Cancel Cheque Kya Hai | What Is Cancel Cheque How To Make It In Hindi

आज कल के  time में हर कोई अपना मनी को बैंक में स्टोर करके रखता है क्यूंकि बैंक में मनी सेफ होती है और पैसे की जरुरत पढ़ने पर बैंक से निकल लेते है या फिर ATM से तुरंत निकाल लेते है और अपना काम को पूरा कर लेते हैं और अगर कभी जैड़ा पैसे की जरुरत पड़ती है तो हमलोग cheque book का use करते है और कई बार येशा होता है की हमसे

कोई cancel cheque मांगता है तो ऐसे में हमलोग को cancel cheque के बारे में पता ही नहीं होता है की आखिर cancel check क्या होता है (What is cancel cheque) और cancel check कैसे बनाते है (How to make cancel cheque)सारा कुछ इस आर्टिकल में बताने वाला हु पूरी डिटेल्स के साथ.

हमारे real life में cancel cheque कई तरह से काम करता है चाहे पैसे लें दें में हो और कई जगह पे कैंसिल चेक मांगते है for ex:- अगर आप किसी दूसरे जगह पे new account ko khulwate है या फिर जैड़ा पैसे का लें दें.

करते है to ऐसे में account verification के लिए कैंसिल चेक मांगते जिससे पता चलता है की आप अपने account का ओनर है तो चलिए जानते है की what is cancel cheque or इसकी क्या जरुरत होती है और how to cancel a bank cheque in hindi

Cancel Cheque Kya Hai | What Is Cancel Cheque How To Make It In Hindi

make-cancel-cheque

#What Is Cancel Cheque (कैंसिल चेक क्या है )

Cancelled cheque एक तरह का नार्मल cheque ही होता है जो की उससे आप ही cancelled cheque बनाते है अगर आप खुद से अपना cheque में 2 तिरछे लाइन दे कर और बड़े लेटर में अगर कैंसिल लिख देते है तो ओ cancelled cheque बन जाता है

और येशा इस लिए बनाया जाता है ताकि इसका कोई गलत उसे ना करे इसी के वजह से cheque में बड़े letter में cancelled लिख दिया जाता है तो यहाँ पर किसी भी बैंक के चाहे वो bank of broda हो या फिर SBI हो आप किसी bank का cheque cancel कर सकते हो

तो यहाँ पर वो यूजर जिसको आप कैंसिल चेक (cancel cheque ) दे रहे हो वो आपके bank account details for ex:- account number IFSCE CODE और नाम etc तो अब सवाल उड़ता है की cancel cheque को हमें जरुरत क्यों होती है.

#When and why the need for cancellation check (कैंसिल चेक की जरुरत कब और क्यों होती है )

#पेमेंट लेने के लिए:-

आज कल के टाइम में बड़े कंपनी हो या फिर छोटा कंपनी अगर आप उससे पेमेंट लेते हो चाहे वो online payment हो आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए cancelled cheque मांग लेता है और ये जैड़ा ऑनलाइन payment में मांगता है.

#Insurance Policy के लिए:-

अगर आप कोई भी policy फॉर example हेल्थ के लिए या फिर अपना घर बनाने के लिए etc करवाते है तो येशे में आपको cancelled cheque देना होता है।

#Bank account ओपन करने के लिए:-

कई बार ऐसा होता है की हमलोग किसी दूसरे बैंक में अपना नई अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो बैंक वाले आपसे canceled cheque मांग सकते है।

#लोन के लिए:-

अगर आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो ऐसे में bank लोन के लिए आपको एक canceled cheque की जरूरत होती है for ex:- मान लीजिये अपने car loan लिया है या फिर कोई भी चीज EMI में लिया तो ऐसे में आपको कैंसिल
चेक देना पड़ता है जो की वो verified कर पता है की वो आपका ही account है.

How To Make Cancel Cheque (कैंसिल चेक कैसे बनाते है )

चेक में 2 तिरछे लाइन खींचे:- कैंसिल चेक बनाने के लिए सबसे पहले अपना cheque ले उसके बाद एक पेन ले और पेन से अच्छा लिखाना चाहिए ता की मिटने पर भी न मिटे उसके बाद चेक को किसी चीज पे रखे अच्छे से और उसपे
2 लाइन तिरछे खींचे और बिच का गैप थोड़ा होना चाहिए ताकि बड़े लेटर में कांसेल्लेड लिख सको

Now write the councilly in check(अब चेक में कांसेल्लेड लिखो )

जैसे ही आप दो तिरछे लाइन खींच देते है इसके बाद आप इन दोनों लाइनों के बिच में कांसेल्लेड लिखे उसके बाद वो एक कैंसिल चेक बन जायेगा उसके बाद वो चेक किसी काम का नहीं रहेगा यानि उससे पैसे नहीं निकल सकते है or वो चेक किसी को भी दे सकते है.

Note:-

धेयान दे यहाँ पर आपको अगर कोई भी चेक पर शाइन करने के लिए कहे तो कभी मत करना क्यूंकि कांसेल्लेड चेक में किसी भी तरह का शाइन की जरुरत नहीं पड़ती है तो आप इसतरह से कैंसिल चेक बना सकते है.
Thank You

Previous articleGmail Number Kaise Change Kare | How To Change Gmail Number Hindi
Next articleCheque Kaise Bhare How To Fill Bank Cheque In Hindi
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here