक Multiplayer game है इसके अंदर 6 लोग एक साथ खेल सकतें है वैसे आज के समय में भी अगर देखा जाए तो ये गेम खेलना काफी लोग पसंद करते हैं लेकिन जब से Free Fire और PUBG आया है इस game को खेलना लोग थोड़ा कम कर दिए हैं लेकिन एशा भी नहीं है की बहुत कम इस गेम को खेलते हैं अभी भी बहुत कोई इस गेम को खेलना पसंद करतें है तो आये जानते हैं की Mini Militia hack कैसे करे पूरी जानकारी।
Alert: “यह आर्टिकल सिर्फ एक Educational Purpose के लिए लिखा गया है, आप इसका गलत इस्तेमाल ना करे.”
मिनी मिलिशिया गेम क्या है (What is Mini Militia Game in Hindi)
दोस्तों Doodle Army 2 – Mini militia यह गेम एक 2D Multiplayer Action game है जिसमे आप देश भर के लोगो के साथ खेल सकतें हैं इस गेम को आप WiFI के द्वारा भी खेल सकतें हैं और इसके अंदर 6 player एक साथ खेल सकते हैं और जब आप इस गेम को हैक कर लोगे तो हर चीज का लिमिट बढ़ा सकते हैं अपने हिसाब से और साथ आपकी हेल्थ भी बढ़ेगी इसीलिए इस गेम को हैक करके खेलने में माज़ा आता है।
Mini militia का gameplay सच में बहुत तगड़ा है इसका virtual stick से आप character को Move कर सकतें हैं और दूसरा साइड से आप गोली चला सकतें है यानी left साइड से आपका weapons shoot करता है इसका Map बहुत बड़ा तो नहीं है लेकिन उतना छोटा भी नहीं आपको game खेलने के लिए बहुत सारा space मिलता है जिससे आप कहीं भी Move कर सकतें है और दुश्मनो का टारगेट को उड़ा सकतें हैं और इसमें आपको बहुत सारा Gun और Grenade भी मिलते हैं इससे game खेलने में बड़ा माज़ा आता है।
Most Read: Free Fire Hack Kaise Kare
Features:–
दोस्तों इसके अंदर आपको बहुत सारे Features मिलते है वो में आपको कुछ features निचे बता रहा हूँ वैसे इसमें बहुत features मिलते हैं लेकिन कुछ features का explanation निचे बताया जा रहा है।
1. Automatic Dual stick controls
दोस्तों जब आप Mini militia game को खेलते हो तो आपको दोनों stick को controls करना होता है तभी आपका Aim Enemy पर सही से जा पायेगा इसीलिए Stick control सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है मिनी मिलिशिया गेम में तो इसमें Automatic dual stick shooting controls हो जाता है बस आपको गन fire करना होता है। बाकि सब खुद से काम कर लेता है।
2. Upgrade Your Weapons
इसमें आप अपने तरीके से Weapons को upgrade कर सकते हैं यानी की Wide range को बढ़ा सकतें है साथ ही damage को इनक्रीस कर सकते है यानी की आप हर gun का skills को upgrade कर सकते हैं इससे आपको enemy को मारने में हेल्प करता है यानी की आप दूर से ही एनिमी को मार सकते हैं।
3. 20 Maps to Travel And Enjoy Solo Modes
इसमें आप सारे Maps को खेल सकते है साथ ही पूरा मस्ती कर सकतें है साथ ही पूरी ट्रेनिंग में enjoy कर सकतें है तो ये Features भी काफी कमाल का है।
4. Customize Your Avatars
दोस्तों आप अपने अवतार को Customize कर सकतें हैं यानी की जो आपका Avatars रहेगा उसको आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं जैसे की Change Face, Head, Body, Accessories & Outfit ये सारे चीज को अपने हिसाब से change कर सकतें है वो भी अनलिमिटेड जैसा चाहे वैसा बना सकतें हैं।
मिनी मिलिशिया हैक कैसे करे (Mini Militia Hack Kaise kare)
