Cheque Kaise Bhare How To Fill Bank Cheque In Hindi

आज कल के time में हर कोई अपना मनी को बैंक में स्टोर करके रखता है क्यूंकि बैंक में मनी सेफ होती है और पैसे की जरुरत पढ़ने पर बैंक से निकल लेते है या फिर ATM से तुरंत निकाल लेते है और अपना काम को पूरा कर लेते हैं और अगर कभी जायदा पैसे की जरुरत पड़ती है

तो हमलोग cheque book का use करते है या फिर किसी को पैसे जायदा देना है तब चेक बुक का use करते है
लेकिन हमलोग को मालूम नहीं होता है की बसीकली चेक बुक भरते कैसे है (how to fill cheque book in hindi)
इस आर्टिकल में डिटेल्स में बताने वाले है.

हमारे real life में cheque book कई तरह से काम करता है चाहे पैसे निकलना हो या फिर किसी किसी टाइम ऐसा होता है की हमें किसी को पैसा देना होता है और हमारे पास पैसे नहीं होती है तो हम उसको चेक के through से दे सकते है जिस date को देना चाहते है बस उस डेट को वह फिल कर दे फिर वो उसी date को निकाल सकता है.

Cheque Kaise Bhare How To Fill Bank Cheque In Hindi

how-to-fill-check

#Essential Things (जरुरी बाते )

यहाँ पर आपको बता दू की अलग अलग बैंक का चेक अलग अलग होता है लेकिन सारा कुछ fill सेम करना होता है बस
थोड़ा सा चेक का डिज़ाइन अलग हो सकता है  तो में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दूंगा की सभी बैंक का चेक बुक कैसे भरते है (how to fill cheque book in hindi) क्यंकि अगर आप अपना चेक गलत तरीके से भरते है तो आपका चेक का गलत उसे हो सकता है और आप किसी मुसीबत में फस सकते है साथ ही चेक baunce होने का खतरा बढ़ जाता है.

#How to fill bank cheque (बैंक चेक कैसे भरे )

आपको एक बात बता दू की हर एक चेक में 5 चीजे है जो भरना जरुरी होता है और इतना ही फिल करने का ऑप्शन
होता है तो चलिए सारा ऑप्शन के बारे में जान लेते है और क्या फिल भी करना है और कैसे फिल करना है सारा कुछ डेअतिलस में जान लेते है बस आपको धेयान से इस आर्टिकल को पढ़ना है.

#1Date:-

हर चेक में लेफ्ट तरफ डेट का ऑप्शन होता है जो की आपको फिल करना होता है. आपको एक बात बता दू जो बहुत इम्पोर्टेन्ट है की चेक इशू करने के बाद वो सिर्फ 3 मंथ का ही वैलिड रहता है

यानि की अगर वो चेक 3 month के अंदर क्लियर नहीं होता है तो एक्सपायर हो जायेगा फिर वो चेक कोई काम का नहीं रहेगा आपको फिर नई चेक भरना पड़ेगा इस लिए आपको धेयान से भरना है.

#2Payee Name:-

जिस किसी को आप payment कर रहे है उस user का नाम फिल करे  Payee का नाम लिखते टाइम आपको इस बात का धेयान देना है की जैसा उस user का नाम है उसके बैंक अकाउंट में बिलकुल शेम आपको चेक में फील करना है आपको spelling में धेयान रखना है की गलत न हो जाये

#Note:-

अगर नाम लिखते टाइम कुछ जरा सा भी गलत हो जाता है तो वो आपका चेक रिजेक्ट हो जायेगा और आपको
दूसरा चेक भरना पद सकता है.

#3Amount In Words:-

इस column में आपको अमाउंट लिखना है वो पूरा वर्ड में लिखना होता है. जब भी आप अमाउंट इन वर्ड्स फिल करते है तो आपको जरा सा भी स्पेस नहीं छोड़ना है जहा से आप स्टार्ट किये है आप इमेज में देख सकते है बिलकुल सेम आपको करना है ताकि आपका गलत न हो और उसका कोई गलत न use करे

Note:-
इसके बाद पूरा लिखने के बाद जो भी ब्लेंक बचता है उसको जिस तरह से image में दिखाया गया इस तरह से कर दे ताकि कोई और वर्ड ऐड न कर सके.

#4 Cheque Amount:-

इस column में आपको जितना आप पैसे दे रहे हो उतना आपको number में लिखना है. आपको यहाँ पर नंबर में अमाउंट को लिखना पड़ता है यहाँ भी हमें आगे और पीछे दोनों साइड जरा सा भी गैप नहीं होना चाहिए जिस तरह से इमेज में आपको दिखाया जा रहा है.

#5 Signature:-

Signature जो आपको सबसे निचे लेफ्ट साइड में करना होता है. आपको signature में सबसे जायदा धेयान देना क्यूंकि signature में जरा सा भी गलती होगा तो आपका चेक रिजेक्ट कर दिया जायेगा इस लिए आपको धेयान से जिस तरह से आप signature किये बिलकुल सेम signature करना है वर्ण cheque bounce हो सकता है.

Note:-

आपको धेयान देना है अगर आपका चेक में किसी भी तरह से गलती होगा या फिर over writing होगा तो आपका चेक को reject कर सकता है इस लिए आप धेयान से signature करे.
Thank You

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here