Jio Phone में MX TakaTak कैसे चलाये और Download करे

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताऊंगा की जिओ फ़ोन में एमएक्स टकाटक कैसे चलाये और डाउनलोड कैसे करे (How to Download MX TakaTak App in jio Phone in Hindi) और ये भी बताऊंगा की MX TakaTak ko jio phone me kaise Chalaye दोस्तों कभी न कभी आप Tik tok का video jio phone में जरूर चलाये होंगे लेकिन Tik Tok अब हमारे देश में बंद कर दिया गया है.

तो उसी तरह से Application हमारे देश में आ गया तो उसी को हमलोग Jio phone me mx takatak download kaise kare तो अगर जानना है तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना।

दोस्तों जैसा की आपको मालुम है की TikTok एक chinese application है जिसके कारण हमारे government ने Tik Tok समेत 59 apps को बंद कर दी. क्यूंकि ये सारे chinese Apps हमारा ही Data लेता था और हमी पर इसका गलत उपयोग करता था. इसीलिए ये Application को बंद कर दिया गया है लेकिन दोस्तों Tik Tok Application एक बहुत ही Branded और Popular Application था.

jio phone me mx takatak download

और Tik Tok Apps में बहुत सारे फीचर्स थे जिससे आप वीडियो को अच्छा बना सकते थे लेकिन ये अभी बंद है तो जैसे ही ये बंद हुआ भारत में भी कई सारे tik tok जैसा application लांच हो गया है जिसमे आप Tik Tok की तरह short video upload कर सकते है जिसका नाम है MX TAKATAK ये बिलकुल टिक टोक की तरह ही है और इसमें दिन प्रतिदन new features add होते जा रहे है जिसके कारण ये कुछ ही दिनो मे बहुत ही पॉप्लर Apps बन गया.

इसीलिए हमलोग भी चाहते है की jio phone में MX TakaTak Apps download कैसे करे और अपने jio phone में वीडियो कैसे चलाये खेर आपका सारा सवाल का जवाब मिल जायेगा बस आपको ये आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना है इसके बाद आपको मालूम चल जायेगा की Jio Phone में MX TakaTak कैसे चलाये और Download करे पूरी जानकारी.

Jio Phone में MX TakaTak कैसे चलाये

दोस्तों Jio phone में आप कोई भी video देख लेते है पर जब दूसरे आप्लिकेशन से वीडियो देखने की बात आती है तो शायद आप आपने jio phone में उस application के जरिये नहीं देख पाते होंगे. और आप सोचने लगते होंगे की यार हमलोग Jio phone में MX TakaTak से video कैसे देखे खेर सबसे पहले बताना चाहता हूँ की MX TakaTak अभी फ़िलहाल में 2 operating system के लिए बनाया गया है.

एक Apple यानी IOS के लिए और दूसरा Android Operating System के लिए बनाय गया है और जैसा की आपको मालूम है की Jio Phone एक KAI Opeating System पे बेस है तो अगर KAI Application में कोई Application चलना चाहते है तो सबसे पहले आपको KAI OS के लिए Application develop करना होगा तब जा कर आपके Jio Phone में MX TakaTak Application चल पायेग।

 नोट:-  आपको इंटरनेट पर कई सारे वीडियो मिल जायेंगे जिसमे आपसे बताते है की आप jio hone में MX TakaTak Download करके चला सकते है लेकिन ये सब Fake Video बनाते है और सिर्फ आपका समय बर्बाद करते है इसलिए आप ये सब चीज Internet पे search ना करे।

अब बात आती है की आप जिओ फ़ोन में MX TakaTak का वीडियो कैसे चलाये तो में आपको बताना चाहते है की आप MX TakaTak का video आप YouTube पर बहुत आराम से देख सकते है और में आपको बताना चाहते है की उसमे आपको बहुत सारे इसके रेलेटेड video मिल जायेगा और सारा video popular video रहेगा बस आपको search करना है इसके बाद video हाजिर रहेगा.

 नोट:-  Youtube पर हर Application का video देख सकते है जैसे की TikTokm, MX Takatak, Moj, Likee और भी बहुत सारे एप्लीकेशन का वीडियो youtube पर देख सकते है.

Jio Phone में MX Taka Tak Download कैसे करे

दोस्तों अब बात आती है की हमलोग Jio phone में MX TakaTak download कैसे करे तो में आपको सारा स्टेप बताऊंगा बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा इसके बाद आप जिओ फ़ोन में MX TakaTak Download कर पाएंगे दोस्तों में आपको कुछ बताना चाहता हूँ की हमलोग अपने जिओ फ़ोन में MX TAKATAK Download तो कर सकते है पर install शायद नहीं कर सकते है.

दोस्तों जब भी कोई एप्लीकेशन जिओ फ़ोन के लिए बनाया जाता है तो उसे जिओ स्टोर में सबसे पहले उसे पब्लिश किया जाता है क्यूंकि जिओ स्टोर स्पेशल जिओ फ़ोन के लिए ही बनाया गया है ताकि जिओ के users आसानी से डाउनलोड कर सकै.

दोस्तों अब जान लेते है की हमलोग जिओ फ़ोन में mx TakaTak APK Download कैसे करे तो बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा इसके बाद आप डाउनलोड कर लेंगे.

 1  Open Your Jio Phone Browser

दोस्तों आपको सबसे पहले अपने jio phone में कोई भी browser को open कर लेना है और साथ ही गूगल सर्च इंजन ओपन होना चाहिए इसके बाद फिर आप google में search करे की MX TakaTak APK Download तो जैसे ही search पे click करोगे आपके पास result आ जायेगा.

 2  Click on First Link

तो जैसे ही आप search करोगे इसके बाद आपको 1st link पे click करना है शायद 1st link apkpure.com website का ही रहेगा अगर नहीं आता है तो आप चेक करके ये website को open कर सकते है.

 नोट:-  दोस्तों apk application download करने के लिए apkpure एक बहु ही अच्छा वेबसाइट है जहाँ से हर तरह का apk application download कर सकते है.

 3  Click on Download APK Button

तो जैसे ही आप अपने jio phone में apkpure website open हो जाता है इसके बाद आपके सामने MX TakaTak का Apk Download करने का page दिखाई देगा तो आपको Download APK पे click करना है.

 4  You are Done

तो आप जैसे ही Download APK पे click कर दोगे इसके बाद आपका डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा तो आप इसतरह से डाउनलोड कर सकते है.

Conclusion

तो दोस्तों आप इसतरह से बहुत आसानी से अपने jio phone में MX TakaTak download कर सकते है और इसे jio phone में चला भी सकते है तो दोस्तों मैंने सारा कुछ बताने का कोसिस किया है ताकि Jio Phone में mX TAKATAK के बारे में सारा कुछ मालूम चल सके.

खेर आप हमें comment section में बताना की आपके jio phone में MX TakaTak चलता है क्या? खेर मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा हो तो आप हमें comment section में जरूर बताये.

और अपने दोस्तों के साथ बह ये article को शेयर करे ताकि उसे भी सही जानकारी मिल सके और ये सब के बारे में अच्छे से जान सके.

Previous articleJio Phone Me MX Player Download Kaise Kare
Next articleNo Grass PUBG Mobile Lite Latest Update Config File Download
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here