Mobile Me Internal Storage Kaise Badhaye [Neya Tarika]

How to increase internal storage on android phone in hindi अगर आप भी अपने android smartphone phone में internal storage बढ़ाना चाहते है तो में आपको बताऊंगा की mobile में internal storage कैसे बढ़ाये (How To Use SD Card As Internal Storage On Android in Hindi) तो बस आपको ये आर्टिकल आप एक बार पूरा जरूर पढ़े और step follow करे।

दोस्तों आपको कभी न कभी important data store करने के लिए SD Card की जरुरत पढ़ी होगी और sd card में data store करके उसे निकल करके रख भी सकते है लेकिन आपको मालुम होगा की जब हमारा phone की internal storage कम होती है तो हमलोग को बहुत दिकत का सामना करना पढता है और वैसे आज के समय में एसडी कार्ड (SD Card) 2GB, 4GB, 8GB, 64GB, आदि विभिन्न size में अवेलेबल हैं जिससे थोड़ा बहुत परेशानी कम होती है।

दोस्तों आज के समय में हर android smartphone आजकल users का डेटा स्टोर करने के लिए काफी अच्छी space देती है लेकिन कई लोग फिर भी SD Card की मांग अधिक करते है। कई बार एशा हो सकता है कि आपको Long Video को Store करने के लिए Internal Storage की जरुरत हो, या आपको कोई दूसरा दिकत हो और आप android smartphone की internal storage increase करना चाहते हो।

android phone ki internal storage kaise badhaye

दोस्तों सबसे पहले तो जब भी हमलोग कोई application install करते है तो उसकी file android phone की internal storage में store होती है यानी की हमलोग SD card में file को store नहीं कर सकते है। तो वो डिफ़ॉल्ट रूप से, Android phone की internal storage में file store होती है। इसी वजह से हमारा android phone की internal storage full रहती है.

दोस्तों आपको थोड़ा अलग तरह का सोच आया होगा आपके मन में की यार आखिर internal storage को sd card से कैसे बढ़ाये क्या ये पॉसिबल? है अगर हां तो कैसे खैर, Google ने Android 6,0 Marshmallow। के साथ ‘Adoptable Storage’ के नाम से एक Feature add किया है। ये features basically internal storage की problem को solve करता है।

मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज कैसे बढ़ाये (How to Increase Internal Storage on Android Phone in Hindi)

यह एक सुविधा है जो Users को SD Card को Internal Memory के रूप में उपयोग करने की अनुमति देती है। हां, दोस्तों आपने उसे सही पढ़ा है! आप अपने SD Card Inetnal Memory के रूप में कर सकते हैं। यानी की आपका apk file आपके SD Card में save होगा.

तो दोस्तों नीचे, हमने एक मेथड शेयर की है जो Android के a Adoptable Storage ’सुविधा का उपयोग करता है। तो guys निचे का step follow करे इसके बाद आप आसानी से android phone में internal storage increase कर सकते है.

 1  Open Settings And Tap Storage

सबसे पहले आप, अपने android smartphone में SD card को insert करे अगर आपके phone में SD card नहीं है तो इसके बाद आप आने mobile settings में जाए और Storage option पे click करे।

 2  Tap on SD Card

इसके बाद आपको SD card पे tap करना है इसके बाद right side corner में आपको vertical three dots दिखेगा तो आपको उसपे click करना है.

 3  Tap on the ‘Storage Settings’

तो जैसे ही three dot पे click कर देते हो इसके बाद आपको storage settings पे click करना है.

 4  Tap on ‘Use as internal storage’

तो जैसे Storage Settings पे click कर देते हो इसके बाद आपको ‘Use as internal storage’ को select कर लेना है और next पे button पे click करना है.

select use as internal storage

 5  Tap on ‘Erase & Format’

तो जैसे ही ‘Use as internal storage’ पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने next page open होगा इसके बाद आपको ‘Erase & Format’ button पे click करना है.

Tap on ‘Erase & Format’

 6  Select ‘Move now’ or ‘Move later’

इसके बाद जैसे Erase & Format पे click कर देते हो इसके बाद आपको next page open होगा तो अब आपको डेटा को New Storage में ले जाने के लिए कहा जाएगा। तो आपके पास दो option आएगा एक तो ‘Move Now’ और दूसरा ‘Move Later’ का तो आप किसी एक पे click करे और next button पे click कर दे.

Select ‘Move now’ or ‘Move later’

 7  Tap on ‘Done’

तो एक बार आपका done हो जाए इसके बाद आपको Done button पे click करना है ताकि आपका Transfer Data Process Finish हो जाये.

Tap on ‘Done’

You are Done!

अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की आपका android phone में internal storage बढ़ चूका है यानी की अब जब आप कोई भी application install करोगे तब आपका file sd card में store होगा तो आप ये सारे step follow करके आप बहुत आराम से अपना SD card में file transfer कर सकते हो।

Mobile Me Internal Storage Kaise Badhaye [Neya Tarika]

तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की कैसे android phone में internal storage बढ़ा सकते है वो भी नया तरीका बताया है और मैंने आपको बहुत आसान तरीके से बताने का कोसिस क्या हूँ जिससे आपको और आसान हो गया होगा अपने android phone में internal storage को बढ़ने यानी की अपने SD card को इंटरनल स्टोरेज के तोर पे कैसे use करे.

How To Use SD Card As Internal Storage On Android in hindi? तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अच्छे से जान पाए हो अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस article को अपने सभी social media पर share जरूर कर दे ताकि दूसरे को भी हेल्प मिल सके Thank You।

Previous articleFacebook Se Video Download Kaise Kare [Neya Tarika]
Next articleCall Of Duty Hack । Call Of Duty Game Hack Kaise Kare
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here