दोस्तों अब बात करतें है की हमलोग Mini Militia Doodle Army 2 को कैसे Hack कर सकतें है इसके लिए में आपको निचे कुछ स्टेप बताऊंगा वो सारे स्टेप को आपको follow करना है तब जा के आप Mini Militia APK download कर सकतें है साथ उस hack APK को install कर सकते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
1 Download Mini Militia APK
दोस्तों अगर आपने पहले से Mini Militia को download करके रखा है यानी install करके रखा है तो उसे Uninstall कर दे इसके बाद निचे दिए गए link पे click करके Doodle Army 2 Mod Apk को download कर ले।
2 Open Settings
इसके बाद जैसे ही आप Mini Militia APK को डाउनलोड कर लेते हो इसके बाद आपको अपने phone की settings में जाना है इसके बाद आपको security के option पे click करना है इसके बाद आपको Unknown Sources का option दिखेगा उसको Enable कर देना है।
3 Install Mini Militia APK
दोस्तों जैसे ही आप इतना कुछ कर लोगे इसके बाद Mini Militia APK को जहां download करके रखे हो वहां जाना है और उसे install करना है अगर Source File Allow का POP option आता है तो उसे Allow कर दे।
Note: अगर Install करने के बाद आपसे बोला जाता है की क्या आप Mini Militia को update करना चाहेंगे तो आपको उसे Ignore करना है यानी की LATER button पे click करना है।
4 Finally All Step Done!
दोस्तों जैसे ही आप ये सारा स्टेप को पूरा कर लेते हो इसके बाद आपका काम यहाँ पे हो चूका है यानी आपका Mini Militia Hack हो चूका simply आप game को open करके सारा Mod Pro Pack Features का इस्तेमाल कर सकतें है और पूरा मज़ा ले सकतें हैं तो ये थे तरीके इस game को hack करने के जो की मैंने आपको पूरा step by step बता दिया है।
Most Read: PUBG Mobile Lite me free BC kaise le
Mini Militia Hack Features
दोस्तों अब बात करतें है की जब हमलोग Mini Militia को हैक कर लेते है तो इसके अंदर हमें क्या क्या features देखने को मिलेंगे वैसे आपको बहुत सारे features मिलते हैं और वो भी सब कुछ unlimited बस आपको इस्तेमाल करना है फिर आप किसी से नहीं हारोगे और सब आपका दोस्त लोग आपसे पूछेंगे की तुम कैसे जित जाते हो तो चलो जानते हैं।
1 Unlimited Nitro
दोस्तों जब आप Mini Militia Hack APK को खेलोगे तब आप Unlimited Nitro का इस्तेमाल कर सकतें है इससे होता ये है की जो आप उड़ते हो वो हमेसा उड़ सकेंगे और कभी भी आपका Nitro खतम होने वाला नहीं है यानी की आप जब चाहे आसमान में उड़ सकतें है और अपने एनिमी को वहीँ से killed कर सकते हो।
2 Unlimited Ammo
दोस्तों ये हर game का सबसे जरुरी चीज है की जो आप अपने बन्दुक में गोली का इस्तेमाल करते है वो कभी भी ख़तम नहीं होगा यानी की आमतौर पे हमलोग को Ammo जमा करके रखना होता है ताकि अपने दुसमन को मार सके लेकिन Mini Militia Hack MOD Apk का इस्तेमाल करने से आपका Ammo कभी भी ख़तम नहीं होगा और आप अपने दुसमन को आसानी से मार सकेंगे।
3 Pro pack unlocked
दोस्तों इसके अंदर होता ये है की Mini Militia के अंदर जितने भी Pro pack होता है आप Free में इस्तेमाल कर सकेंगे यानी सब कुछ unlock हो जायेगा तो ये भी क़ाफी अच्छा features माना जाता है।
4 Unlimited Bomb
दोस्तों इसमें आपको Unlimited Bomb मिलेगा और मिनी मिलिशिया गेम में Bomb बहुत important होता है क्यूंकि जब आप एक बम को छोड़ते है तो आपका दुसमन तबाह हो जाता है और आप जितना चाहे उतना Bomb फेक सकतें है।
