Computer or Laptop Me Ram Kaise Badhaye [New Method]

Computer or Laptop Me Ram Kaise Badhaye hindi [New Method] दोस्तों computer or laptop आज कल के समय में हर कोई प्रयोग करता है और ऐसे में कई सारे लोग कम ram वाला computer और laptop खरीदते है तो ऐसे में आप कभी न कभी अपना computer ram increase करना चाहते होंगे तो आज इसी के बारे में details में बताऊंगा की how to increase ram in pc in hindi

दोस्तों क्या आप अपने kisi bhi phone me dark mode enable करना चाहते है तो यहाँ click करके देख सकते है और इसके साथ अगर game hack करना चाहते है तो इसे भी पढ़ ले मैंने पहले बता रखा है.

अगर आप अपने laptop या computer window में ram बढ़ाना चाहते हो तो आप इसके लिए external ram लगा सकते है लेकिन इसके लिए आपको जायदा पैसा देना होगा लेकिन अगर आप external ram नहीं लगाना चाहते है तो ये method को फॉलो करे में आपको डिटेल्स में जानकारी दूंगा जिससे आप अपना computer और laptop का ram बढ़ा सकते है.

computer me ram increase kaise kare
pixabay

guys में आपको जो method बताने वाला हूँ वो pendrive के through से किसी भी computer or laptop में अपना RAM को increase कर सकते है और ये working method है इसलिए पूरा धेयान से ये article को पढ़ना में आपको step by step बताऊंगा जिससे आप आसानी से कर सकोगे।

कंप्यूटर और लैपटॉप में रेम कैसे बढ़ाये (How To Increase Ram in Computer and Laptop in Hindi)

guys यहाँ पर जो भी method बताया गया है वो सारा work करता है इसलिए आप बिंदास हो कर ये मेथड apply करे दोस्तों सबसे पहले एक pendrive ले जीताना size का हो सके इसके बाद आप वो pendrive को पूरा formate कर दे इससे अच्छा होगा आपके लिए इसके बाद स्टेप फॉलो करे.

 1  Pendrive ko Computer me insert kare

सबसे पहले अपना pen drive को अपने computer या laptop में insert करे इसके बाद my computer पर Right click करे इसके बाद आपके सामने बहुत सारा option आएगा तो आपको सबसे निचे एक properties का option मिलेगा उसपे click करना है।

click to properties

 2  Click Advanced System Setting Option

तो जैसे ही properties पे click कर दोगे आपके सामने एक new window open हो जायगा इसके बाद आपको Advanced System Setting Option पे click करना है जिस तरह से निचे image में बताया जा रहा है.

click on advanced settings

 3  Click Advanced Option

जैसे ही आप Advanced System Setting Option पे click कर दोगे इसके बाद आपके सामने एक और नई window ओपन होगा तो आपको वहां पे सबसे ऊपर में बहुत सारा option दिखेगा लेकिन आपको advanced option पे click करे इसके बाद performance setting पे click करे.

click on performance settings

 4  Click Advanced Settings

तो जैसे performance setttings पे click करोगे इसके बाद आपके सामने tew tab open होगा तो आपको advanced पर click करना है.

 5  Click Change Button

तो जैसे ही advanced option पे click कर दोगे इसके बाद आपके सामने virtual memory box दिखेगा तो आपको change button पे click करना है.

click advanced virtual memory

 6  Uncheck The Box Automatically Manage Page size feature.

तो फिर से आपके सामने new tab open होगा तो आपको Automatically Manage Page size feature को uncheck करना है इसके बाद जो आपकी pendrive है उसको select करे फिर इसके बाद custom size का एक option दिखेगा तो आप जितना अपने pendrive को Ram में use करना चाहते है उतना size को select करे इसके बाद apply button पे click कर दे.

click virtual ram

Now you are done!

Note:- अगर आपका pendrive की size 4GB है तो जब आप custom size को choose करते हो तो कभी भी पूरा 4GB select न करे हमेशा आपको 30MB या 40MB कम ही choose करे क्यूंकि कोई भी pendrive हमें पूरा 4GB नहीं देता है इसलिए ये बात को भी आपको धेयान रखना है.

Ise Bhi Padhe

guys जैसे ही आपका सारा process पूरा हो जाता है इसके बाद आपको apne computer या laptop को restart करना है इसके बाद जब ये open होगा तब आपका pendrive एक virtual ram की तरह work करेगा.

Important Recommendations

 Note:-  आपको कभी भी अपने pendrive को computer से निकालना हो तो eject करके ही निकाले वरना आपका system damage हो सकता है.

 Note:-  guys अगर आपको कभी भी अपने virtual method को remove करना चाहते हो तो आपको virtual settings को ओपन करना है और custom ram memory की value को remove कर देना है और फिर default settings यानी की Automatically Manage Paging Size. पे click कर देना है इसके बाद फिर से आपका computer normal हो जायगा.

Computer or Laptop Me Ram Kaise Badhaye [New Method]

guys आप इसतरह से अपने pen drive को use करके आप अपना एक virtual Ram बना सकते है लेकिन मैंने आपको जो भी point बताया है सारा कुछ follow करे क्यूंकि जो भी important था मैंने आपको बता दिया की Computer or Laptop Me Ram Kaise Badhaye hindi [New Method] यानि की how to increase ram using USB/Pendrive in windows 8 & 10 in hindi

अगर आपको इस post के रेलेटेड कोई भी doubts हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here