हम सभी लोग आज के समय में गेम को खेलना पसंद करते हैं लेकिन अगर बात करें free Fire के बारे में तो ये एक Mobile और PC दोनों Device में खेला जा सकता है बहुत से लोग Free Fire को PC और Laptop में खेलना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होती तो में आपको बताऊंगा की Free Fire को PC और Laptop में कैसे Download करे, (How to download & install Free Fire on Laptop and PC) तो बस ये आर्टिकल पूरा पढ़ना।
दोस्तों हम सभी लोग जानते हैं की फ्री फायर गेम को खेलने में कितना मज़ा आता है क्यूंकि हमारे smartphone में बहुत आराम से ये गेम चल जाती है। लेकिन अगर आप अपने Laptop या PC में खेलते हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंप्यूटर में इस गेम को खेलकर आपको कितना मज़ा आएगा। लेकिन हम सभी लोगों के साथ एक ही दिकत है की Free Fire ko PC or Laptop me kaise Download kare तो बिलकुल भी घबराये नहीं क्यूंकि में आपको स्टेप वाइज बताऊंगा।
दोस्तों आपके मन में बहुत तरह का सवाल चलता होगा की क्या हमलोग अपने लैपटॉप पर फ्री फायर खेल सकता हूं? मैं स्पष्ट कर दूं कि हां, आप कंप्यूटर पर Free fire Game खेल सकते हो और इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके computer या PC में Window 7, 8 या 10 है। तो में आपको पूरी जानकारी दूंगा की Laptop or PC me free Fire kaise Khele बस आप ये आर्टिकल पूरा आखिरी तक पढ़ना आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ जायेगा।
Free Fire PC Me Kaise Khele
आज के समय में बहुत सारे गेम है जो खास कर PC के लिए बनाया गया है लेकिन अभी तक Free Fire PC के लिए नहीं बनाया गया है लेकिन आने वाले समय में gareena Free Fire PC के लिए जरूर लाएगी लेकिन आप फिर भी टेंशन मत लीजिये क्यूंकि आप Free Fire को अपने PC में बहुत आराम से खेल सकते हो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताये जायेगें। और आप इन स्टेप्स को follow करके Free Fire PC Game Online इंस्टाल कर सकते हैं। जब आपका Game install हो जायेगा इसके बाद आप कभी इस गेम को PC में खेल सकते हो।
सबसे पहले आपको इस गेम को स्टार्ट करना होगा और आप चाहे तो अकेला भी खेल सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है तो जब आप game start करते हो तो आपके Game में सारे Enemy Players real होते है। तो आपको इस गेम में अपने सामने वाले Enemy Players को मारकर मैच जितना होगा। इस गेम में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को इस गेम में बने रहने के लिए आपको Enemy के हमले से बचाना होता है। और आखिरी तक बचा रहना होता है तोहि आप इस Match को जित पाते हैं।
दोस्तों आप Install Free Fire In PC Bluestacks में जाकर आप इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। और जब आपका game install हो जायेगा इसके बाद आप इस गेम को अपने PC में आराम से खेल सकते हैं। तो में आपको बताने जा रहा हूँ की Free Fire ko PC me install kaise kare हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
PC और Laptop की Requirement क्या है
दोस्तों अब बात करते हैं की PC और Laptop में Free Fire खेलने के लिए क्या क्या Requirement चाहिए तो इसके लिए आपके सिस्टम पर फ्री फायर को अच्छे तरीके से चलाने के लिए आपके PC और Laptop में पर्याप्त Requirement होनी चाहिए जो की इस प्रकार से है:-
- इसमें कम से कम 2GB से 4GB RAM आपके PC और Laptop में होनी चाहिए
- Intel का Core i5 प्रोसेसर कम से कम होना चाहिए
- ग्राफिक्स कम से कम 2GB होना चाहिए
- Windows or Mac का लेटेस्ट Operating System होना चाहिए
अगर आपके कंप्यूटर में ये सारा Requirement फुल फील करता है तो आप बहुत आराम से फ्री फायर गेम अपने PC पर खेल सकते हैं लेकिन अगर कुछ Requirement कम पड़ जाती है तोभी आप खेलने का कोसिस करे आप खेल सकते हैं बस थोड़ा बहुत Lag or Hang कर सकता है।
Must Read: Free Fire Criminal Bundle Zip Config
Free Fire को PC और Laptop में कैसे Download करे
दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की gareena free fire अभी तक PC के लिए game design नहीं किया है लेकिन कई सारे ऐसे तरीके हैं जो की हमलोग अपने computer में Free Fire खेल सकते हैं इसके लिए हमलोग ब्लूस्टैक software का प्रयोग करेंगे और इसके हेल्प से हमलोग free Fire को खेलेंगे। आज के समय में जितने भी player PC पर खेलते हैं सारा कोई इसी method का उपयोग करके खेलते हैं तो बस आप निचे का step follow करें आप बहुत आसान तरीके से अपने Computer पे Free fire खेल पाओगे।
1 Download bluestack software on your laptop or PC
सबसे पहले आप अपने Computer का browser को open करें और Download bluestack लिख कर search पे click करें और फिर 1st वाला website को open करें
website: http://www.bluestacks.com
2 Click to “Download Bluestack” Option
तो जैसे ही आपके सामने bluestack का वेबसाइट open हो जाता है इसके बाद आपके सामने में bluestack software Download का option दिखेगा तो आपको “Download Bluestack” option पे click करना है। इसके बाद कुछ समय लगेगा इस software को download होने में तो इसके लिए थोड़ा आप इंतजार कर लें।
3 Open Bluestack Software
तो जैसे ही आपका bluestack software download हो जाता है इसके बाद आपको अपने download file में जाना है इसके बाद Bluestack software को open करना है।
4 Click to install button
दोस्तों जैसे ही Bluestack software को ओपन कर लेते हो इसके बाद आपके सामने Install का एक Button दिखेगा उसपे आपको click करके ब्लूस्टैक सॉफ्टवेयर को Install कर लेना है जिस तरह से निचे Image में दिखाया गया है।
तो जैसे ही Install button पे click करते हो इसके बाद कुछ Files download होना automatically शुरू कर देता है तो इसे पूरी तरह से download होने दे।
Must Read: Free Fire में CR7 (Chrono) Character फ्री में कैसे लें
5 Click to Playstore Option
तो जैसे ही Files download हो जाये इसके बाद आपके सामने एक Playstore का Option दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है।
6 Sign in Google Playstore
तो जैसे ही आप Playstore Option पे click करोगे आपके सामने playstore sign in का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है और आप अपना email id & password डाल कर Login कर लें।
7 Search “Free fire” On Playstore
तो जैसे ही आप अपना email id & password डाल कर Login कर लेते हो इसके बाद आपको search bar में “Free fire” लिखकर search करना है इसके बाद आपको Free Fire के Install Button पे click करना है। और Install कर लेना है।
8 Click to open Option
तो जैसे ही आपका Free Fire install हो जाता है इसके बाद आपको open के button पे click करना है।
9 Login Your Free Fire Id
तो जैसे ही आप अपना Free fire laptop में open करते हो इसके बाद आपको Free Fire account को login करना होता है जिस तरह से आप अपने phone में login करते हो ठीक उसी तरह से आपको यहाँ पर भी लॉगिन करना है।
10 Finally You are Done!
इसके बाद जैसे ही अपना Free fire Account login कर लेते हो इसके बाद आपको Start Button पे click करना है इसके बाद आपका game चालू हो जायेगा इसके बाद आप पूरी मस्ती के साथ खेले।
Must Read: Hip Hop Bundle Get Free In Free Fire
Conclusion
दोस्तों में बस आखिरी सब्दो में यही कहना चाहता हूँ की अगर आप PC or Laptop में Free fire game खेलते हो तो आपको practice करना होगा। क्यूंकि इसमें अलग अलग Keyword से सब कुछ काम करता है इसके लिए आप Youtube पर video देख सकते हैं वैसे जब आप खेलना शुरू करोगे तो आप खुद से सारा कुछ सिख जाओगे बस सिखने के लिए आपके अंदर जूनून भरना होगा और practice करना होगा इसके बाद आप बहुत आराम से बहुत अच्छे तरीके से खेल पाओगे।
मुझे उम्मीद है कि आप आसानी से समझ गए होंगे कि लैपटॉप या पीसी में फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें (Downloading & installing garena free fire game in Hindi) इस गेम को इंस्टॉल करने के साथ-साथ आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा इसमें मैंने हर एक चीज बहुत आसान तरीके से बताने का कोसिस किया हूँ।
मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पढ़ के बहुत अच्छा लगा होगा अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।