How To Find Indian Vehicle Information On Your Android in Hindi अगर आप भी अपने android smartphone में online किसी का भी गाड़ी का नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते है तो ये article आपके लिए है क्यूंकि इसमें में बताऊंगा की Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare Neya Tarika तो बस आपको ये आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना है।
वैसे आज के समय में हर चीज online हो रही है जिसके कारण बहुत सी ऐसी काम है जो हमलोग अपने mobile में कर सकते है ठीक उसी प्रकार से हमलोग अपने गाड़ी का इनफार्मेशन अपने मोबाइल में देख सकते है वैसे निचे में आपको पूरी विस्तार से बताऊंगा की गाड़ी का नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे (How to find owner name form Vehicle number in hindi) बस आपको ये article पूरा पढ़ना है.
एंड्रॉइड (Android Smartphone) और आईओएस (IOS) दो प्लेटफॉर्म हैं जिनके लिए हजारों ऐप हैं लेकिन सबसे जायदा android के लिए app है जो आज तक developed किए जा रहे हैं। Users के लिए कुछ बेहतरीन ऐप बनाने के लिए कई डेवलपर्स काम कर रहे हैं जो उनके काम को अधिक आसान और सुविधाजनक बनाते हैं।

वैसे आपको मालूम होगा गाडी का इनफार्मेशन सिर्फ RTO के पास होता है लेकिन जब एशा होगा की आपका गाड़ी इनफार्मेशन आपके पास हो वो भी ऑनलाइन तो सोचो कितना अच्छा हो सकता है आपके लिए यह संभव है कि केवल यही कारण है कि मैं यह आर्टिकल रहा हूं। क्योंकि ऑनलाइन कुछ पोर्टल हैं जो यह काम बहुत खूब कर सकते हैं और आप किसी भी वाहन का ब्योरा आपके सामने रख सकते हैं, बस अपने ऐप में इसका गाडी नंबर enter करें इसके बाद आपके सामने सारा इनफार्मेशन निकल करके आ जायगा.
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करे (How To Find Owner Name Form Vehicle Number in Hindi)
वैसे आपको बहुत सारा गाडी का नंबर से नाम पता करने का एप्लीकेशन मिल जायगा लेकिन वे सारे आप्लिकेशन पूरी तरह से काम नहीं करती है लेकिन उनमें से कुछ आप्लिकेशन को आज़माने के बाद मुझे पता चलता है कि केवल एक ही पूरी तरह से काम करता है जो में आपको बता रहा हूँ और यह भी कि Android और iPhone दोनों के लिए playstore में available है। इसलिए आगे बढ़ने के लिए नीचे दिए गए कुछ step follow करें।
1 Download And Install App
सबसे पहले, अपने Android और iPhone में, आपको RTO Vehicle Information app को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा वो भी play store से, और इसकी size केवल 6 MB है तो आप इस लिंक पे click करके download और install कर ले।
2 Choose Your Option
तो जैसे ही आपका RTO Vehicle Information app download or install हो जाता है इसके बाद app को open करें इसके बाद आपके सामने तीन option दिखाई देंगे जिससे आप अपना गाड़ी का इनफार्मेशन निकाल सकते है, नंबर से, नाम से और फिर लाइसेंस से information निकाल सकते है तो आप किसी एक को select करे यानी को उसपे click करे तो में number select कर लेता हूँ।
3 Enter Your Vehicle Number
तो जैसे ही आप number पे select कर देते हो इसके बाद आपके सामने new page open हो जायगा जिसमे आपसे आपका गाडी नंबर enter करने बोलेगा तो आप अपना गाडी number दर्ज करें और वहां सर्च बटन पर क्लिक करें और ऐप DB (Database) ऑनलाइन RTO से Details प्राप्त करेगा और कुछ सेकंड के भीतर ही आपको आवश्यक सभी details मिल जाएंगे।
You are Done!
अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की जैसे ही कुछ second wait कर लेते हो इसके बाद आपके सामने सारा information निकाल करके आ जायगा तो कितना आसान था सिर्फ एक click में किसी भी गाडी का नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है वो भी आसान तरीके से
Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare [Neya Tarika]
तो यह एक छूटा सा गाइड थी कि कैसे अपने Android और iPhone पर indian vehicle की जानकारी प्राप्त करें, ये सारे step को follow करें और आप आसानी से अपने सामने किसी भी वाहन का details प्राप्त कर सकते हैं। आपको बस ऊपर दिए गए ऐप में enter number पर ध्यान देना है और बिना किसी पैसे खर्च किए सभी जरुरी information सेकंडों में मिल जाएंगे।
- 3D Movies Download | 3D Bollywood Movies Kaise Dekhe
- Top 5 Best Lock Screen Apps For Android [New Edition]
- Top 5 Best Free Online Virus Scanners [New Edition]
तो दोस्तों आप इसतरह से गाडी नंबर का मालिक का नाम देख सकते है वो भी ये android app से तो कितना आसान तरीका था जो मैंने आपको step by step बताया है ताकि आपको हर चीज अच्छे से समझ में आये की Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare [Neya Tarika] तो मैंने आज की इस article में आपको बताया है की कैसे gadi number se malik ka nam देख सकते है.
तो मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको बताया की (How To Find Owner Name Form Vehicle Number in Hindi) जितना जायदा हमसे हो सका पूरी ज्ञान देने का कोसिस किया हूँ ताकि आपका सारा सलूशन मिल सके और आपको जानकारी हो सके तो अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर कर देना अपने सोशल मीडिया में।
अगर आपको इसके अंदर कोई doubt है तो आप हमें comment section में पूछ सकते है.