Gmail पर किसी भी Email id Block कैसे करे [2 New Method]

gmail par kisi ko block kaise kare अगर आप भी अपने gmail में message से परेशान है तो में आपको बताऊंगा 2 Best Methods To Block Someone On Gmail in hindi जीमेल आज कल के समय में हर कोई प्रयोग करता है और ऐसे में कई सारे लोग हमें बार बार email करके पेरशान करते रहते है तो ऐसे में हमलोग अपने Gmail पर किसी भी Email id Block Kaise Kare [2 New Method] पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

दोस्तों क्या आप अपने computer की ram increase करना चाहते है या instagram hack करना चाहते है तो मैंने इसके बारे में पहले से बता रखा है आप एक बार जरूर पढ़ ले

इस इंटरनेट की दुनिया में हमलोग बिना email id का कुछ भी survive नहीं कर सकते है और ये एक तरह का communication करने का एक तरह का जरिया भी है और आज के टाइम में अगर हमलोग internet पर किसी चीज का account बनाते है तो उसमे email id जरूर मांगता है बिना email id का account हमलोग create नहीं कर सकते है और ये लगभग सभी website पर email id मांगता ही है.

gmail me email id block kaise kare

guys gmail एक free service provider है और इसमें कोई doubt नहीं है की gmail की security कितनी strong है क्या आपको मालूम है जीमेल के अंदर एक spam folder है अगर आपके जीमेल पर कोई faltu या spam email करता है तो gmail उसको detect करके spam folder में रख देता है पर फिरभी gmail पर किसी को block करना चाहते है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ते रहिये.

जीमेल पर किसी email id को ब्लॉक कैसे करे (How to block an email id on gmail in hindi)

ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए, लोगो का email id को ब्लॉक करने की आवश्यकता होती है। वैसे, जीमेल पर किसी को ब्लॉक करने के कई सारे तरीके हैं। इस आर्टिकल में, में आपको बताऊंगा कुछ बेहतरीन तरीका जो आपको जीमेल पर किसी को ब्लॉक करने में मदद करेंगे जो भी बताया जायगा उसको अच्छे से फॉलो करे।

 1  login gmail account

सबसे पहले अपना gmail id को computer या Android smartphone में login करे.

 2  open email which you want to Block

तो जैसे ही आपका gmail id open हो जाता है इसके बाद आपको जिस किसी का email id block करना है उसे open कर ले.

 3  Click on The Vertical Dots

तो जैसे ही जिस किसी का email id block करना चाहते उसे ओपन कर लेते हो इसके बाद आपको time or date के just bagal में 3 dots का icon होगा उसपे click करना है.

click on the three dots

 4  Select Block Option

तो जैसे 3 dots पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा तो आपको block और जिसका email id block कर रहे उसका साथ में नाम add रहेगा तो उसपे click करना है जिस तरह से image में दिखाया जा रहा है.

 5  Thats You are Done!

तो अब आपका काम हो गया है इस तरह से किसी का भी email id block कर सकते है.

 2nd Method

How To Block Email ID By Setting Up Filter

यदि आप प्रत्येक sender को मैन्युअल रूप से ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं, तो आपको फ़िल्टर को मैन्युअल रूप से सेट करके sender को Block करना होगा। Manual तरीके से filter set करके sender को block करने के लिए निचे वाला setp फॉलो करे।

 1  LogiN Gmail Account

सबसे पहले आपको अपना gmail account को login करना है.

 2  Click on The Triangle IcoN

तो जैसे ही आपका gmail account login हो जाता है इसके बाद आपके सामने top में search bar होगा और उसके just right side में triangle का icon होगा तो उसपे आपको क्लिक करना है जिस तरह से image में दिखाया जा रहा है.

click on the triangle icon in gmail

 3  Type in the names or email

तो जैसे क्लिक कर दोगे आपके सामने कुछ इसतरह से शो होगा जिस तरह से इमेज में दिखाया गया है उसके बाद नए Menu पर, उन नामों या email id में टाइप करें जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं.

click on create filter on gmail

 4  click on the ‘Create Filter’ option

तो जैसे ही name or email fill कर दोगे इसके बाद आपको create filter option पे click करना है.

 4  Select The Delete Option

तो जैसे ही create filter option पर click कर दोगे इसके बाद आपके सामने new dialog box open होगा तो अब आपको delete it पे check out कर देना है और फिर create filter पे click कर दे.

click on delete all on gmail

That’s it, you are done!

अब आपका काम हो गया है तो आप इसतरह से किसी का भी email id block कर सकते है तो guys आपने देखा कितना आशान तरीके से किसी का भी अपने gmail में email id block कर सकते हो 2 Best Methods To Block Someone On Gmail in hindi मैंने आपको 2 method बताया है जो आपको पसंद लगे उसका उपयोग करे.

किसी email id को unblock कैसे करे

आप किसी email id को unblock कैसे करे ये भी जानना बहुत जरुरी है अगर आप जानना चाहते है तो इस step को फॉलो करे.

दोस्तों सबसे पहले बताना चाहता हूँ की जिस तरह से आप किसी email id को block किये same उसी तरह से ही किसी email id को unblock कर सकते है तो सबसे पहले जिस किसी email id को unblock करना चाहते है उसे open करे अगर आपको wo email नहीं मिल रहा है तो spam folder में check करे या फिर search करके भी open कर सकते है.

तो जैसे ही search करोगे तो वो email कुछ इसतरह से रहेगा जैसे की your blocked Email तो आपको उसे ओपन कर लेना है और ओपन करने के बाद आपको ऊपर 3 dots दिखेगा उसपे click करना है इसके बाद उस ऑप्शन में ublock और जिसका unblock करना चाहते है उसका नाम add होगा तो उसपे आपको click करना है.

तो जैसे ही unblock पे click कर दोगे इसके बाद वो users unblock हो जायगा और आप फिर से communication करना start कर दोगे तो आप इसतरह से किसी भी blocked email id को unblock कर सकते हो।

अगर आपको इस post के रेलेटेड कोई भी doubts हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा

Previous articleComputer or Laptop Me Ram Kaise Badhaye [New Method]
Next articleNotch Battery Indicator On Kaise Kare Notch Phone Me
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here