5 One Shot Dead Enemy
दोस्तों अगर आप चाहते हो की सामने वाले बन्दे को एक बार में ही मार गिराए तो ये भी आप बहुत आसानी से कर सकते हो बस आपको mini militia hack MOD Apk का इस्तेमाल करना है इसके बाद आप जब भी Game खेलोगे आप One Shot में ही enemy को killed कर सकेंगे तो इसके लिए बस आपको game को हैक करना है।
6 Unlimited Life / Health
दोस्तों हर गेम में हार और जित आपके health पे depend करता है इसीलिए इस hack MOD में आपको Unlimited Life / Health मिलता है यानी की जब कोई enemy आपको मरेगा तो आप आसानी से नहीं मरेंगे क्यूंकि जो आपका health होगा वो कम जल्दी नहीं होगा और कम होता भी है तो फिर से तुरंत हेल्थ Full हो जायेगा तो ये चीज भी काफी अच्छी चीज है और ये आपको हेल्प करेगा आपका Match जिताने में।
Most Read: Free Fire में DJ ALOK फ्री में कैसे ले
मिनी मिलिशिया हैक करने के फायदे
दोस्तों इस game को hack करने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है।
- इस गेम को हैक करने से आपको हर चीज unlimited मिलते हैं यानी आप जितना चाहो हर चीज इस्तेमाल कर सकते हो।
- इसमें आपको प्रीमियम चीज को Free कर देता है यानी की आप इस game में हर चीज free में ले सकते है आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरुरत नहीं है।
- जब आप इस game को खेलोगे तो आपको हर चीज unlock मिलेगा जिससे खेलने में काफी मज़ा लगता है।
- इसमें phone को root करने की जरुरत नहीं है यानी की आप बिना root किये इस hack MOD game को install कर सकते हो
- आप एक बार में अपने Enemy को आसानी से मार सकते हो और साथ आप Wall hack के help से दिवार की इसपार भी देख सकते हो
मिनी मिलिशिया हैक करने के नुक्सान
दोस्तों आपको मालुम होगा की हर चीज का अच्छाई भी होता है और बुराई भी होता है यानी की फायदा भी होता है और नुक्सान भी होता है तो इसका नुक्सान कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले जब आप Mini Militia Hack MOD को खेलोगे तो आपका Loading issue होगा क्यूंकि इसके अंदर बहुत सारा script होता है तो वो सारे script को Execute होने में समय लगता है जिसके कारण loading speed बहुत धीरे होगा अगर आपका phone 4GB का है तो उतना कुछ दिकत नहीं होगा।
- आपका फ़ोन में Heating Issue देखने मिलेगा यानी की आपका phone heat होगा अगर आप इस game को खेलते हो तो।
- दोस्तों जो सबसे लास्ट और सबसे जरुरी है वो है आपका phone का security risk में होगा यानी इससे अगर hacker चाहे तो आपका phone पूरा hack कर सकता है।
Note: दोस्तों इसका इस्तेमाल करना सही है या नहीं वो कहना मुश्किल है लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल करते हो तो थोड़ा सोच समझ कर करना।
Most Read: Free Fire me Free Diamonds kaise le
Conclusion
दोस्तों मैंने आपको Mini Militia hack के बारे में पूरी जानकारी दिया है लेकिन आप इसका इस्तेमाल किस तरह से करते हो वो आपके ऊपर depend करता है वैसे मैंने आपको बता दिया है की Mini Militia Hack kaise kare और इस गेम को hack करने से आपका क्या नुक्सान हो सकता है मैंने आपको सब कुछ अच्छे से बता दिया है। इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके।