BGMI No Recoil Config File Download (New Update)

BGMI No Recoil Config File Download: जायदातर लोगों को BGMI game में sensitivity settings की बहुत दिकत होती है। सबको लगता है की sensitivity से ही सब कुछ कण्ट्रोल होता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप अपनी sensitivity बहुत high भी रख लो तो आपको वही problem face करना पड़ेगा तो में आपको बताऊंगा Latest Update BGMI No Recoil Config File Download बस आप आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।

दोस्तों आज के समय में BGMI बहुत जाएदा popular game बन चूका है अगर देखा जाये तो ये गेम को 15 साल से लेकर 30 साल की उम्र वालो लड़को को खलेने में सबसे जाएदा मज़ा आता है लेकिन बहुत से लोग अपनी recoil को पूरी तरह से कण्ट्रोल नहीं कर पाते है जिसके कारण Aim enemy पर नहीं जा पता है जिसके कारण enemy को हमलोग नहीं मार पाते है। लेकिन जो तरीका में आपको बताने वाला हूँ वो पूरी तरह से work करती है।

BGMI no recoil config file download

अगर में आपको बताऊं तो अगर आपका BGMI में recoil बहुत जाएदा करता है तो आप zero recoil कर सकते हो बस आपको एक config का इस्तेमाल करना होगा ये एक premium no recoil config file है जिसके हेल्प से आप BGMI no recoil कर सकते हो बस आप आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना।

Do You Know No Recoil Config File

दोस्तों अब बात करते हैं की PUBG MOBILE या BGMI No Recoil Config File होता क्या है। तो देखो ये एक config file होता है जिसे हमलोग script भी बोल सकते है। ये एक additional file होता है जो pubg mobile में add करके इसका इस्तेमाल करते है। ये एक hacker के द्वारा बनाया हुआ फाइल होता है जिसके प्रयोग हर कोई करता है चाहे dynomo हो या फिर कोई youtuber हो।

सब कोई इस config का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आपको मालूम है की इस file से सिर्फ आपका recoil ही नहीं कम होती है बल्कि आपका gaming experiance बहुत जाएदा बढ़ जाती है क्यूंकि इस config file के अंदर आपको high damage भी देखने को मिलेगा जिससे आपका pubg game खेलने का मन और भी बढ़ जाती है।

मैंने इसे लगभग 2 महीने से प्रयोग कर रहा हूँ लेकिन अभी तक मेरा ID Ban नहीं हुआ है क्यूंकि ये एक anti ban config file है जिसके कारण आप इसका इस्तेमाल आप बहुत आराम से कर सकते हो आपको कभी भी दिकत नहीं होगी। खेर, आये जान लेते है की PUBG Mobile No Recoil Config File Download और इस्तेमाल कैसे करते है।

Must Read: BGMI Auto Headshot Aimbot Config

🎮👇 Features Of No Recoil Config File 🎮👇

दोस्तों आये जान लेते है की इसमें आपको क्या features मिलेगा यानी की इसमें आपको कौनसा Modes मिलेगा तो सारा लिस्ट निचे है आप जरूर पढ़े।

#1. Anti Ban:– कोई भी config file इस्तेमाल करने से पहले आपको जानना ये जरुरी है की config file anti ban है या नहीं है अगर है तोहि आप इस्तेमाल करो वरना मत करो। खेर, ये एक anti ban bgmi no recoil config file है।

#2. Easy Kill:- दोस्तों जब आप ये config file का इस्तेमाल कर लेते हो तो आपको enemy को kill करना बहुत आसान हो जाता है आपको जाएदा दिकत नहीं होता है क्यूंकि इसमें आपको no recoil मिलता है।

#3. No Recoil:- दोस्तों इसमें आपको no recoil देखने को मिलता है यानी की ये config no recoil का ही है। आपका device जैसा भी आपके bgmi game में पूरी तरह से support करता है।

#4. High Damage:- दोस्तों इसके अंदर आपको High Damage का config file भी मिलेगा यानी की एक ही config file से आपका सारा काम हो जायेगा आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।

#5. 90 Fps:- दोस्तों जब आप ये config का इस्तेमाल करोगे तो आपको 90 fps में भी खेल पाओगे वैसे इसके लिए आपका फ़ोन 4GB ram का होना चाहिए।

Must Read: BGMI & Pubg Mobile No Grass Config

BGMI No Recoil Config File Download (New Update)

दोस्तों अब बात करते है की BGMI no recoil config File Download कैसे कर सकते है इसके लिए आपको निचे एक media fire का link है उस button पे click करके file download कर लो इसके बाद आपका काम यहाँ पर हो जायेगा। वैसे इस config file में password भी है तो आर्टिकल पारा पढ़ना इसके बाद आपको password निचे मिल जायेगा। 👇👇👇

No Recoil Config

दोस्तों जैसे ही आप zip file download कर लेते हो इसके बाद निचे का step अच्छे से आपको follow करना है तोहि आप इस config file को अच्छे से apply कर पाओगे तो आये जानते है।

How To Use No Recoil Config File

दोस्तों अब आये जान लेते है की इस config file को कैसे अच्छे से apply कर सकते है तो इसके लिए निचे का step अच्छे से follow करें।

  • सब पहले आपको z-archive app को डाउनलोड करना है इसके लिए आप यहाँ से download कर सकते है।
  • इसके बाद आपको no recoil config file को ऊपर दी गई download से download कर लेना है।
  • इसके बाद आपको z-archive app को open करना है इसके बाद आपको zip file को extract करना है और file को copy कर ले।
  • इसके बाद आपको paste करना है जो आपको निचे का location दिखाई देगा।
  • Location:- Internal Storage > Android / data / com.tencent.imobile / files / UE4GAME /
  • ShadowTrackerExtra / ShadowTrackerExtra / Saved / Packs // “Paste Here”
  • Congrats! Your No recoil config file success fully apply इसके बाद आपको game को खेलना है।

Take Care

जैसे ही apply कर लेते हो इसके बाद आपको कुछ बातों का खास धेयान रखना है की जब आप apply कर लेते हो इसके बाद आपको अपना phone को restart करना है।

  • सबसे पहले अपने phone को restart करे
  • Background application को close करे
  • Internet speed fast रखे
  • 4GB RAM Phone का इस्तेमाल करें।
  • Pubg Mobile Lite High Damage, Aimbot Config

Password: 700

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा की Pubg Mobile no recoil config file download इसके बारे में भी बताया है यानी की इसमें भी आप ये कॉन्फिग फाइल का इस्तेमाल कर सकते हो साथ ही आप BGMI no recoil config file download इसमें आप तो कर ही सकते हो वैसे मैंने पूरी जानकारी दे दिया है।

लेकिन ये config file safe है लेकिन आप अपने main ID में इस्तेमाल न करे अगर जाएदा पैसे खर्च किये हो तो खेर अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना।

Previous articleBGMI Auto Headshot Aimbot Config File Download (New Update)
Next articlePUBG + BGMI iPad view config file Download (New Update)
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here