How To Create Gmail or Email Id In Jio Phone Hindi दोस्तों अगर आप jio phone प्रयोग कर रहे है तो आपको email id बनाना बहुत जरुरी है इसके बहुत से कारण है जो में आपको निचे बताऊंगा Jio Phone Me Email id Kaise Banaye पूरी आसानी से आज का हमारा पोस्ट यही है तो अगर आप जानना चाहते हो तो ये article को पूरा धेयान से पढ़ना जिओ फ़ोन में ईमेल ईद कैसे बनाये।
अगर आपके पास android smartphone में है तो आप खूब आराम से email id बना सकते हो लेकिन अगर आपके पास jio phone है तो आपको email id बनाने में थोड़ा problem face करना पद सकते है लेकिन ये article पढ़ने के बाद आपको कहीं भी दिकत नहीं होगा और आप आसानी तरीके से jio phone में Email id create कर सकते हो.
हाँ में मानता हूँ की jio phone छोटा फ़ोन है जिससे email create करने में परेशानी जरूर होती होगी p लेकिन guys ये थोड़ी न है की आप एक email id create नहीं कर सकते हो आप सब कुछ कर सकते हो अगर आपको email id create करना अत है तो वैसे आज जो में बताने वाला हूँ वो बिलकुल step by step होगा जिससे आपको कहीं भी दिकत नहीं होगा.

Guys Email id create करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक mobile number होना चाहिए और वो भी आपके पास होना चाहिए तभी आप email id create कर सकते हो और इसके साथ ही अब article start करते है.
जिओ फ़ोन में ईमेल कैसे बनाये (How To Create Email Id In Jio Phone Hindi)
दोस्तों जब आप internet को use करते हो तो सबसे पहले आपका email id को माँगा जाता है अगर आप google को ही use करते हो तो आपको email id से भी login करना होता है.
यानी की मान लो आप youtube jio phone में start करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपना email id से login करना इसके बाद ही youtube को प्रयोग कर सकते हो तो email id का बहुत इम्पोरटेंट है internet को प्रयोग करने के लिए तो चलो अब जान लेते है की कैसे jio phone में email id बना सकते है.
- Tik Tok Application Download Jio Phone or Kaise Chalaye 100% Work
- Jio Phone Me Camera Fingerprint Lock Kaise Lagaye [100% Work]
- Jio Phone Me Movie Download Kaise Kare 2020 (हिंदी में)
1. open your browser
तो सबसे पहले आपको jio फ़ोन में जो भी browser है उस browser को open करे इसके बाद आप गूगल को ओपन कर ले और इसके बाद आपको search baar में create gmail id लिख कर search करे तो आपके सामने बहुत सारा result show होगा.
2 Create Account
तो अब आपके सामने बहुत सारा option होगा तो आपको create account पे click करना है
Enter your Details:- तो जैसे ही उसपे click कर दोगे आपके सामने एक account form open हो जायगा तो आपको जो कुछ भी मांग रहा सारा कुछ fill करे.
First Name/Last Name:- guys इसमें आपको जो भी नाम है उसको यहाँ पर भरे और धेयान रहे first name में अपना शुरुवात नाम भरे और last name में अपना last name भरे इसके बाद next inbox में आ जाये.
Username/Gmail ID:- Guys अब आपको धेयान रखना है ये box में आप जिस नाम से अपना gmail id बनाना चाहते है वो नाम फील करे अगर वो नाम पहले से कोई रख लिया हो तो उसके साथ number भी add कर सकते है.
अगर वो नाम से कोई regiser नहीं क्या होगा तो आपको वहां पर आपको show कर देगा की ये username खली है आप इससे अपना gmail create कर सकते है इसके बाद next पे click कर दे.
Password:– अब आपको अपना password यहाँ पर fill करना है धेयान रहे आपको अपना password थोड़ा टफ रखना है ताकि क्कोई hack न कर सकते जैसे की सन्तोष१२३@A इसतरह से रख सकते है.
Confirm Password:- confirm password में आप वही password डाले जो आप password में डाले थे अगर थोड़ा भी match नहीं किया तो account नहीं बनेगा इसलिए दोनों password को match करवाए.
3. Click Next Button
अब जैसे इतना कुछ fill कर देते हो इसके बाद next button पर click करना है इसके बाद दूसरा page open हो जायगा तो अब आपको वो सारा कुछ fill करना जो आपको निचे दिखाया जा रहा है.
phone number:- guys ये एक optional option होता है अगर आप देना चाहे अपना नंबर तो डेक सकते है अगर नहीं देना चाहे तो नहीं दे सकते है पर बेहतर होगा की आप अपना नंबर जरूर दे.
Recovery Email Address:- तो दोस्तों ये भी एक optional box होता है अगर आप चाहे तो इसमें भी fill कर सकते है और अगर न देना चाहे तो मत दे लेकिन इससे आपको फ़ायदा होगा जब आप अपना password भूल जाते हो या अपना gmail change करना चाहते हो तो ustime आपको इससे फ़ायदा होगा.
Your Birthday:- guys अब आपको अपना date of birthday fill करना है जो भी आपका है वही अपना fill करे then next option पर जाए.
Male/Female:– guys अब आपका जो भी gender है उसको choose करे अगर आपका male है तो male choose करे और अगर female है तो आप female choose करे और next box में चले जाए
4. Click Next Button
अब आपको next button पर click करना है अगर आपका सारा form सही होगा तो आप next page पर पहुँच जाओगे और अगर नहीं होगा तो आप वही पेज पर रहोगे और फिर से आपको सही सही इनफार्मेशन भरना पड़ेगा.
Terms & Condition:– तो जैसे ही next पर click कर देते हो इसके बाद आपके सामने term & condition का page open होगा इसके बाद आपको scroll down करना अगर आप सारा term & condition पढ़ना कहते हो तो आप पढ़ सकते हो वर्ण आप I Agree पर click कर दे इसके बाद आपका काम हो गया.
Continue To Gmail:– तो फिर आपको एक option दिखेगा Continue To Gmail तो आपको उसपे click करना है then आपका gmail account बन के तैयार हो गया तो आप इसतरह से अपना gmail account create कर सकते है.
Jio Phone Me Email id Kaise Banaye [पूरा आसान तरीका]
तो मुझे उम्मीद है की ये article आपको पसंद आया होगा की कैसे आप अपना jio phone में gmail account create कर सकते है वो भी पूरा step by step guys जितना हमसे हो सका में उतना ही आसान तरीका बताने का कोसिस क्या हूँ की How To Create Gmail Id In Jio Phone Hindi और ये भी बताया की Jio Phone Me Email id Kaise Banaye पूरी आसानी से.
अगर आपको इस post रेलेटेड कोई भी doubt हो तो आप hame comment section में पूछ सकते हो