Jio Internet Speed कैसे बढ़ाये (2020 New Method)

दोस्तों क्या आप भी अपने जिओ की इंटरनेट स्पीड से परेशान है क्या आप भी अपना जिओ इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते है How to increase your Jio Internet speed in hindi 2020 New Method तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की आपने फ़ोन में Jio Internet speed कैसे बड़ा सकते है इसीलिए अगर आप सारा कुछ जानने में इंट्रेस्ट रखते हो तो ये article को पूरा धेयान से पढ़ना।

guys मैंने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था की आप अपना जिओ phone में कैसे whats app को चला सकते है और अगर आप pubg game hack करना चाहते है तो इसके बारे में भी पहले से बता रखता है तो आप इसे भी पड़ग सकते है।

अगर आप जिओ की sim परयोग करते है तो आपको कभी न कभी आपकी जिओ की internet speed बहुत slow देखने के लिए मिलता होगा होगा और कई बार तो जिओ में नेट चलने ही नहीं लगता है लेकिन guys इस article में आपको इसी settings बताऊंगा न की आपको सच में बहुत पसंद आएगा.

जिस तरह से आज के टाइम में जिओ इतनी तेज से आगे बढ़ा की उतना ही इसकी service ख़राब होते जा रही है क्यूंकि इसके वजह से airtel और company का बहुत बड़ा loss हुआ है और लगभग users jio का ही है लेकिन जिओ की internet speed हाल ही में बहुत ख़राब हो चुकी है.

लेकिन जब users का बहुत जायदा ख़राब एक्सपेरिएंस jio company के पास जाने लगी तो जिओ के तरफ से एक phone settings में ही उसका speed बढ़ाने का ऑप्शन दिखने लगा जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड काफी अच्छी हो जायगी तो अगर इसके बारे में details में जानना चाहते हो तो last तक article को पढ़ना।

जिओ फ़ोन में इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये (How to increase your Jio Internet speed Hindi)

jio Internet Speed kaise badaye
pixabay

2016 में, रिलायंस जियो 4G VoLTE ने अपनी 4 G सर्विस और कंटेंट स्ट्रीमिंग पैकेज के साथ मार्किट में कदम रखा और रखते ही जिओ कुछ ही दिन में पॉपुलर बन गया। क्यूंकि जब रिलायंस जियो first time अपने plan ऑफर के साथ दिखाई दिया, तो उसने सभी इंटरनेट company में सबसे तेज होने का प्रॉमिस किया।

Reliance jio का उस टाइम कुछ इसतरह का प्लान था जैसा कि उसने मुफ्त इंटरनेट, मुफ्त वॉयस कॉल, मुफ्त Message ये सारे पलान था की, यह आश्चर्य की बात नहीं थी कि users एक जियो सिम पाने के लिए पूरी भीड़ में खड़े थे रहते थे। Reliance Jio भारत का समाधान था.

एक ऐसा देश जहाँ 4Mbps की गति एक बहुत बड़ी बात है। और उस दिन के बाद रिलायंस जियो ने बहुत सारे users खड़े किए और internet speed slow हो रही है और डेटा की कीमत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

Jio अपने डिवाइसों में अपने users के लिए उhigh speed internet speed प्रोवाइड करता है। मामले में, आप अपने Jio इंटरनेट की गति को और बढ़ाना चाहते हैं, यहाँ कुछ आसान new hacking trick हैं।

सबसे पहले, आपको अपने area पर Jio 4G इंटरनेट की गति की जांच करने की आवश्यकता है क्योंकि Jio इंटरनेट की स्पीड एक area से दूसरे एरिया में अलग हो सकती है लेकि अगर आप अपना jio internet speed बढ़ाना चाहते है तो निचे बताये गए step को follow करना।

 1.  Open Your Settings

आपको सबसे पहले आपको अपना home menu में जाना है इसके बाद settings पे click करना है then आपका settings open हो जायगा.

 2.  Click On The Mobile Network Option

तो जैसे ही आपका settings open हो जाता है इसके बाद आपको mobile network option पे click करना है.

 3.  go to APN (Access Point Name)

तो जैसी ही आपका mobile network open हो जाता है इसके बाद आपको APN (Access Point Name) reliance jio 4G sim card के अंदर जान है.

 4.  select the SIM slot of Jio SIM

तो जैसे ही आप उसके अंदर चले जाते हो इसके बाद आपको आपको jio sim slot को select करना है

 5.  Tap on the Menu on the top right corner

तो जैसे ही आप jio sim slot को select कर लेते हो इसके बाद आपको right corner में menu पर click करना है.

 6.  Choose new APN

तो जैसे ही आप right corner में menu पर click कर देते हो इसके बाद आपको new APN को choose करना है

 7.  Click SAVE

तो जैसे ही आप APN को choose कर लेते हो इसके बाद आपको save पर click कर देना है you are done! इसके बाद आपका हो गया.

Then You are Done!

अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की आपका jio internet speed बढ़ चूका है और आप जिओ की high speed internet का आनंद ले सकते हो तो आप इसतरह से अपना jio internet speed बढ़ा सकते हो तो ये बहुत ही आसान तरीका था जो मैंने आपको बताने का कोसिस क्या हूँ

Jio Internet Speed कैसे बढ़ाये (2020 New Method)

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की ये article आपको जरूर पसंद आया होगा की How to increase your Jio Internet speed in hindi पूरा आसान तरीका था की Jio Internet Speed कैसे बढ़ाये (2020 New Method) Hindi पूरी details में जानकारी देने का कोसिस क्या हूँ की कैसे आप अपना जिओ फ़ोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते है पूरी जानकारी दिया है लेकिन फिरभी कुछ अगर परेशानी आती है तो आप हमें comment सेक्शन में पूछ सकते हो में उसका reply जरूर दूंगा।

अगर ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी social मीडिया पर शेयर जरूर कर दे ताकि और लोगो को मालूम चल सके.

Previous articleJio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye [New 2020]
Next articleActiva.Sav | Fix Lag 100% Pubg Mobile Lite Latest Update
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here