Pubg Mobile Lite Latest Update Download In Hindi

पुबज मोबाइल लाइट लेटेस्ट अपडेट कैसे डाउनलोड करे आज इसी के बारे में बात करने वाले है दोस्तों पुबज मोबाइल लाइट की लेटेस्ट वर्शन लांच हो चूका है अगर pubg mobile lite के lover हो तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम की है pubg mobile गेम्स छोटे छोटे एंड्राइड फ़ोन में सपोर्ट नहीं करता है जिसके कारण टेनसेंट डेवेलपर्स ने pubg mobile lite को launch किया जिससे छोटे छोटे फ़ोन में भी pubg को खेल सकते है (How To Download Pubg Mobile Lite Letest Update Full Information In Hindi), (What’s New Features In Pubg Mobile Lite) तो आये जानन लेते है की pubg mobile lite के लेटेस्ट version को कैसे डाउनलोड कर सकते है.

pubg mobile game को खेलने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 2GB ram होना जरुरी है लेकिन कई सारे स्टूडेंट या लोगो के पास 2GB ram वाला फ़ोन नहीं होता है जिससे PUBG MOBILE Game उनके डिवाइस में सपोर्ट नहीं करता है पर PUBG मोबाइल लाइट 512MB ram वाला फ़ोन में भी सपोर्ट कर लेता है और आप खेल सकते है तो चलिए जानते है की PUBG MOBILE LITE Latest Update में क्या क्या फीचर्स ऐड किया गया है.

pubg mobile lite download

PUBG MOBILE LITE गेम क्या है (What Is Pubg Mobile Lite Game)

pubg गेम टेनसेंट कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस गेम को काफी जायदा बड़े बड़े फ़ोन में ही सपोर्ट करता है अगर आपके पास 2GB ram है तो आपके में चल सकता है लेकिन बहुत जायदा leg भी कर सकता है जिसके करना आपको खेलने में परेशानी हो सकती है leg fix kare.

तो ये सारे चीजों को देखते हुए टेनसेंट डेवलपर ने पुबज mobile लाइट गेम को लांच क्या और इसमें छोटे छोटे फ़ोन में आसानी से चलता है तो ये गेम एक तरह का ऑनलाइन गेम है जो हर कोई रियल प्लेयर इस गेम को प्ले करते है इसमें आपको रोबोट प्लेयर बहुत कम ही मिलेगा जिसके कारण लोगो में इस गेम के प्रति और जायदा अट्रैक्शन हो गया है.

और इस गेम में यानी PUBG मोबाइल LITE में पुरे 60 प्लेयर को एक ग्राउंड में निचे उतारा जाता है और उसमे सबको मरना होता है और जो आखिरी तक सबको मार देता है उसे chiken dinner मिल जाता है यानी वो मैच जी जाता है तो चलो अब जानते है pubg मोबाइल लाइट में अभी का अपडेट में नई फीचर्स क्या क्या है.

PUBG MOBILE lite नई अपडेट फीचर्स (New Features)

 1  Game Size

पबजी मोबाइल गेम का साइज अभी फ़िलहाल में 1.8GB साइज हो चूका है लेकिन पबजी मोबाइल लाइट में नई अपडेट का साइज पुरे 580MB का है जो काफी जायदा कम है PUBG MOBILE गेम के मुकाबले में और पबजी मोबाइल लाइट का कॉमिजातिओं बहुत ही ज़बरदस्त है.

 2  New Zombie Mode

पबजी मोबाइल लाइट में नई मोड ऐड हुआ जिसका नाम zombie mode है जब आप पबजी मोबाइल लाइट के ज़ोंबी मोड गेम को खेलते है तो उसमे 2 टाइम रात होती है और उसमे बहुत ही भयानक zombies निखलते है जो kuchh टाइम के लिए रात होता है तो आपको ज़ोंबी को मरना भी होता है और ज़ॉम्बीज़ से बचना भी आता है और उसमे आपको एनिमी का भी धेयान रखना होता है जिसके करना आपके लिए थोड़ा टफ हो जाता है पपर मज़ा बहुत अत है.

 3  Exclusive New Weapons

पबजी मोबाइल लाइट के नई अपडेट में आपको 2 गन और देखने मिलेगा जिसका नाम है M134 Minigun और दूसरा Flamethrower ये दोनों ही छोटा गन है पर अच्छा गन ऐड किया गया है.

 4  Update Winner Pass 6 is Coming

पबजी मोबाइल लाइट ने नई अपडेट में आपको विनर pass 6 देखने मिलेगा जो 1 नवंबर को ये अपडेट आपको मिल जायेगा तो विनर पास ने भी कुछ आपको न्य देखने के लिए मिलेगा.

 5  Downtown removed From Erangel Map

पबजी मोबाइल लाइट के नई अपडेट में erangel में मैप को चेंज करने का काम किया है इसमें जो डाउनटाउन था उसे रिमूव करके कुछ नई घर को ऐड क्या है और यूजर ineter फेस भी काफी अच्छा कर दिया है तो आपको खेलने में काफी जायदा मज़ा भी आएगा.

 6  New Weapon Sawed-off shotgun

पबजी मोबाइल लाइट के नई अपडेट में नई शॉट गन को ऐड किया है जिसका नाम sawed off shotgun है ये काफी अच्छा गन है.

 7  New Download features

Pubg Mobile Lite Latest Update में आपको नई Download बटन दिखेगा जो उसे डाउनलोड करना होगा बसीकली इसका काम ये है की आपके PUBG MOBILE LITE में जो कुछ भी फालतू का outfits है फिर कुछ भी जो आप use नहीं करते है उसे cloud स्टोरेज में सेव करने का काम करेगा.

 8  Halloween Theme

इस वाली अपडेट में आपको नई लॉबी थीम आपको देखने के लिए मिलेगा जो काफी अच्छा थीम लगता है अगर आप पबजी मोबाइल लाइट खेलते हो तो आपको दिख जायेगा स्टार्टिंग में ही ये थीम भी किसी फेस्टिवल बेस थीम है जो काफी अच्छा लगता है

How To Download

Pubg Mobile lite गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको डाउनलोड के बटन में क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है जो कुछ टाइम लगेगा और ये बिलकुल सेफ लिंक है आप download button पर क्लिक करे.

How To Install

जैसे ही आप पबजी मोबाइल लाइट को डाउनलोड कर लेते हो बस आपको apk फाइल को इनस्टॉल करना है और वो कुछ ही टाइम में इनस्टॉल हो जायेगा इसके बाद चाहे तो आप फ़ोन को रीस्टार्ट भी कर सकते है उसके बाद खेल सकते है बहुत ही स्मूथली चलेगा .

Pubg Mobile Lite Latest Update Download Full Information In Hindi

तो दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको बताने का कोसिस क्या है की कैसे आप PUBG MOBILE LITE LATEST UPDATE गेम को डाउनलोड कर सकते है और मैंने ये भी बताया है पूरी डिटेल्स के साथ की इस अपडेट में क्या क्या नई फीचर्स को ऐड किया गया है जो आपको पूरी जानकारी देने का कोसिस क्या है तो आशा करता हूँ की ये आर्टिकल में पढ़ने में अच्छा लगा होगा.

Previous articleMobile Ka WiFi Password Kaise Hack Kare Full Information
Next articleJio phone Me Games Download Kaise kare Neya Tarika
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here